आज भौम प्रदोष व्रत के दिन वृद्धि योग, ध्रुव योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का शुभ संयोग से वृषभ,सिंह,तुला,वृश्चिक और मकर राशियों के बिजनस के अटके काम पूरे होंगे और किसी आईपीओ में निवेश करने का मौका मिलेगा। आइए जानते हैं आज मंगलवार का दिन 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है
आज 15 अक्टूबर दिन मंगलवार को आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है और इस तिथि को भौम प्रदोष व्रत किया जाएगा। हिंदू पंचांग के आधार पर प्रदोष व्रत महीने में दो बार आता है। जब यह प्रदोष मंगलवार को पड़ता है, तो उसे भौम प्रदोष कहते हैं। यह व्रत ऋण मुक्ति के लिए विशेष लाभदायक माना जाता है। कई बार जीवन की जरूरतों को पूरा करने के लिए कर्ज लेना आवश्यक हो जाता है लेकिन परिस्थितियां ऐसी बन जाती हैं कि कर्ज चुकाने में मुश्किलें आती हैं, इस तरह की परिस्थितियों से निकलने के लिए भौम प्रदोष व्रत काफी लाभदायक माना जाता है। साथ ही यह व्रत जीवन के हर क्षेत्र में मंगलकारी परिणाम देता है। आज भौम प्रदोष व्रत के दिन वृद्धि योग, ध्रुव योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे दिन का महत्व बढ़ गया है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, भौम प्रदोष व्रत के दिन बन रहे शुभ योग का फायदा वृषभ,सिंह,तुला,वृश्चिक और मकर राशियों को मिलने वाला है। इन राशियों के बिजनस के अटके काम पूरे होंगे और किसी आईपीओ में निवेश करने का मौका मिलेगा। राशियों के साथ कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों को करने से कुंडली में ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति अनुकूल रहेगी और राम भक्त हनुमानजी के साथ प्रदोष व्रत की वजह से भगवान शिव की भी विशेष कृपा रहेगी, जिससे राशियों के सभी संकट दूर होंगे और साहस में वृद्धि होगी, आज अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:49 से 12:35 मिनट तक और राहु काल दोपहर 03:04 से 04:31 मिनट तक रहेगा और चंद्रमा मीन राशि पर संचार कर रहा हैं जबकि मंगल मिथुन राशि में हैं ऐसे में मंगल और चंद्रमा के एक दूसरे से केंद्र भाव में रहेंगे, जिससे मिथुन राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। सिंह राशि वालों को प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने में फायदा हो सकता है। कन्या राशि वालों के मन मुताबिक काम हो जाएंगे, तुला राशि वालों के लिए सुखद दिन रहेगा। धनु राशि वालों का मनचाहा काम पूरा हो सकता है। कुंभ राशि वालों को नौकरी और बिजनेस में नए मौके मिल सकते हैं। इनकम बढ़ने के भी योग हैं। इनके अलावा बाकी राशियों पर सितारों का मिला-जुला असर रहेगा
डॉक्टर चंद्रशेखर शास्त्री जी महाराज के अनुसार आज मंगलवार को 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन…..
*मेष* – पॉजिटिव- प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने से संबंधित कोई योजना है, तो उस पर काम करने के लिए अच्छा समय है। दिनचर्या मन मुताबिक तरीके से व्यवस्थित रहेगी। जिससे आप सुकून और राहत महसूस करेंगे। मनोरंजन आदि में भी समय व्यतीत होगा।
नेगेटिव- सरल स्वभाव बनाकर रखें। वाद-विवाद में पड़ना आपकी मान-हानि करवाएगा। किसी भी योजना पर कार्य करने से पहले उस पर उचित विचार विमर्श जरूर कर ले। किसी के भी द्वारा गलत गतिविधि होने पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रतिवाद करें।
व्यवसाय- कारोबारी मामलों में कुछ रुकावटें आएंगी। साथ ही किसी अधीनस्थ कर्मचारी की वजह से कोई नुकसान भी होने की आशंका है। बेहतर होगा सभी महत्वपूर्ण काम अपनी देखरेख में ही करवाएं। ऑफिस में अधिकारियों के साथ विवाद में पड़ने से मान-हानि हो सकती है।
