शाम होते ही एल आई सी ऑफिस के पास फुटपाथ पर शराबियों का लगता है जमघट
एक तरफ नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नागरिकों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से शहर मे रैलिया निकाली जा रही हैं वहीं दूसरी तरफ शहर में कई स्थानों पर फुटपाथ के किनारे शाम होते ही दारु खोरो का जमघट लग जाता है ऐसा ही कुछ नजारा एल आई सीऑफिस के पास देखा जा सकता है जहा खुले आम लोग शराब का सेवन कर रहे हैं साथ में चकना नमकीन की व्यवस्था ढेलो पर हो जाती है जब खुलेआम शराबियों पर अंकुश नहीं लगाया जाएगा तो फिर नशा मुक्त भारत की कल्पना कैसे की जा सकती है शहर में किसी भी स्थान पर शराबी खुले आम शराब का सेवन न करें इसके लिए आबकारी विभाग और पुलिस को ठोस कार्रवाई करना होगी तब कहीं जाकर नशा मुक्त भारत की कल्पना की जा सकती है
जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
जनपद दर्शन न्यूज़ चैनल के लिए हरिओम अग्रवाल की रिपोर्ट