नगर पालिका छतरपुर का एक और फर्जी बाड़ा उजागर। छत्रसाल एडवरटाइजर्स फर्म को उपकृत करने के लिए नहीं किया गया विज्ञापन का प्रकाशन जिससे अन्य फर्म टेंडर नहीं डाल सके। बैठक में प्रस्ताव पारित कर छत्रसाल एडवरटाइजर्स फॉर्म को यूनि पोल लगाने की दी गई स्वीकृति। छतरपुर नगर पालिका भ्रष्टाचार को लेकर चर्चाओं में रहती है चर्चाएं हो भी क्यों ना जब अपने चहतों को उपकृत करने के लिए नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कई कार्यो के लिए विज्ञापन का प्रकाशन नहीं किया जाता। ऐसा ही एक मामला सामने आया है पत्रकार केशव शर्मा द्वारा 4 अक्टूबर 2024 को तीन बिंदुओं की जानकारी चाही गई लोक सूचना अधिकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा जो जानकारी दी गई वह चौंकाने वाली है जानकारी में बताया गया कि अध्यक्ष परिषद बैठक दिनांक 9 2 2013 मैं पारित संकल्प पत्र क्रमांक 53 इसके बाद दिनांक 12मई 2016 को अध्यक्ष महोदय द्वारा तत्संबंध में जो स्वीकृत दी गई उसके अनुसार छत्रसाल एडवरटाइजर फर्म को शहर में आठ जगहों पर यूनि पोल लगाने की अनुमति दी गई जिसमें विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया गया और ना अन्य फर्म के टेंडर प्राप्त हुए और चहेती फ़र्म उपकृत कर दिया गया। अब पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होना चाहिए ताकि दोषी अधिकारी सामने आ साके
जनपथ दर्शन न्यूज़ चैनल के लिए हरिओम अग्रवाल की रिपोट