सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद बेवस गौ माताएं बीच सड़क पर बैठने के लिए मजबूर, कौन है जुम्मेदार? मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा आवारा रूप से गौ माताएं सड़कों पर ना घूमें इसे रोकने के लिए तमाम प्रयास किये जा रहे हैं परंतु सड़कों पर घूम रही गौ माताऔ को देखकर ऐसा लगता है कि यह प्रयास न काफी है । जिम्मेदार अधिकारी गौशालाओं के संचालक और गौ माता के मालिक गाय आवारा रूप से सड़कों पर ना बैठे इसके लिए ठीक से प्यास नहीं कर रहे हैं वीडियो में छतरपुर झांसी हाईवे पर नौगांव के पहले धोरी मऊ सानिया गांव में सैकड़ो की तादाद मैं गौ माताएं बीच सड़क पर बैठने को मजबूर है इसी प्रकार की स्थिति पूरे हाईवे पर दिख रही है ठंड बढ़ने के कारण सुबह-सुबह हल्का कोहरा लगने के कारण अब दुर्घटनाओं की संभावना और बढ़ गई है । गौ माताए सड़कों पर ना बैठे इसके लिए सरकार सहित सभी जिम्मेदार व्यक्तियों को इस इस दिशा में ठीक से प्रयास करना होगा