*वरिष्ठजनों और होनहार युवाओं का सम्मान*
*अग्रवाल समाज का दशहरा मिलन एवं सम्मान समारोह संपन्न*
छतरपुर। नगर अग्रवाल समाज द्वारा सोमवार को सरानी दरवाजा बाहर स्थित सिद्धपीठ श्री महालक्ष्मी मंदिर में आयोजित दशहरा मिलन, सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण में वरिष्ठजनों और होनहार युवाओं का सम्मान किया गया।
जिला अग्रवाल समाज के मीडिया प्रभारी रामकिशोर अग्रवाल ने बताया कि अशोक अग्रवाल सर्राफ के मुख्य आतिथ्य में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन के साथ दशहरा मिलन, सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण का शुभारम्भ हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष प्रभात अग्रवाल, अग्रसेन सेवाश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष जयनारायण अग्रवाल, अग्रवाल महासभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष इंजी दिलीप अग्रवाल, परमानंद सर्राफ, सुनीता अग्रवाल और भागवती अग्रवाल ने मंच को गरिमा प्रदान की।
प्रारंभ में सभी ने एक दूसरे को तिलक लगाकर दशहरे की शुभकामनाएं और दीपावली की अग्रिम बधाई दी। जिलाध्यक्ष प्रभात अग्रवाल ने कहा कि महिला मंडल सक्रिय न रहे तो अग्रसेन जयंती की शोभायात्रा ही न निकल पाए। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा में समाज की एकजुटता प्रदर्शित करने और संख्या बढ़ाने के लिए समाजजनों को अपनी दुकानें बंद रखकर सहभागिता करनी होगी। उन्होंने कार्यक्रम आयोजन में नगर और महिला इकाई की पूरी टीम द्वारा की गई मेहनत की सराहना की। नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि समाज के लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी आए तो पूरा समाज मिलकर साथ दे तभी महाराजा अग्रसेन का एक ईंट और एक रुपैया वाला कथन सार्थक होगा।
पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर दाऊ ने बताया कि इस वर्ष दीपावली 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को होने से माता महालक्ष्मी को अन्नकूट प्रसाद 2 नवंबर को लगेगा। उन्होंने बताया कि समाज से मृत्यु भोज बंद करने का आग्रह इसी मंच से किया गया था। इस निर्णय का पालन बहुत लोगों ने किया। लेकिन पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, संतोष बसारी वाले तथा हरि अग्रवाल ने तेरहवीं न कर उसमें खर्च होने वाली राशि कल्याणकारी योजनाओं के लिए दान की है। इस परंपरा को और आगे बढ़ाया जाए। समाजसेवी हरि प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल में बस स्टैंड पर शुरू हुई जन सहयोग रसोई ने भोजन वितरण व्यवस्था के बाद इसी महीने 10 साधनहीन कन्याओं के विवाह कराए। जबकि अग्रवाल समाज के दो सामूहिक विवाह सम्मेलन हुए लेकिन इक्का दुक्का विवाह ही हुए। उन्होंने सवाल उठाया कि अग्रवाल समाज भी इसी तरह साधनहीन कन्याओं के विवाह क्यों नहीं करा सकता। अशोक सर्राफ, जयनारायण अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे। समारोह का संचालन हर्षित टीटू ने किया।
*इनको किया सम्मानित-*
