आज धनतेरस के दिन त्रिपुष्कर योग, इंद्र योग और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र का शुभ संयोग से मेष, कन्या और तुला राशियों को लाभ में होगी तीन गुणा वृद्धि,आइए जानते हैं आज का दिन किन किन राशियों के लिए लकी रहने वाला है
आज 29 अक्टूबर दिन मंगलवार को कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है और इस तिथि को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है और इसी के साथ दीपावली के पर्व की शुरुआत हो जाती है। इस बार धनतेरस का अद्भुत संयोग बन रहा है। बुध रात में 10 बजकर 24 मिनट पर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। और शुक्र के साथ युति करके लक्ष्मी नारायण राजयोग बनाएंगे। धनतेरस के धनदायी अवसर लक्ष्मी नारायण राजयोग इसके महत्व को कई गुना बढ़ा रहा है, धनतेरस पर वैसे तो कई लोग सोना चांदी आदि की खरीदारी करते हैं लेकिन, क्या आप जानते हैं सोना चांदी के अलावा भी आप धनतेरस पर 11 रुपए में 5 चीजों की खरीदारी कर सकते हैं और इन 5 चीजों की खरीदारी करने से आपके घर में माता लक्ष्मी का वास होगा और उनकी कृपा दृष्टि हमेशा आप पर बनी रहेगी। आइए जानते हैं धनतेरस पर सोना चांदी के अलावा पान का पत्ता,सुपारी की गांठ,बताशा,धनिया और 13 दिए जलाएं और माता लक्ष्मी के सामने इन चीजों को अर्पण कर दे धनतेरस पर 13 दिए जलाएं इस दिन आप जो भी काम करते हैं उसका 13 गुना फल मिलता है। साथ ही इस दिन त्रयोदशी तिथि होने के कारण 13 दिए जलाने का विशेष महत्व है। धनतेरस के दिन त्रिपुष्कर योग, इंद्र योग और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे दिन का महत्व और भी बढ़ गया है, वैदिक ज्योतिष के अनुसार, धनतेरस के दिन बन रहे शुभ योग का फायदा मेष, कन्या और तुला राशियों को मिलने वाला है। इन राशियों के कारोबार में अच्छी वृद्धि होगी और नई चीजें घर पर आएंगी। राशियों के साथ कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों को करने से कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति मजबूत होगी और हनुमानजी के साथ लक्ष्मी-कुबेर का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा, जिससे मेष, कन्या और तुला राशियों को आरोग्य की प्राप्ति और बुद्धि का विकास होगा। आज अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:48 से 12:33 मिनट तक और राहु काल दोपहर 2:58 से 4:22 मिनट तक रहेगा आज ग्रहों की स्थिति कुछ इस प्रकार रहेगी…चंद्रमा, बुध और केतु कन्या राशि में, शनि कुंभ राशि में, सूर्य और मंगल तुला राशि में, शुक्र वृश्चिक राशि में, गुरु मेष राशि में, राहु मीन राशि में रहेंगे। आज हस्त नक्षत्र में चंद्रमा होने से अमृत नाम का शुभ योग बन रहा है। जिससे आज बिजनेस में कन्या राशि वालों के लिए फैसले सही साबित होंगे। इनकम सोर्स में भी सुधार होगा।वृश्चिक और मकर राशि के सरकारी नौकरीपेशा लोगों के प्रमोशन के योग बन रहे हैं। धनु राशि वालों के रुके काम पूरे हो सकते हैं। इस राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन अच्छा है। निवेश के लिए कुंभ राशि वालों का दिन अच्छा है। इनके अलावा मिथुन राशि के लोगों को धन हानि हो सकती है। निवेश के लिए दिन ठीक नहीं है। वहीं, बाकी राशियों पर सितारों का मिलाजुला असर रहेगा।
डॉक्टर चंद्रशेखर शास्त्री जी महाराज के अनुसार आज 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन…
मेष राशि वालों के लिए धनतेरस के दिन का उपाय…………..