लव- परिवार में किसी सदस्य की उपलब्धि को लेकर उत्साह भरा माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता बनी रहेगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आपका रुख पहले से ज्यादा सकारात्मक, उदारवादी और गर्मजोशी से भरा होगा।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 2
*वृषभ राशि वालों के लिए भौम प्रदोष व्रत के दिन का उपाय…………..*
*भौम प्रदोष तिथि का व्रत करने और प्रदोष काल में शिवलिंग का नारियल के जल से जलाभिषेक करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है और मंगल ग्रह के अशुभ प्रभाव में कमी आती है*
पॉजिटिव- सामाजिक अथवा सोसाइटी संबंधी गतिविधियों में अपनी उपस्थिति जरूर रखें, इससे आपको अपनी योग्यता और प्रतिभा को जाहिर का मौका मिलेगा। नई जानकारियां मिलने से भविष्य संबंधी फैसले आसानी से लेंगे। बच्चों की उचित गतिविधियां आपको खुशी देंगी।
नेगेटिव- शॉपिंग करते समय ध्यान रखें कि आपके साथ कोई धोखा भी हो सकता है। प्रोपर्टी से संबंधित किसी कार्य में अड़चनें अभी बनी रहेगी। भागमभाग अधिक रहेगी, लेकिन परिणाम कम ही हासिल होंगे। नजदीकी लोगों के साथ व्यवहार मधुर बनाकर रखें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र की अंदरूनी व्यवस्था में बदलाव की जरूरत है। अनिर्णय की स्थिति में अनुभवी की सलाह आपका मार्गदर्शन करेगी। दूरदराज के क्षेत्र से चल रहे व्यवसाय में फायदा होगा। ऑफिस का वातावरण शांतिपूर्ण रहेगा।
लव- घर में सुकून भरा माहौल रहेगा तथा जीवन साथी तथा पारिवारिक सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहेगा। युवा वर्ग की दोस्ती प्रेम संबंधों में तब्दील हो सकती है।
स्वास्थ्य- दिमागी काम करने की वजह से सिर में भारीपन और थकान महसूस हो सकती है। कुछ समय एकांत में जरूर व्यतीत करें और उचित आराम भी ले।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 5
*मिथुन* – पॉजिटिव- लाभकारी समय है। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। अपनी जीवनशैली को और उन्नत करने का भी प्रयास करेंगे। महिलाए घरेलू काम सहजता और सरलता से पूरे करने में सक्षम रहेंगी। अपने निजी कामों पर भी ध्यान केंद्रित रहेगा।
नेगेटिव- दिन की शुरुआत में कुछ परेशानी और व्यवधान भी महसूस हो सकते हैं। लेकिन जल्दी ही समस्या का हल भी निकल आएगा इसलिए चिंता ना करें। किसी भी प्रकार की वाद-विवाद की स्थिति में ना पड़े। संबंधों के बीच अहंकार का टकराव दुष्प्रभाव देगा।
व्यवसाय- इस समय व्यवसाय में सफलता पाने के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी होगी। अपनी कार्यप्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने के लिए किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। नौकरी में साथ काम करने वालों की बातों में न आएं। अपनी कार्यक्षमता पर ही विश्वास रखें।
लव- घर में सुख-शांति और अनुशासन से पूर्ण माहौल रहेगा। बच्चे भी अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित और अनुशासित बनाकर रखेंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या बढ़ सकती हैं। लापरवाही ना बरतें तथा अपना पूरा ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 4
*कर्क* – पॉजिटिव- घर के रखरखाव अथवा परिवर्तन संबंधी योजना चल रही है, तो उसे फलीभूत करने का उचित समय आ गया है। घर में नजदीकी रिश्तेदारों का आगमन होगा तथा काफी समय बाद मेल-मिलाप होने से खुशनुमा वातावरण बना रहेगा।
नेगेटिव- दिल की अपेक्षा दिमाग से काम करें। कोई आपकी भावनाओं का नाजायज फायदा उठा सकता है। इस समय किसी भी यात्रा को स्थगित रखें, क्योंकि इसकी वजह से आपके कई महत्वपूर्ण कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं।
व्यवसाय- बिजनेस में सभी काम अपनी देखरेख में ही करवाएं, क्योंकि कर्मचारियों की लापरवाही से नुकसान होने की स्थिति बन रही है। ऑफिस की मीटिंग में किसी महत्वपूर्ण विषय पर सकारात्मक चर्चा रहेगी। जिसमें आपका भी योगदान रहेगा।