समाज के वरिष्ठजनों नीलकंठ अग्रवाल, भुमानीदीन पुछी वाले, पन्नालाल अग्रवाल, रमाकांत अग्रवाल और गनेशी देवी अग्रवाल को शॉल, श्रीफल और सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर सहभागिता करने पर विशिष्टजन सम्मान से नगर अग्रवाल समाज के उपाध्यक्ष सौरभ सन्नी को अलंकृत किया गया। स्टेट यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट रजिस्ट्रार के रूप में चयनित अमन अग्रवाल और चार्टर्ड एकाउंटेंट बन कर समाज को गौरवांवित करने पर साक्षी अग्रवाल को अग्र गौरव सम्मान से नवाजा गया। एमबीबीएस में चयनित होने पर रिया अग्रवाल को राजकुमारी अग्रवाल की स्मृति में सेवानिवृत प्राध्यापक एससी अग्रवाल द्वारा 5100 की राशि और सम्मान पत्र प्रदान किया गया।
*इलाज के लिए सहायता-*
निवाड़ी जिले के राजकुमार अग्रवाल की किडनी में इंफेक्शन होने पर डायलिसिस के लिए मेडिकल सहायता के तौर पर उन्हें कुल 25 हजार 500 की सहायता प्रदान की गई। राजकुमार को राजेंद्र अग्रवाल सर्राफ की स्मृति में महेंद्र अग्रवाल द्वारा 5100 रुपए तथा विरमावती अग्रवाल की स्मृति में हरिप्रकाश अग्रवाल द्वारा 5100 रूपए, मंजू अग्रवाल की स्मृति में राकेश अग्रवाल द्वारा 5100 रुपए की सहायता राशि सौंपे जाने पर रहस बिहारी अग्रवाल ने 5100 और एक अन्य समाजजन ने अपना नाम उजागर किए बिना 5100 रुपए की सहायता राशि दी।
*प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान-*
वर्ष 2023-24 के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए उनका सम्मान किया गया।इनमें कक्षा 12 में सीबीएसई बोर्ड से सर्वाधिक अंक 89.83 प्रतिशत लाने न पर मोनल अग्रवाल और 12 वीं एमपी बोर्ड से यशिका अग्रवाल को 82.6 प्रतिशत अंक अर्जित करने पर प्रो आरएल अग्रवाल स्मृति सम्मान के रूप में 1250-1250 की नगद राशि और सम्मान पत्र भेंट किया गया। कक्षा 10 में सीबीएसई में 93.4 प्रतिशत अंक लाने पर सत्यम अग्रवाल और 10 वीं में एमपी बोर्ड से दीपाली अग्रवाल को 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर कमल अग्रवाल स्मृति सम्मान स्वरुप 1250-1250 रुपए और सम्मान पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। 12 वीं में आईसीएससी बोर्ड से रितिका अग्रवाल को 79 प्रतिशत तथा आईसीएससी बोर्ड से ही दसवीं में अक्षत अग्रवाल को 70.67 फीसदी अंक प्राप्त करने पर इन्द्रा देवी पत्नी रमेश चंद्र अग्रवाल (कपड़ा वाले) स्मृति सम्मान के रूप में 1250-1250 रुपए भेंट किए गए।
*विजेता पुरस्कृत-*
समारोह में अग्रसेन जयंती महोत्सव पर संपन्न हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया तथा अग्रसेन जयंती शोभायात्रा में देवस्वरुप में सुशोभित माँ महालक्ष्मी, महाराजा अग्रसेन एवं माता माधवी का जीवंत दर्शन कराने वाले सेवाधारी बच्चों का सम्मान भी किया गया।
*इनकी रही उपस्थिति-*
समारोह में जिला अग्रवाल समाज के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, अग्रसेन महिला विकास समिति की अध्यक्ष सोनम अग्रवाल, नवयुवक मंडल अध्यक्ष शिवम शानू, अग्रवाल महासभा के संभाग अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, महासभा के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, महासभा की महिला इकाई की जिलाध्यक्ष ज्ञानू अग्रवाल के अलावा देवेंद्र अग्रवाल, शरद अग्रवाल, रवि शिवानी, गिरजा शंकर अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अनिल बंटी, गोलू, रोहित, संकेत, शिवम, मंजू, ज्योति, सुनीता, नीता, रश्मि, सीता, उमा, संतोष खैरी वाले, मुकेश मम्मा, शंकर अग्रवाल गुलगंज, सुनील बिजावर वाले, हरिओम अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।