*धनतेरस के दिन शंख में जल भरकर पूरे घर में छिड़काव करें और लक्ष्मी-कुबेर पूजन में इसे शामिल करें। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और धन धान्य में वृद्धि होती है*
पॉजिटिव- आज बहुत अधिक कार्यभार से कुछ परेशान रहेंगे, लेकिन मन मुताबिक परिणाम मिलने से खुशी भी मिलेगी। आपकी योग्यता और कार्य क्षमता की सराहना भी होगी। बच्चों की शिक्षा अथवा करियर से संबंधित कोई काम बन सकता है। आय और व्यय में समानता रहेगी।
नेगेटिव- छोटी सी छोटी बात भी बहुत बड़े विवाद का कारण बनेगी। इसलिए खुद को अपने कार्यों में ही व्यस्त रखें और व्यर्थ की बातों में ध्यान ना दे। अगर कोई प्रॉपर्टी खरीदने का विचार बना रहे हैं तो पहले उससे संबंधित कागजात की जांच-पड़ताल करवा ले।
व्यवसाय- कारोबार बढ़ाने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी। इस समय की गई मेहनत के निकट भविष्य में अच्छे परिणाम मिलेंगे। नौकरीपेशा लोगों का ऑफिस में अधिकारियों से उलझना ठीक नहीं है।
लव- घर में सुख-शांति रहेगी, लेकिन अपने दांपत्य संबंधों के बीच किसी अन्य व्यक्ति का हस्तक्षेप ना होने दें। प्रेम संबंध मर्यादा पूर्ण रहेंगे।
स्वास्थ्य- जोड़ों में दर्द एवं वायु विकार संबंधी परेशानियां बनी रहेंगी। अपना खान-पान और दिनचर्या व्यवस्थित रखें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5
*वृषभ* – पॉजिटिव- आज आप अपनी चल रही किसी समस्या का हल पा लेंगे और व्यवस्थित दिनचर्या बनाए रखने में कामयाब भी रहेंगे। प्रभावशाली लोगों के साथ नेटवर्क बढ़ेगा और कोई सरकारी काम भी बनता नजर आ रहा है। विद्यार्थी और युवा वर्ग को अपने करियर और पढ़ाई को लेकर की गई मेहनत के सकारात्मक परिणाम मिलने वाले हैं।
नेगेटिव- पैसों के लेनदेन या निवेश करते समय कागजी दस्तावेज अच्छी तरह जांच-पड़ताल कर लें। बच्चों की योजनाओं में भी उनका सहयोग करना उनके आत्मबल को बढ़ाएगा। व्यक्तिगत कार्यों के साथ-साथ परिवार की देखरेख में भी ध्यान दें। फिजूल के कार्यों में ध्यान देने से खुद के कार्य रुक सकते हैं।
व्यवसाय- कारोबार में अव्यवस्था रहेगी, इसलिए अपनी उपस्थिति अनिवार्य रखें। प्रतिद्वंद्वियों की वजह से समस्याएं भी हो सकती हैं, लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए धैर्य रखना ही अच्छा है। ऑफिस में राजनीति जैसी गतिविधियों से दूर रहे।
लव- पति-पत्नी के बीच मधुर और सामंजस्य पूर्ण वातावरण रहेगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम का नकारात्मक भाव स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। ज्यादा भीड़भाड़ और पोलूशन वाले स्थान पर जाने से परहेज रखें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 2