लव- घर-परिवार में सुकून भरा माहौल रहेगा। युवा वर्ग की दोस्ती प्रेम संबंधों में बदल सकती हैं।
स्वास्थ्य- महिलाएं अपने स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंतित रहेंगी। इंफेक्शन अथवा जोड़ों के दर्द की समस्या परेशान करेंगे।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 7
*सिंह राशि वालों के लिए भौम प्रदोष व्रत के दिन का उपाय…………….*
*भौम प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव के साथ हनुमानजी की भी पूजा अर्चना करें। साथ ही प्रदोष काल में हनुमान चालीसा और ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें*
पॉजिटिव- पिछले कुछ दिनों के मुकाबले आज राहत भरा समय रहेगा। तथा चल रही समस्याओं का भी समाधान निकलेगा। कोई भी कार्य करने से पहले उसकी योजना व प्रारूप बनाने से आप किसी प्रकार की गलती होने से बचेंगे।
नेगेटिव- आपके ऊपर अत्यधिक जिम्मेदारियां रहेंगी। अपने काम के बोझ को अन्य सदस्यों के साथ भी बांटने का प्रयास करें, अन्यथा आपके व्यक्तिगत काम रुक सकते हैं। किसी भी विपरीत परिस्थिति में घबराने की बजाय समाधान ढूंढने की कोशिश करें।
व्यवसाय- इस समय कार्यक्षेत्र में आपकी उपस्थिति रहना जरूरी है, क्योंकि किसी कर्मचारी की लापरवाही की वजह से दिक्कत आ सकती है। प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने में फायदा हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों को अपना कोई टारगेट हासिल करने के लिए और अधिक मेहनत की जरूरत है।
लव- परिवार जनों के बीच उचित सामंजस्य और प्रेम की भावना रहेगी। घर में सकारात्मक ऊर्जा व्याप्त रहेगी। प्रेम संबंधों में अहम का टकराव बढ़ सकता है।
स्वास्थ्य- बदलते मौसम की वजह से गले में इंफेक्शन और छाती से संबंधित दिक्कत रह सकती है। लापरवाही ना करें तथा अपना उचित ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3
*कन्या* – पॉजिटिव- मन मुताबिक काम बन जाने से आप अपने आपको पुनः ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे। किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति का भी मार्गदर्शन बना रहेगा। युवाओं को अपने करियर से संबंधित कोई खुशखबरी मिल सकती है।
नेगेटिव- ध्यान रखें, कि किसी की गलत सलाह आपको भ्रमित कर सकती है और आपका ध्यान अपने लक्ष्य से भटक भी सकता है। बच्चों की गतिविधियों व शिक्षा संबंधी तैयारियों के विषय में भी जानकारी लेते रहे। साथ ही सामाजिक गतिविधियों के प्रति भी जागरूक रहें।
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में प्रत्येक गतिविधि में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रखें तथा आज के किसी भी काम को कल पर ना टालें। अत्यधिक व्यस्तता तो बनी रहेगी, लेकिन मनोनकुल परिणाम भी मिलेंगे। पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में आपसी सामंजस्य में कुछ कमी रह सकती है।
लव- दांपत्य जीवन सुमधुर रहेगा। पति-पत्नी आपसी सहयोग से घर की समस्याओं को सुलझाने में सक्षम रहेंगे।
स्वास्थ्य- मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए सकारात्मक गतिविधियों में अपना समय व्यतीत करें तथा व्यवस्थित दिनचर्या रखें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 2
*तुला राशि वालों के लिए भौम प्रदोष व्रत के दिन का उपाय……………*
*भौम प्रदोष व्रत के दिन विधिवत रूप से भगवान शिव की पूजा अर्चना करें। साथ ही इस दिन मंगल देव के 21 या 108 नामों का पाठ करने से जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है*
पॉजिटिव- दिन बहुत सुखद रहेगा। इस समय कोई निर्णय लेने जा रहे हैं, तो देर ना करें आपको फायदा ही होने वाला है। अनुभवी लोगों से मुलाकात के अवसर मिलेंगे। कई प्रकार की सकारात्मक गतिविधियों में व्यस्तता भी रहेगी।
