आज दिवाली के दिन लक्ष्मी योग, कुलदीपक योग और चित्रा नक्षत्र का शुभ संयोग से मिथुन, कन्या, तुला, मकर और मीन राशियों का भाग्य साथ देगा और आर्थिक समस्याएं भी दूर होंगी। आइए जानते हैं आज का दिन 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है
आज 31 अक्टूबर दिन गुरुवार को कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है और इस तिथि को दीपावली का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन रंगोली बनाते हैं और शाम के समय लक्ष्मी गणेश पूजन किया जाता है। आज शाम 4 बजे के बाद अमावस्या शुरू होगी और कल 1 नवंबर को शाम तक रहेगी। इस कारण देश में ज्यादातर जगह 31 अक्टूबर को दीपावली मनेगी। इस दिन कई ऐसे योग भी बन रहे हैं, जो लक्ष्मी पूजन से लेकर नए कामों की शुरुआत के लिए शुभ रहेंगे। दीपावली पर शाम को समृद्धि देने वाले 4 राजयोग बनेंगे। शश, कुलदीपक, शंख और लक्ष्मी योग बनने से इस महापर्व का शुभ फल और बढ़ जाएगा। शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि अमावस्या तिथि जब प्रदोष काल में पड़े तो उसे दिवाली मनाने और लक्ष्मी पूजन के लिए उपयुक्त माना जाता है. ऐसे में विद्वानों की सर्व-सम्मति के बाद यह निर्णय लिया गया कि 31 अक्टूबर 2024 को ही दिवाली मनाना धर्म संगत होगा.आज लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त प्रदोष काल में पूजा मुहूर्त शाम 05 बजकर 35 मिनट से रात 08 बजकर 11 मिनट तक.वृषभ काल पूजा मुहूर्त शाम 06 बजकर 21 मिनट से रात 08 बजकर 17 मिनट तक और निशिता काल पूजा मुहूर्त रात 11 बजकर 39 मिनट से देर रात 21 बजकर 31 मिनट तक रहेगा, दिवाली के दिन लक्ष्मी योग, कुलदीपक योग और चित्रा नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे दिन का महत्व और भी बढ़ गया है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, दिवाली के दिन बन रहे शुभ योग का फायदा मिथुन, कन्या, तुला, मकर और मीन राशियों को मिलने वाला है। इन राशि वाले परिजनों के साथ दिवाली का आनंद लेंगे और साथ मिलकर लक्ष्मी पूजन में करेंगे। राशियों के साथ कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों को करने से कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत होगी और भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी और भगवान गणेश का भी आशीर्वाद मिलेगा, जिससे इन राशियों को भाग्य साथ देगा और आर्थिक समस्याएं भी दूर होंगी। आज अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:48 से 12:32 तक और राहुकाल दोपहर 01:34 से 02:57 तक रहेगा और चंद्रमा कन्या उपरांत तुला राशि पर संचार कर रहा हैं, आज शुभ योग के प्रभाव से मेष राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा दिन है। वृषभ राशि वालों को रुका पैसा मिलने के योग हैं। मिथुन राशि वालों के रुके काम पूरे हो सकते हैं। सिंह राशि वालों को अच्छी खबर मिल सकती है, कन्या राशि के बिजनेस करने वालों के लिए अच्छा दिन है। नौकरी में भी मन मुताबिक जिम्मेदारी मिल सकती है। मकर राशि वालों के लिए भाग्योदय का दिन है। इनके अलावा बाकी राशियों पर सितारों का मिला-जुला असर रहेगा
डॉक्टर चंद्रशेखर शास्त्री जी महाराज के अनुसार आज गुरुवार को 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन…..