*मिथुन* – पॉजिटिव- जो काम पिछले काफी समय से रुके हुए या अटके हुए थे, आज वह अल्प प्रयास से ही पूरे हो सकते हैं। राजनीतिक अथवा सामाजिक संपर्कों के माध्यम से भी आपके सहयोग मिलेगा। भाइयों के साथ चल रहा कोई विवाद आपसी सामंजस्य से सुलझाने का प्रयास करें। नेगेटिव- समय का उचित प्रतिबंधन रखें, साथ ही फिजूलखर्ची में भी कटौती करें। अपनी भावुकता और उदारता जैसी कमजोरियों पर विजय पाना जरूरी है। क्योंकि इस वजह से कुछ लोग आपका फायदा भी उठा लेते हैं। किसी से भी सहायता का उतना ही वादा करें, जितना कि आप निभा सके। व्यवसाय- बिजनेस में बहुत डिसिप्लिन से रहें। लापरवाही से परेशानियां बढ़ सकती हैं। पैसों का नुकसान हो सकता है। अभी व्यवसाय में कोई भी नया निवेश करने के लिए समय अनुकूल नहीं है। ऑफिशियल कार्य नियत समय पर पूरे हो जाएंगे। लव- दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। प्रेम संबंध उजागर हो सकते हैं। परंतु इसका नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। स्वास्थ्य- शारीरिक कमजोरी और बदन दर्द जैसी समस्या रहेगी। बदलते मौसम से अपना बचाव रखें। भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 9
*कर्क* – पॉजिटिव- आपकी व्यवस्थित दिनचर्या और कार्य प्रणाली कई रुके हुए कार्यों को पूरा करने में मदद करेगी। आप अपने किसी नकारात्मक आदत को छोड़ने का भी संकल्प करें। अगर कोई पारिवारिक मामला उलझा हुआ है, तो शांति और धैर्य से उसे सुलझाने का प्रयास करें।
नेगेटिव- किसी भी योजना को क्रियान्वित करने से पहले भली-भांति विचार अवश्य कर लें। बेहतर होगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह भी ले। किसी की गलत बात पर गुस्सा जाहिर करने की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से काम ले। बच्चों की समस्याओं को सुने और उन्हें हल करने में उनकी सहायता करें।
व्यवसाय- बिजनेस में कुछ सुधार या नया करना चाहते हैं तो गैर जरूरी खर्चे सामने आ सकते हैं। हालांकि फायदेमंद आर्डर मिलने से आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। सरकारी सेवारत लोगों के ऊपर अतिरिक्त कार्यभार रहेगा ।
लव- दांपत्य जीवन शांतिपूर्ण रहेगा। घर का वातावरण अनुशासित और सुखद बना रहेगा। प्रेम संबंधों में किसी प्रकार के अलगाव की स्थिति बन रही है।
स्वास्थ्य- अत्यधिक थकान और टेंशन की वजह से सिर दर्द और माइग्रेन की समस्या बनी रहेंगी। व्यवस्थित दिनचर्या रखें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 5
*सिंह* – पॉजिटिव- आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात का अवसर मिलेगा। भविष्य संबंधी योजनाओं पर विचार विमर्श कर सकते हैं, सिर्फ कोई भी निर्णय लेने से पहले उचित योजना बनानी होगी। दिन के उत्तरार्ध में कोई उधार दिया हुआ पैसा भी वापस मिलने की संभावना है।
नेगेटिव- अत्यधिक दौड़ धूप और व्यस्तता पूर्ण दिनचर्या आपको थका भी देगी। पड़ोसियों के साथ व्यक्तिगत बात को लेकर कुछ विवादित स्थिति बन सकती है और इसका असर आपसी संबंधों पर पड़ेगा। अनुभवी लोगों मार्गदर्शन और सलाह की अवहेलना ना करें।
व्यवसाय- कोई भी नया काम शुरू करने या पार्टनरशिप संबंधी निर्णय लेने से पहले पेपर वर्क करना अथवा कॉन्ट्रैक्ट बनाना जरूरी है। अपने स्टाफ और कर्मचारियों की सलाह पर भी ध्यान दें। सरकारी नौकरी में कार्यभार कुछ कम होने से राहत मिलेगी।
लव- जीवनसाथी के साथ घूमने जाने का प्लान बनेगा। परिवार में सदस्यों के बीच आपसी सामंजस्य और प्यार बना रहेगा। प्रेम प्रसंगों में भी नज़दीकियां बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- अत्यधिक थकान और तनाव की वजह से सिर दर्द और माइग्रेन की समस्या बढ़ सकती है। अपनी मनोस्थिति का अवलोकन करते रहे।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 2