नेगेटिव- नजदीकी संबंधों के साथ चल रहे गिले-शिकवे दूर करने का अनुकूल समय है। दूसरों के मामले में बिन मांगे सलाह ना दें, कोई मुसीबत अचानक ही खड़ी हो सकती है। दोस्तों के साथ मौज मस्ती करते समय अपनी जेब का भी ध्यान रखें, अत्यधिक खर्चा हो सकता है।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी चल रही प्लानिंग गति में आएंगी और जल्दी ही इसके बेहतर परिणाम भी मिलेंगे। मार्केटिंग संबंधी कार्यों में कुछ व्यवधान आ सकते हैं। ऑफिस में अपने प्रोजेक्ट को लेकर बहुत अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
लव- पति-पत्नी के बीच आपसी सामंजस्य की कमी की वजह से घर का वातावरण डिस्टर्ब हो सकता है। प्रेम संबंधों में भी कुछ गलतफहमियां रहेंगी।
स्वास्थ्य- थकान और तनाव से राहत पाने के लिए कुछ समय अपने आराम और मनोरंजन के लिए भी जरूर व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 9
*वृश्चिक राशि वालों के लिए भौम प्रदोष व्रत के दिन का उपाय………………*
*भौम प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव के साथ हनुमानजी और मंगल देव का पूजन भी करना चाहिए। इस व्रत के शुभ प्रभाव से सभी दुखों का अंत होता है और हर बुरी स्थिति से निकलने में कामयाब होते हैं*
पॉजिटिव- आज किसी यात्रा पर जाने का प्रोग्राम है, तो उसे स्थगित करना आपके हित में रहेगा। घर के वरिष्ठ सदस्यों का आशीर्वाद और स्नेह परिवार पर बना रहेगा। अध्यात्म से जुड़ी किसी विशेष बात को गहराई से जानने में रुचि रहेगी। कुछ नई जानकारियां भी हासिल होंगी।
नेगेटिव- ध्यान रखें कि आपकी लापरवाही और आलस की वजह से आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य छूट सकता है। साथ ही घरेलू खर्च का संतुलित बजट भी बनाकर रखें। किसी प्रकार के वाद-विवाद में भी ना पड़ें। युवा मौज मस्ती में पड़कर हाथ में आई कोई उपलब्धि गंवा सकते हैं।
व्यवसाय- इस समय व्यावसायिक गतिविधियों से संबंधित अभी कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय ना ले। कुछ उतार-चढ़ाव रहेंगे। इस समय धैर्य और संयम ही रखने की जरूरत है। नकारात्मक लोगों से दूरी रखें। अपने नौकरी और बिजनेस में किसी बाहरी इंसान का दखल न होने दें।
लव- पति-पत्नी के प्रयासों और सामंजस्य से घर में सुखद माहौल बना रहेगा। प्रेम प्रसंग बदनामी व अपयश का कारण बन सकते हैं। इसलिए सावधान रहें।
स्वास्थ्य- गैस और कब्ज जैसी समस्या से राहत पाने के लिए अपना आहार-विहार ठीक रखें। आयुर्वेदिक चीजों का सेवन करना आपके लिए उचित रहेगा।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 8
*धनु* – पॉजिटिव- किसी खास व्यक्ति से मुलाकात आपके दिन को और अधिक खुशनुमा बनाएगी। कुछ नए विचारों के साथ आपका खास काम भी शुरू हो सकता है, जो कि फायदेमंद भी रहेगा। कोई मनोनुकूल काम बनने से मानसिक सुख-शांति बनी रहेगी।
नेगेटिव- आज दोपहर बाद परिस्थितियों कुछ विपरीत भी होंगी। किसी भी तरह के वाद-विवाद से दूर रहें। किसी मित्र की मदद करने से पहले अपने बजट का भी ध्यान रखें। विद्यार्थियों को किसी प्रोजेक्ट में विफलता मिलने से उनका आत्मबल कमजोर हो सकता है।
व्यवसाय- व्यवसाय में परिस्थितियों सामान्य ही रहेंगी। आय के साधन बढ़ेंगे परंतु साथ ही खर्चों की भी स्थिति रहेगी। आपके द्वारा लिए गए त्वरित निर्णय सकारात्मक रहेंगे। ऑफिस में किसी सहयोगी के साथ किसी विषय पर मतभेद होने की स्थिति बन रही है।
लव- वैवाहिक संबंध सुखद रहेंगे तथा जीवनसाथी के साथ बेहतर तालमेल रहेगा। युवा वर्ग अपनी दोस्ती में मर्यादा का ध्यान अवश्य रखें।
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर या डायबिटीज संबंधी समस्या बढ़ने पर लापरवाही बिल्कुल ना करें। स्वास्थ्य संबंधी नियमों का उचित पालन करें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 3
*मकर राशि वालों के लिए भौम प्रदोष व्रत के दिन का उपाय……………..*