*मेष* – पॉजिटिव- आज दिन भर किसी काम में व्यस्त रहेंगे और समय अनुसार अपने कार्यप्रणाली को व्यवस्थित भी कर लेंगे। परिवार के साथ किसी भविष्य संबंधी योजना में पऔ नेआपका योगदान रहेगा और आपके विचारों की सराहना भी होगी। किसी पुराने मित्र से भी मुलाकात हो सकती हैं।
नेगेटिव- संतान से संबंधित कोई समस्या आपको चिंतित कर सकती है। इस वक्त कोई भी बड़ा निवेश करने से पहले उससे संबंधित पहलुओं पर अच्छी तरह सोच-विचार अवश्य करें। अन्यथा किसी मुश्किल में फंस सकते हैं। ससुराल पक्ष के साथ विवादों में ना पड़े, वरना रिश्तो में दरार आएगी।
व्यवसाय- बिजनेस में मेहनत ज्यादा और फायदा कम जैसी स्थिति रहेगी। वर्तमान समय के अनुसार नई तकनीकों को समझना और सीखना जरूरी है। प्रोडक्शन के साथ-साथ मार्केटिंग पर भी ध्यान केंद्रित करें। नौकरी मे आप अपनी कार्यप्रणाली द्वारा अधिकारियों का मन जीत लेंगे।
लव- पति-पत्नी के बीच खट्टी-मीठी नोकझोंक रहेगी और इससे नज़दीकियां भी बढ़ेगी। लव पार्टनर के साथ मुलाकात का अवसर मिलेगा।
स्वास्थ्य- पेट खराब होने से कई अन्य स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें जन्म लेंगी। कब्ज और गैस की समस्या परेशान करेगी।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5
*वृषभ* – पॉजिटिव- आपका कोई मकसद हल होने वाला है। साथ ही प्रिय मित्रों का भी पूरा सहयोग रहेगा। अपने अंदर विश्वास और एक नई ऊर्जा महसूस करेंगे। राजकीय संपर्क भी आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। दोपहर बाद आपकी पैसे को लेकर कोई समस्या भी हल हो सकती है।
नेगेटिव- ध्यान रखे, कि इस समय भावुकता की वजह से कुछ निर्णय गलत हो सकते है। लेनदेन करते समय आप ध्यान रखें, क्योंकि लापरवाही से कुछ नुकसान भी हो सकता है। अपने व्यवहार को सकारात्मक बनाकर रखने के लिए मेडिटेशन करें तथा अच्छी प्रवृत्ति के लोगों के संपर्क में रहें।
व्यवसाय- व्यवसाय में बनते कार्यों में कोई अड़चन आने से मन परेशान रहेगा। कर्मचारियों के साथ उचित तालमेल बनाकर रखना जरूरी है। कोई रुकी हुई पेमेंट मिलने की पूरी संभावना है, इसलिए प्रयासरत रहे। सरकारी नौकरी में इच्छा के विपरीत कार्यभार मिल सकता है।
लव- किसी भी मुश्किल समय में लव पार्टनर का पूर्ण साथ बना रहेगा। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी दिक्कतों को नजरअंदाज करने की भूल न करें। सर्वाइकल और मांसपेशियों का दर्द दोबारा उठ सकता है।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 1
*मिथुन राशि वालों के लिए दिवाली के दिन का उपाय……………*
*दिवाली की शाम को परिवार के साथ लक्ष्मी पूजन करें और कनकधारा स्तोत्र का पाठ अवश्य करें*
पॉजिटिव- कोई सरकारी मामला लटका हुआ है, तो आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति की सहायता से संपन्न हो सकता है। आज का दिन आपको सफलता देने वाला है। आपके कई रुके हुए काम पुनः गति पकड़ेंगे। विद्यार्थियों की अपनी पढ़ाई को लेकर चल रही समस्या का समाधान मिल जाएगा।
नेगेटिव- संतान का बदला हुआ व्यवहार आप को चिंता में डाल सकता है, डांट-फटकार की बजाए मित्रवत व्यवहार द्वारा उनका मार्गदर्शन करें। इस समय खर्चों की अधिकता रहेगी। आलस के चलते कोई भी कार्य पेंडिंग में ना डालें।