*कन्या राशि वालों के लिए धनतेरस के दिन का उपाय……………*
*धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी को नारियल, कपूर, धनिया अर्पित करें। ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है*
पॉजिटिव- अपने काम को नया रूप देने के लिए कुछ नई योजनाएं बनाएंगे जो कि फायदेमंद रहेगी। रचनात्मक गतिविधियों में भी रुचि लेंगे, तथा अपने व्यक्तित्व में भी निखार लाने का संकल्प लेंगे। प्रभावशाली लोगों के सहयोग से कोई रुका हुआ कार्य बन सकता है।
नेगेटिव- अपनी इच्छा के प्रतिकूल कोई बात होने से धैर्य और संयम रखना जरूरी है। ससुराल पक्ष के किसी संबंधी के साथ वाद-विवाद होने जैसी स्थिति बन सकती हैं। साथ ही किसी प्रकार के स्थान परिवर्तन संबंधी गतिविधियों को लेकर तनाव रह सकता है।
व्यवसाय- व्यवसाय में इस समय आपके द्वारा लिए गए निर्णय सही साबित होंगे। इनकम सोर्स में सुधार होगा। ऑफिशियल फाइलें तथा पेपर वर्क समय रहते पूरा कर ले। वरना कोई एक पेनल्टी वगैरा लग सकती है।
लव- पारिवारिक गतिविधियों में भी अपना उचित सहयोग दें। इस से घर की व्यवस्था उचित बनी रहेगी। लव पार्टनर के साथ डेटिंग का मौका मिलेगा।
स्वास्थ्य- खानपान के मामले में लापरवाही ना करें। एसिडिटी और पेट खराब होने जैसी समस्या परेशान करेगी।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 1
*तुला राशि वालों के लिए धनतेरस के दिन का उपाय…………….*
*धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि के साथ माता लक्ष्मी और कुबेर देव की पूजा अर्चना करें। साथ ही दान पुण्य का कार्य करें*
पॉजिटिव- दिन के पूर्वार्थ में कुछ समस्याएं रहेंगी, लेकिन जल्दी ही उसका समाधान भी मिल जाएगा। धार्मिक तथा आध्यात्मिक कार्यों में कुछ समय व्यतीत करना आपको मानसिक सुकून देगा। किसी शुभचिंतक की मदद से लंबे समय से अटका हुआ कार्य पूर्ण होने की संभावना है।
नेगेटिव- किसी भी कार्य को कल पर ना छोड़ें और भाग्य भरोसे ना रहकर अपने प्रयास करते रहे। किसी परिजन के साथ तालमेल में कमी आने की वजह से आपसी संबंधों में दूरियां आ सकती हैं। भूमि की खरीद-फरोख्त संबंधी किसी भी योजना को अभी स्थगित रखना ही उचित है।
व्यवसाय- कार्यस्थल पर कर्मचारी और स्टाफ की वजह से कुछ चिंता रह सकती है, लेकिन लंबे वक्त से जिस काम को लेकर योजना बना रहे थे उसे आकार देने में कामयाब हो जाएंगे। इस समय किसी भी रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों में रुचि ना लें, क्योंकि नुकसान होने की स्थिति बनी हुई है। ऑफिस में शांतिपूर्ण माहौल रहेगा।
लव- घर में खुशनुमा माहौल रहेगा।किसी पुराने मित्र से अचानक की मुलाकात रोमांचित करेगी। कुछ पुरानी यादगार बातों पर भी चर्चा होगी।
स्वास्थ्य- चिंता और तनाव जैसी परिस्थितियों को अपने ऊपर हावी ना होने दें। गैस और बदहजमी की समस्या से निजात पाने के लिए अपना खान-पान संयमित रखें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 8