*भौम प्रदोष का व्रत करें और प्रदोष काल में भगवान शिव और हनुमानजी का पूजन करें। भगवान शिव को दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं और हनुमानजी को बंदूी के लड्डू का भोग लगाएं*
पॉजिटिव- दिन की शुरुआत में उलझन रह सकती है, लेकिन परिवार जनों की मदद आपके लिए सहायक रहेगी। किसी नवीन योजना को कार्य रूप देने से बेहतर परिणाम मिलने वाले हैं। चुनौतियों को स्वीकारे और क्रिएटिव रहे। अध्ययनरत विद्यार्थियो की मेहनत रंग लाएगी।
नेगेटिव- तनाव और थकान की वजह से आज की कार्य क्षमता प्रभावित होगी। इसलिए धैर्य और सहजता बनाए रखें।भाइयों के साथ संबंधों मे किसी बात को लेकर वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है। रिश्तों को संभालने में आपका योगदान जरूरी है।
व्यवसाय- कारोबार में प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों पर नजर रखें। कोई बड़ा ऑर्डर आपके हाथ में आ सकता है, लेकिन अभी ज्यादा लाभ की उम्मीद ना करें। मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों पर भी ज्यादा ध्यान दें। सरकारी नौकरी में काम कम होने से राहत मिलेगी।
लव- दांपत्य संबंधों में आपसी सामंजस्य से वातावरण मधुर बना रहेगा। विवाह योग्य लोगों की बात बन सकती हैं।
स्वास्थ्य- वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं तथा किसी भी तरह का जोखिम ना लें। कोई चोट अथवा दुर्घटना जैसे योग बन रहे हैं।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 1
*कुंभ* – पॉजिटिव- कोई सरकारी मामला अटका हुआ है, तो आज हल हो सकता है। परिवार के साथ धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में समय व्यतीत होगा। आपका सकारात्मक व्यवहार पारिवारिक समस्याओं को बेहतरीन तरीके से हल करने में सहायक रहेगा।
नेगेटिव- आपके कुछ नजदीकी लोग ही आपके लिए रुकावट एवं अवरोध उत्पन्न कर सकते हैं। बेहतर होगा कि अपनी कार्य क्षमता पर ही विश्वास रखें। कामकाज और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच तालमेल बिठाना कुछ चुनौती रहेगी। आप अपने व्यवहार और आचरण से परिस्थितियां अनुकूल बना ही लेंगे।
व्यवसाय- नौकरी और बिजनेस में नए मौके मिल सकते हैं। इनकम बढ़ने के भी योग हैं। अपनी योजनाओं को किसी के साथ शेयर ना करें। आपका कोई आर्डर निरस्त भी हो सकता है। नौकरी में कोई ऑफिशियल यात्रा पर जाने का आर्डर मिलेगा।
लव- अन्य गतिविधियों के साथ-साथ परिवार को प्राथमिकता देना आपका प्रयास रहेगा। जिससे घर में उत्तम सुख-शांति बनी रहेगी।
स्वास्थ्य- अत्यधिक कार्यभार के वजह से थकान हावी रहेगी। एक्टिव बने रहने के लिए व्यायाम, योगा आदि को अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3
*मीन* – पॉजिटिव- दिनचर्या में समय अनुसार कुछ बदलाव आएगा। परिवार जनों के साथ घर की किसी समस्या को हल करने में विचार विमर्श होंगे, उचित समाधान भी निकलेगा। युवाओं को अपनी प्रतियोगिता संबंधी परीक्षा में मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम हासिल होंगे।
नेगेटिव- गुस्से में आकर बेकाबू होना आपको मुसीबत में भी डाल सकता है। अनावश्यक खर्चे बने रहेंगे। नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें, अन्यथा आप अपने लक्ष्य से भी भटक जाएंगे। कुछ समय आध्यात्मिक स्थल पर जरूर व्यतीत करें।
व्यवसाय- व्यवसाय में कुछ नई संभावनाएं सामने आएंगी, लेकिन उम्मीद के अनुरूप परिणाम कम हो सकते हैं। अपनी मेहनत व कार्य क्षमता में किसी प्रकार की कमी ना आने दे। व्यवसाय बढ़ाने के लिए सफल व्यक्तियों का मार्गदर्शन अवश्य ले। ऑफिस में कोई खास प्रोजेक्ट मिलेगा।
लव- वैवाहिक संबंध मधुर रहेंगे। घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। तथा प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- सामर्थ्य से अधिक कार्य करना आपको बुरी तरह से थका देगा। सबके साथ अपना भी ध्यान रखना आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 5