नशा मुक्त भारत अभियान के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक । लोग शराब ,तंबाकू बीड़ी व अन्य प्रकार के नशो से दूर रहे इसके लिए कलेक्टर छतरपुर के निर्देशन में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग छतरपुर द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के तहत लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए एक विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में जिले के स्कूली छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया। यह रैली शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 से प्रारंभ हुई और डाकखाने चौराहा , महल तिराहा से होते हुए शहर के प्रमुख मार्ग से होकर उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 में समाप्त हुई इस रैली में केंद्रीय मंत्री सांसद वीरेंद्र खटीक जिला कलेक्टर पार्थ जायसवाल भाजपा के कद्दावर नेता पुष्पेंद्र प्रताप सिंह गुड्डू भैया सहित जिले के सभी अधिकारी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए। नशे के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से छात्र-छात्राएं अपने हाथों में बड़े-बड़े बैनर लिए हुए थे। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत इस प्रकार के आयोजन समाज में कितनी जागरूकता पैदा करेंगे और आने वाले समय में रैली में शामिल हुए बच्चे बड़े होने पर कितना नशे से दूर रहते हैं यह तो समय बताएगा परंतु इस प्रकार के आयोजनों के साथ-साथ वास्तव में यदि भारत को नशे से मुक्त करना है तो शहर और गांव- गांव में जगह-जगह बिक रही अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाना होगी इसके लिए पुलिस के साथ-साथ आबकारी विभाग को आगे आकर कार्यवाही करना होगी। देखने में आता है कि शाम होते ही ढावो और अन्य स्थानों पर लोगों को आसानी से शराब उपलब्ध हो जाती है जिससे नशे की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलता है । बीड़ी तंबाकू के नशे तो आम हो गए इन्हें रोकने के लिए तो भारत सरकार को इन नशो पर प्रतिबंध ही लगाना पड़ेगा । आम जनमानस नशे से दूर रहे इसके लिए सामाजिक जागरूकता जैसे अभियान चलाए जाएं यह ठीक है। परंतु नशा मुक्ति हेतु आबकारी विभाग को कुछ ठोस कदम उठाने होंगे तभी सार्थक परिणाम सामने आएंगे।