व्यवसाय- कार्यस्थल पर प्रतिद्वंद्वियों पर आप हावी रहेंगे, जिससे उनका मनोबल कमजोर होगा। कर्मचारियों द्वारा भी आपके काम में पूरी सहायता मिलेंगी। गुस्से और आवेश में आने से कुछ व्यावसायिक संबंध खराब भी हो सकते हैं, इसलिए अपनी इस कमजोरी पर विजय हासिल करें।
लव- वैवाहिक जीवन को सुखमय बना कर रखने के लिए अपने परिवार के लिए भी कुछ समय जरूर निकालें । प्रेम संबंधों में किसी प्रकार की खटास उत्पन्न हो सकती हैं।
स्वास्थ्य- अपने ऊपर अत्यधिक कार्यभार ना लें। बल्कि दूसरों के साथ काम बांटने से आप तनाव मुक्त महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 3
*कर्क* – पॉजिटिव- नजदीकी दोस्तों के साथ मेल मुलाकात और मनोरंजन में बेहतरीन समय व्यतीत होगा। सकारात्मक व्यक्तियों का सानिध्य आपके व्यक्तित्व को और अधिक निखारेगा। साथ ही आपकी कार्यप्रणाली और सूझबूझ से कार्य समय अनुसार संपन्न भी हो जाएंगे।
नेगेटिव- विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के प्रति पूरी तरह एकाग्र चित्त रहें, अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। इस समय महत्वपूर्ण कार्यों को ही प्राथमिकता दें। अचानक घर में मेहमानों के आगमन से घर की व्यवस्था थोड़ी अस्त-व्यस्त हो सकती है। साथ ही खर्चों पर भी कटौती करना मुश्किल होगा।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र पर अधिकतर कार्य फोन और संपर्कों के माध्यम से ही संपन्न होते जाएंगे। आय की स्थिति में अभी ज्यादा सुधार नहीं आएगा। किसी भी तरह के गैर कानूनी कार्य में रुचि ना लें। वरना बिना वजह मुश्किल में फंस सकते हैं।
लव- पति-पत्नी के बीच उचित सामंजस्य बना रहेगा। घर की देखभाल में जीवनसाथी का उचित सहयोग आपको तनाव मुक्त रखेगा।
स्वास्थ्य- अत्यधिक कार्यभार के साथ-साथ कुछ समय अपने आराम के लिए भी निकालना जरूरी है। पैरों में दर्द तथा सूजन की समस्या बढ़ सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 8
*सिंह* – पॉजिटिव- आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। सफलता पाने के लिए आपको अपनी ऊर्जा एकत्रित करके दोबारा से नई नीतियां बनाने की जरूरत है। आप अपने मनोबल द्वारा सकारात्मक परिणाम हासिल कर सकते हैं।
नेगेटिव- आस-पड़ोस के मामले में किसी भी तरह के विवादों से दूर रहे तथा अपनी मान-मर्यादा का ध्यान रखें। अचानक ही कोई बड़ा खर्चा आने से बजट गड़बड़ा जाएगा। परंतु तनाव लेने से परिस्थितियां हल नहीं होगी, शांतिपूर्ण तरीके से संभावना होगा।
व्यवसाय- व्यवसाय में आपके किसी उद्देश्य की पूर्ति होगी। बीमा और इनकम टैक्स के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज बेहतरीन लाभ मिलने वाला है। कोई भी सरकारी काम पूरा करते समय अत्यधिक सावधानी बरतने की भी जरूरत है। किसी उच्च अधिकारी के साथ वाद-विवाद की स्थिति बन सकती हैं।
लव- वैवाहिक संबंध मधुरतापूर्ण रहेंगे। जीवनसाथी के लिए कुछ उपहार लाना खुशी देगा। प्रेम संबंधों में गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं।
स्वास्थ्य- शांतिपूर्ण व्यवहार रखें। गुस्से और तनाव को अपने ऊपर हावी ना होने दें। मेडिटेशन के लिए जरूर समय निकालें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 5
