छतरपुर -पन्ना मुख्य सड़क पर डिवाइडर और प्रकाश की व्यवस्था नहीं। छतरपुर को नगर निगम बनाने के प्रयास शुरू हो गए परंतु मुख्य सड़कों पर व्यवस्थाओं के नाम पर अभी बहुत कुछ होना है छतरपुर पन्ना मुख्य सड़क पर छतरपुर शहर में घनी आबादी पन्ना नाके से आजाद चौक रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर अभी तक डिवाइडर नहीं बने हैं और ना बिजली के खंभे लगे हैं जिससे मुख्य सड़क पर शाम होते ही अंधेरा छा जाता है यह मार्ग रेलवे स्टेशन होते हुए पन्ना जिले को जाता है जिससे सड़क पर छोटे -बड़े और भारी वाहन गुजरते हैं मुख्य सड़क पर अंधेरा होने के कारण दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है जिला प्रशासन को चाहिए कि इस व्यवस्थतम मुख्य मार्ग पर शीघ्र डिवाइडर और प्रकाश की व्यवस्था की जाए