खाद लेने गए किसान को आई गंभीर चोट बहा खून छतरपुर जिले में खाद्य संकट गहराता जा रहा है इसके लिए खाद वितरण केर्न्दो के बाहर किसानो की लंबी लाइन लगती है उसके बाद भी खाद मिल पा रही है या नहीं कहना मुश्किल होता है कई बार वितरण केर्न्दो के बाहर जाम भी लगता है सोमवार को आइसीआइ बैंक के सामने एमपी एग्रो खाद वितरण केंद्र के बाहर एक अलग ही स्थिति देखने को मिली जहां खाद की मारामारी में एक किसान के पैरों में चोट आई और खून बहा जानकारी के अनुसार लक्ष्मण सिंह ग्राम छापर खाद के लिए लाइन में लगा हुआ था भारी भीड़ होने के कारण भगदड़ मच गई और लक्ष्मण सिंह इस चपेट में आ गया उसके पैर की उंगलियां से खून बहने लगा खाद वितरण केंद्रों के बाहर किसानो की भारी भीड़ इकट्ठा होने के कारण इस प्रकार की स्थिति निर्मित होती है सरकार को चाहिए कि खाद्य वितरण केदो में अधिक मात्रा में खाद भिजवाए ताकि किसानों को आसानी से खाद उपलब्ध हो सके