बाहर से आए ट्रैकों से वसूली के लिए अब नगर पालिका के कर्मचारी गुंडागर्दी पर उतारू पैसा दो वरना गाड़ी थाने में खड़ी करो। छतरपुर नगर पालिका में कार्यरत कई कर्मचारियों की कार्यशैली के कारण नगर पालिका चर्चाओं में है अधिकतर मामले भ्रष्टाचार से जुड़े हैं इस वर्ष मेला जलविहार मैं मैं झूले के ठेके देने को लेकर भी भ्रष्टाचार की काफी चर्चा हो रही है । रविवार को नगर पालिका के कर्मचारी की टैक्स वसूली गुंडागर्दी पर उतारू हो गई जानकारी के अनुसार दिल्ली से छतरपुर ट्रक लेकर आए ड्राइवर रमेश कुमार जब सटई रोड से मूंगफली का छिलका लाद कर जा रहे थे तभी रास्ते में नगर पालिका के कुछ कर्मचारियों ने ट्रक को रोका और ₹200 की मांग करने लगे जब ट्रक ड्राइवर ने ₹200 देने में आनाकानी की तो इन कर्मचारियों ने ट्रक ड्राइवर को धमकाया और गाली गलौज पर उतारू हो गए मारपीट की नौबत भी आ गई ट्रक ड्राइवर के अनुसार कर्मचारियों ने कहा कि यदि पैसा नहीं देते हो तो ट्रक थाने में खड़ा कर दो मजबूरी में ट्रक ड्राइवर को ₹200 देने पड़े ट्रक ड्राइवर रमेश का कहना है कि प्रशासन को इस वसूली और नगर पालिका कर्मचारियों की गुंडागर्दी पररोक लगाना चाहिए ताकि बाहर से आए वाहन इस गुंडागर्दी का शिकार ना हो