मेडिकल कॉलेज में डीन, जिला अस्पताल में रिक्त पदों पर करें पदस्थापना
-विधायक ललिता यादव ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलकर विकास कार्यों के लिए सौंपे मांग पत्र
भोपाल। छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने आज राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर छतरपुर शहर के विभिन्न विकास कार्यों को गति देने के संबंध में अलग-अलग मांग पत्र सौंपे। इनमें निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में डीन की तैनाती, जिला अस्पताल में रिक्त पदों पर पदस्थापना करने, बच्चों के इलाज के लिये जिला अस्पताल में 100 बिस्तर की स्वीकृति देने, महोबा रोड पर नवीन बस स्टैंड के निर्माण के लिए राशि देने, बस स्टैंड में लंबित सराय (रेन बसेरा) का निर्माण का कार्य शुरू कराने, छतरपुर में नवीन स्टेडियम का निर्माण कराने और छतरपुर में सिटी वाकिंग पार्क बनाया जाना शामिल है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने छतरपुर के विकास के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिया है।
मेडिकल कॉलेज अगले सत्र से ही शुरू कराएं
विधायक श्रीमती ललिता यादव ने मांग पत्र में कहा कि छतरपुर में छत्रसाल मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य में तीव्र गति से कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दें एवं इसके साथ ही अगले सत्र से ही मेडिकल के छात्र-छात्राओं को इसका लाभ दिलाने के लिए डीन की पोस्टिंग कर प्रशासनिक कार्य शुरू कराने के लिए कर्मचारियों की पदस्थापना की जाये। इससे मेडिकल के बच्चों को लाभ मिल सकेगा और क्षेत्रवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सकेगी।
जिला अस्पताल में खाली पदों पर पदस्थापना की जाए
उन्होंने बताया कि छतरपुर जिला अस्पताल जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों की जनता के लिये स्वास्थ्य का एक बड़ा केन्द्र बिन्दु है। यहां प्रतिदिन 5 से 6 हजार मरीज इलाज हेतु आते है। वर्तमान में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खाली पड़े पदों के कारण मरीजों को बेहद परेशानी हो रही है। विधायक ने बताया कि जिले में स्पेशलिस्ट के 80 पद स्वीकृत है जिसमें 55 खाली है जिसमे ग्रामीण क्षेत्र में 39 एवं जिला अस्पताल में 16 पद खाली है। ग्रामीण क्षेत्र के लिये मेडीकल आफीसर के 74 पद स्वीकृत है जिसमें 35 खाली पड़े है। इस तरह जिला अस्पताल में 30 पद सेंक्शन है उसमें 16 पद खाली पड़े है। स्टाफ नर्स के 280 पद सेंक्शन है इसमें 30 पद खाली है। एएनएम के 315 पद सेंक्शन होने के बावजूद 128 पद खाली है। एमपीडब्ल्यू के 205 पद सेंक्शन है जिसमें 96 पद खाली है। लैब टेक्नीशियन के पद ग्रामीण क्षेत्र में 29 है जिसमें 13 पद खाली है, शहरी क्षेत्र में 12 होना चाहिए जिसमें 4 खाली है। क्षेत्र सहायक के 16 पद होना चाहिए जिसमें 4 पद खाली है। एक्सरे मैन के 17 पदों में से 7 खाली है। ड्रेसर के पद 46 है जबकि 21 खाली पड़े है। सुपरवाइजर 37 होना चाहिए जिसमें 12 पद खाली है। विधायक श्रीमती ललिता यादव ने खाली पदों पर पदस्थापना करने की मांग की है ताकि मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकें।
जिला अस्पताल में बच्चों के इलाज के लिये 100 बिस्तर की स्वीकृति दें
विधायक श्रीमती ललिता यादव ने बताया कि जिला अस्पताल में डिलेवरी के लिये महिलाओं के 200 बिस्तर एवं पुरुषों व अन्य ट्रोमा सेन्टर सहित 300 बिस्तर की व्यवस्था है। बच्चों के लिये अलग से कोई व्यवस्था नहीं है इसलिए 100 बिस्तर की स्वीकृति प्रदान होने से बच्चों के भर्ती व इलाज में होने वाली परेशानी को रोका जा सकता है। वर्तमान में छतरपुर जिला अस्पताल में पन्ना के साथ ही उत्तर प्रदेश के महोवा एवं हमीरपुर जिले से भी प्रतिदिन सैकडों मरीज आते है।
नवीन बस स्टैंड के लिए दें राशि
उन्होंने कहा कि छतरपुर में नगर पालिका द्वारा नवीन बस स्टैंड का निर्माण महोबा रोड पर किया जाना प्रस्तावित है और इसकी डीपीआर भी नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल के पास भेजी जा चुकी है। विधायक ने मुख्यमंत्री से नवीन बस स्टैंड निर्माण के लिए प्रस्तावित 8 करोड़ की राशि प्रदान कर निर्माण प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश देने की मांग की।
सराय का निर्माण कार्य शुरू कराएं
विधायक श्रीमती ललिता यादव ने सीएम डॉ यादव को बताया कि छतरपुर बस स्टैंड के समीप नगर पालिका द्वारा सराय के स्थान पर गरीब तबके के लिए एक नवीन रेन बसेरा व शापिंग काम्पलेक्स का निर्माण कार्य किया जाना है। यह प्रस्तावित कार्य कई वर्षों से बंद पड़ा है। जिससे पूर्व से स्थापित दुकानदारों सहित बाहर से आने वाले छोटे व्यापारियों को रहने के लिए स्थान नही मिल पा रहा है। इसलिए रेन बसेरा व शापिंग काम्पलेक्स के निर्माण का कार्य राशि प्रदान कर शुरू कराने में सहयोग प्रदान करे।
नवीन स्टेडियम का कराएं निर्माण
उन्होंने बताया कि छतरपुर शहर में एकमात्र पं. बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम है जिसमें वर्तमान में खिलाड़ियों के लिए आधुनिक सुविधाएं प्रदान की गई है। इस एकमात्र स्टेडियम में अब तक राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की सभाओं के साथ ही 15 अगस्त एवं 26 जनवरी के कार्यक्रम के अलावा रावण दहन व विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन होते थे। इस बार इन सब कार्यक्रमों का संचालन यहां न हो पाने से आम जनता में आक्रोश पनप रहा है। इसके लिए एक विशाल स्टेडियम का निर्माण होना अत्यंत आवश्यक है। विधायक श्रीमती ललिता यादव ने अनुरोध किया कि राशि आवंटित कर प्रशासन को एक नवीन विशाल स्टेडियम का निर्माण कराने के निर्देश दें।
शहर में बनवाएं सिटी वाकिंग पार्क
विधायक श्रीमती ललिता यादव ने बताया कि छतरपुर में हनुमान टौरिया से भैंसासुर मुक्तिधाम तक एक सिटी वाकिंग पार्क बनाया जाना वन विभाग द्वारा प्रस्तावित है। इसके लिए वन विभाग द्वारा ही फारेस्ट एरिया को वाकिंग स्ट्रीट के रूप में विकसित किया जाना है। इसमें लोग सैर व योग करने जा सकेंगे। इसके अलावा यहां आर्मी एवं पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए युवाओं को भी स्वच्छ हवा के साथ अच्छा वातावरण मिल सकेगा। इसके लिए डीपीआर भी वर्ष 2022 में वन विभाग द्वारा तैयार किया गया था। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से अनुरोध किया कि छतरपुर मुख्यालय में सिटी वाकिंग पार्क बनवाने में सहयोग करें।