*कन्या राशि वालों के लिए दिवाली के दिन का उपाय………..*
*माता लक्ष्मी का निवास साफ और स्वच्छ जगहों पर होता है इसलिए घर की साफ सफाई पर ध्यान रखें और घर के मुख्य द्वार पर जल में हल्दी मिलाकर छिड़काव करें*
पॉजिटिव- अपने व्यक्तिगत तथा पारिवारिक जीवन में कोई भी कड़ा कदम लेने से मकसद हल हो जाएगा। कुछ राजनीतिक लोगों से मुलाकात के भविष्य के लिए फायदेमंद साबित होगी। इस समय किसी पॉलिसी आदि में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो उत्तम समय है तुरंत निर्णय ले।
नेगेटिव- विषम परिस्थितियों में अपने आत्मविश्वास और मनोबल को संतुलित बनाकर रखें। जमीन-जायदाद संबंधी कोई भी कार्य चल रहा है, तो उसे कुछ समय के लिए टाल दें। भाई-बहनों के साथ संबंधों में दूरियां ना आने दे। आपकी सूझबूझ से जल्दी ही समस्याएं हल भी हो जाएंगी।
व्यवसाय- व्यवसायिक लोगों के लिए दिन कुछ बेहतर परिणाम लाने वाला है। नई डील फाइनल हो सकती है। पार्टनरशिप में किए गए काम से भी मुनाफा होगा। शोध जैसे कार्यों में थोड़ा फोकस रखने की जरूरत है। नौकरी मे मन मुताबिक कार्यभार मिलेगा।
लव- परिवार के किसी सदस्य को लेकर चिंता भरा वातावरण रहेगा। प्रेमी-प्रेमिका को मुलाकात का अवसर मिल सकता है।
स्वास्थ्य- एसिडिटी तथा बीपी की समस्या दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कर सकती हैं। व्यायाम और योगा को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 1
*तुला राशि वालों के लिए दिवाली के दिन का उपाय…………..*
*दिवाली पर सुबह शाम माता लक्ष्मी के बीज मंत्र का कमलगट्टे की माला से जप करें। स्वच्छ वस्त्र पहनकर लक्ष्मी पूजन में शामिल हों*
पॉजिटिव- कुछ खास लोगों से मुलाकात होगी और बेहतर अनुभव मिलेंगे। अपनी कार्य कुशलता के दम पर कई महत्वपूर्ण कार्य बेहतरीन तरीके से पूर्ण करेंगे। शेयर मार्केट और रिस्क संबंधी कार्यों में आपके लिए लाभदायक स्थिति बन रही हैं। महिलाएं विशेष रूप से अपने अंदर भरपूर आत्मविश्वास महसूस करेंगी।
नेगेटिव- किसी संबंधी की आर्थिक मदद करनी पड़ सकती है, अन्य बढ़ते खर्चे भी परेशान करेंगे। हालांकि आप अपनी सूझबूझ द्वारा नकारात्मक परिस्थितियों में नियंत्रण पा लेंगे। इस बात का जरूर ध्यान रखें कि अपनी इच्छा पूर्ति के लिए किसी भी प्रकार का कानूनी खतरा ना उठाएं।
व्यवसाय- व्यवसाय में कर्मचारियों के साथ चल रहा कोई पुराना मतभेद आज हल हो सकता है। आपके काम पहले की तरह सुचारू और व्यवस्थित रूप से शुरू हो जाएंगे। दिन का अधिकतर समय मार्केटिंग और बाहरी गतिविधियों में व्यतीत होगा। नौकरी में लेनदेन संबंधी मामलों में पारदर्शिता अपनाएं।
लव- पति-पत्नी के बीच बेहतरीन संबंध रहेंगे। प्रेम रोमांस के मामले में आप खुद को भाग्यशाली महसूस करेंगे।
स्वास्थ्य- अपनी दिनचर्या और खानपान को सुव्यवस्थित बनाकर रखना जरूरी है। लापरवाही और आलस की वजह से स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9
*वृश्चिक* – पॉजिटिव- घर में आज किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम को लेकर चर्चा हो सकती हैं। सभी सदस्य बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लेंगे। समय शांति दायक व धनदायक बना रहेगा। विद्यार्थियों का भी अपनी पढ़ाई में ध्यान लगेगा। जीवन बहुत ही सहज व सरल प्रतीत होगा।