*वृश्चिक* – पॉजिटिव- परिवार जनों के साथ त्योहार को लेकर शॉपिंग आदि में मधुर समय व्यतीत होगा। मित्रों अथवा सहयोगी के साथ फोन पर ही कोई महत्वपूर्ण वार्तालाप फायदेमंद रहेगी। जमीन-जायदाद संबंधी कोई रुका हुआ मसला भी हल हो सकता है।
नेगेटिव- अत्यधिक लापरवाही करने से बचे। आय की अपेक्षा खर्चों की अधिकता रहेगी। जिस वजह से चिंता रह सकती हैं। कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग आपके कार्यों में विघ्न डालने का प्रयास करेंगे, बेहतर होगा कि ऐसे लोगों से संपर्क ना बनाकर रखें।
व्यवसाय- कारोबार को लेकर स्थिति सामान्य ही रहेगी। मार्केटिंग तथा इंपोर्ट-एक्सपोर्ट संबंधी व्यवसाय फायदेमंद स्थिति में रहेंगे। परंतु प्रॉपर्टी संबंधी कोई डील करते समय कागजी कार्यवाही ध्यान पूर्वक करने की जरूरत है। सरकारी सेवारत व्यक्तियों के लिए पदोन्नति के अवसर बन रहे हैं।
लव- पति-पत्नी के बीच नोकझोंक रहने की वजह से घर का वातावरण दूषित हो सकता है। उनके साथ कुछ समय व्यतीत करना और मधुर सरप्राइज देना संबंधों में नजदीकियां लाएगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखना जरूरी है। संयमित आहार व्यवहार रखें और व्यायाम आदि नियमित करें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6
*धनु* – पॉजिटिव- आपके अथक प्रयासों से पिछले कुछ समय से रुके हुए तथा अटके हुए काम पूरे होंगे। कोई नया वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो समय अनुकूल है। आप कई प्रकार की गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे तथा सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा।
नेगेटिव- दूसरों से सलाह लेने की बजाय अपनी क्षमता पर ही विश्वास करें, वरना आप अपने लक्ष्य से भटक भी सकते हैं। कोई भी योजना बनाने से पहले उस पर गंभीरता से विचार अवश्य करें, अन्यथा कुछ गलतियां हो सकती हैं। युवाओं को नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी।
व्यवसाय- दूर दराज की पार्टियों से संपर्क बनेंगे और कामकाज को लेकर की गई कोई नजदीकी यात्रा आपके लिए फायदेमंद रहेगी। व्यवसायिक लोन, टैक्स आदि से संबंधित मामलों में कुछ उलझने आएंगी। नौकरीपेशा लोगों का ऑफिस में अच्छा प्रभाव रहेगा।
लव- घर में मेहमानों की आवाजाही रहेगी और सुख शांति पूर्ण माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना जरूरी है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना करें। गले से संबंधित किसी भी समस्या को गंभीरता से लें। तुरंत इलाज लेना आपको जल्दी राहत देगा।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 5
*मकर* – पॉजिटिव- मकर राशि में ग्रह गोचर बहुत ही अनुकूल बना हुआ है, इनका भरपूर सहयोग करें। नए-नए लोगों से संपर्क स्थापित होंगे और यह संपर्क बहुत ही लाभदायक भी रहेंगे। रुका हुआ पैसा मिलने की पूरी संभावना है। बच्चों की पढ़ाई और दिनचर्या से आप संतुष्ट रहेंगे।
नेगेटिव- कभी-कभी किसी वजह से आपकी जिद और जल्दबाजी नुकसानदायक भी रहेगी। वक्त के अनुसार खुद को ढालने का प्रयास करें। पुरानी बातों पर अडिग ना रहे। पड़ोसियों के साथ किसी छोटी से बात को लेकर वाद-विवाद बन सकता है।