नेगेटिव- निजी लाभ के लिए नैतिकता से किसी भी प्रकार का समझौता न करें। काम की अधिकता का असर आपको दिमागी और शारीरिक रूप से थका सकता है। अपने काम में विश्वसनीय लोगों की भी सलाह अवश्य लें।
व्यवसाय- व्यवसाय में दिन भर व्यस्तता बनी रहेगी, आपकी मेहनत के परिणाम भी बहुत ही उत्तम प्राप्त होंगे। दिन के उत्तरार्ध में व्यापार संबंधी दिक्कतें आ सकती हैं। हालांकि आप अपनी सूझबूझ द्वारा उन्हें हल करने में सक्षम भी रहेंगे। कोई पार्टनरशिप संबंधी वार्तालाप भी हो सकता है।
लव- परिवार के साथ मनोरंजन और आमोद-प्रमोद के कार्यों में सुखद समय व्यतीत होगा। लव पार्टनर के साथ डेटिंग के अवसर बनेंगे।
स्वास्थ्य- गलत खानपान की वजह से पेट खराब हो सकता है। गैस और एसिडिटी जैसी समस्या भी रहेगी।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 2
*धनु* – पॉजिटिव- सामाजिक गतिविधियों के प्रति आपका सहयोगात्मक रवैया अन्य लोगों में भी उत्साह बनाकर रखेगा। इससे आपको शारीरिक व मानसिक रूप से ताजगी व ऊर्जा मिलेगी। आपको अपनी दिनचर्या संबंधी कार्यों को पूरा करने में पारिवारिक सदस्यों का भी सहयोग प्राप्त होगा।
नेगेटिव- अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाने की जरूरत है। हिसाब-किताब के मामले में प्रैक्टिकल बने। विद्यार्थी तथा युवा वर्ग व्यर्थ की मौज मस्ती में समय ना लगाएं। किसी अशुभ समाचार से तनाव व भय जैसी स्थिति मन मस्तिष्क पर हावी हो सकती है।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में प्रतिस्पर्धा की स्थिति रहेगी। आपका कोई कर्मचारी भी आपकी योजना को लीक कर सकता है। लापरवाही बिल्कुल न करें और सभी कार्यों पर पैनी नजर अवश्य रखें। नौकरी में भी कोई इंक्वायरी होने जैसी स्थिति बन रही है। इसलिए अपना कार्य व्यवस्थित रखें।
लव- परिवारजनों के आपसी सामंजस्य से घर में खुशनुमा माहौल रहेगा तथा आपसी संबंधों में और अधिक नजदीकियां आएंगी।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम की वजह से थकान व सुस्ती महसूस हो सकती है। इस समय ज्यादा तला-भुना व बाहरी खानपान से परहेज करें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 5
*मकर राशि वालों के लिए दिवाली के दिन का उपाय…………..*
*दिवाली के दिन घर या कार्यस्थल पर श्रीयंत्र की स्थापना करें। श्री यंत्र माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है और इसको स्थापित करके हर रोज पूजा करने से सुख समृद्धि आती है*
पॉजिटिव- समय भाग्योदय दायक है, लेकिन सफलता पाने के लिए कर्म प्रधान भी होना पड़ेगा। सामाजिक तथा पारिवारिक गतिविधियों में आपका विशेष योगदान रहेगा। लोगों की तरफ से विशेष मान-सम्मान मिलेगा। घर में किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति आगमन से किसी खास मुद्दे पर सकारात्मक विचार-विमर्श भी होगा।
नेगेटिव- घर की छोटी-मोटी बातों को नजरअंदाज करें, इससे आपसी मधुरता बनी रहेगी। अपरिचित लोगों से व्यवहार करते समय अपनी निजी बातों को शेयर ना करें। अगर आपके किसी कार्य में रुकावट आती है, तो इसका मुख्य कारण आपके अनुभव में कमी ही होगा।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में किसी भी प्रकार के परिवर्तन करने का प्रयत्न ना करें। कॉस्मेटिक्स, फैशन, गारमेंट आदि से जुड़े व्यवसाय में बेहतरीन लाभ की स्थिति बनी हुई है। रुकी हुई पेमेंट को कलेक्ट करने तथा आर्थिक स्थितियों को मजबूत करने के लिए भी समय उत्तम है।
लव- पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा तथा सभी सदस्य आपस में बैठकर मनोरंजन और आमोद-प्रमोद में समय व्यतीत करेंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु डायबिटिक लोग अपनी नियमित जांच में लापरवाही ना करें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 3
*कुंभ* – पॉजिटिव- घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी। प्रॉपर्टी अथवा अन्य किसी काम को लेकर कोई नजदीकी यात्रा का प्लान बनेगा। आप अपने विश्वास और कार्य क्षमता द्वारा स्थिति को और अधिक बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे।
नेगेटिव- रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों से दूर रहें। वित्तीय मामलों में हिसाब-किताब करते समय सावधानी बरतें, नुकसान होने की स्थिति बन रही है। वाहन चलाते समय भी सावधानी बरतें। घर की छोटी-मोटी नकारात्मक बातों को नजरअंदाज रखें।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में सुधार आएगा। सहयोगियों तथा कर्मचारियों की सलाह पर भी ध्यान दे, आपको कोई समाधान भी मिल सकता है। मीडिया तथा कंप्यूटर से जुड़े व्यवसाय में लाभदायक स्थितियां बनेंगी। सरकारी नौकरीपेशा लोगों के ऊपर अतिरिक्त कार्यभार रह सकता है।
लव- परिवार जनों के साथ कोई मनोरंजक प्रोग्राम बनेगा। प्रेम संबंधों को भी पारिवारिक स्वीकृति मिलने से विवाह में परिणित होने के अवसर बनेंगे।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम की वजह से स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही करना उचित नहीं है। आयुर्वेदिक चीजों का सेवन करते रहें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 5
*मीन राशि वालों के लिए दिवाली के दिन का उपाय…………..*
*माता लक्ष्मी को लाल रंग अति प्रिय है इसलिए दिवाली वाले दिन माता लक्ष्मी को लाल चुनरी अर्पित करें*
पॉजिटिव- कोई पारिवारिक परेशानी आपकी सूझबूझ से हल हो जाएगी। आपकी कार्यकुशलता तथा योग्यता की सराहना होगी। विद्यार्थी तथा युवा वर्ग अपने करियर और पढ़ाई को लेकर सजग रहेंगे। यह त्यौहार आपके लिए कुछ खास उपलब्धियां भी लाने वाला है।
नेगेटिव- कोई भी खास निर्णय लेने में लापरवाही और आलस बिल्कुल ना करें। कई बार ज्यादा सोच-विचार करने की वजह से समय हाथ से निकल सकता है। दिनचर्या को व्यवस्थित रखें तथा अपने अंदर मैच्योरिटी लाए।
व्यवसाय- व्यवसाय में कुछ दिक्कतें बनी रहेंगी। मेहनत अधिक और परिणाम कम जैसी स्थिति रहेगी। वर्तमान परिस्थितियों में धैर्य बनाकर ही रखना उचित है। ऑफिस में अतिरिक्त गतिविधियों पर भी कार्य करना पड़ेगा, लेकिन उच्च अधिकारियों का सहयोग भी बना रहेगा।
लव- दांपत्य जीवन मधुर रहेगा। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का दुष्प्रभाव घर की सुख-शांति पर पड़ सकता है।
स्वास्थ्य- ज्यादा कार्यभार की वजह से तनाव और थकान की स्थिति रह सकती हैं। कुछ समय प्रकृति के सानिध्य में व्यतीत करें तथा सकारात्मक बने रहे।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 2