व्यवसाय- आज पार्टनरशिप संबंधी कार्यों में बेहतरीन मुनाफा होने की स्थिति बन रही है, हालांकि स्टाफ की कोई गतिविधि परेशान करेगी। बेहतर होगा कि तनाव की बजाय शांति से समाधान निकालें। सरकारी सेवारत व्यक्तियों के लिए उन्नति के बेहतरीन योग बने हुए हैं।
लव- जीवनसाथी के साथ तनाव का असर परिवार पर भी पड़ सकता है। परंतु आपका सहयोग व समझदारी स्थिति को संभाल लेंगे। प्रेम संबंध मधुर रहेंगे।
स्वास्थ्य- नसों व जोड़ों में दर्द जैसी समस्या रहेगी। अपना खान-पान व दिनचर्या को व्यवस्थित रखना अति आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- पीला , भाग्यशाली अंक- 7
*कुंभ* – पॉजिटिव- घर के वरिष्ठ लोगों का मार्गदर्शन मिलेगा, जिससे फाइनेंस संबंधी गतिविधियां बेहतर होंगी और आपको अपनी मेहनत और प्रयास के सार्थक परिणाम मिलेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को कोई खास उपलब्धि मिलने की उम्मीद है।
नेगेटिव- किसी भी प्रतिकूलता में अपना मनोबल और आत्मविश्वास बनाए रखें। कोई दुखद समाचार मिलने की वजह से मन में कुछ अशांति रहेगी। लेनदेन संबंधी मामलों को लेकर किसी मित्र के साथ संबंधों में खटास आ सकती हैं। छोटी-छोटी बातों को तूल ना देकर नजरअंदाज करें।
व्यवसाय- व्यवसाय में अच्छी व्यवस्था रहेगी। कोई नया अनुबंध मिलने की भी संभावना है। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट संबंधी व्यवसाय में फायदेमंद स्थितियां बनी हुई हैं। निवेश करने की सोच रहे हैं तो तुरंत अमल करें। सरकारी नौकरी में किसी भी तरह की लापरवाही ना करें।
लव- परिवार जनों के साथ शॉपिंग आदि में मधुरता पूर्ण समय व्यतीत होगा। प्रेम संबंधों मैं एक दूसरे के प्रति सम्मान रखने से प्रगाढ़ता आएगी।
स्वास्थ्य- कोई पुरानी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दोबारा उभर सकती हैं। आयुर्वेदिक इलाज करना उचित रहेगा।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 3
*मीन* – पॉजिटिव- आज किसी गुरु तुल्य व्यक्ति से सानिध्य करने का अवसर मिलेगा, जिसके प्रभाव से आपकी दिनचर्या में भी सकारात्मक परिवर्तन आएगा। प्रॉपर्टी से संबंधित कोई रुका हुआ सरकारी काम आज पूरा हो सकता है। अध्ययनरत बच्चों के लिए समय ज्ञानवर्धक बना हुआ है।
नेगेटिव- इस समय किसी भी तरह की उधारी अथवा भावुकता की स्थिति से बचें। रुपए-पैसे के लेनदेन को लेकर कुछ संबंधों में खटास आ सकती है। अनजान लोगों के साथ ज्यादा मेलजोल ना बढ़ाएं। कुछ समय अंतर्मुखी होकर अवश्य व्यतीत करें।
व्यवसाय- वर्तमान समय अनुसार अपनी कार्य प्रणाली में कुछ परिवर्तन लाना जरूरी है, इससे आय में भी सुधार आएगा। उच्च अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध आपको कोई सरकारी टेंडर अथवा किसी बड़ी संस्था से आर्डर दिलवा सकते हैं। ऑफिस में स्थान परिवर्तन की स्थिति बन रही है।
लव- पति-पत्नी में सहयोगात्मक व्यवहार रहेगा, जिस घर में भी अनुशासित माहौल रहेगा। व्यर्थ के प्रेम संबंधों में समय नष्ट ना करें।
स्वास्थ्य- व्यवसायिक तनाव की वजह से शारीरिक और मानसिक थकान रहेगी। कुछ समय अनुभवी व्यक्तियों के सानिध्य में भी अवश्य व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 9