: भारत को विश्व गुरु के शिखर तक पहुंचाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा – नगर खंड प्रचारक
संघ के शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर ईशनगर खंड के धमौरा
उपखंड में पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों ने कदम से कदम मिलाकर पथ का संचालन किया विदित है कि सन् 1925 में विजयदशमी के दिन संघ की स्थापना के बाद संघ लगातार भारत को विश्व गुरु के शिखर तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रहा है। संघ के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नगरखंड प्रचारक चिराग जी ने कहा कि भारत के मूल भाव वसुदेव कुटुंबकम को विश्व मे प्रकाशित करने तथा भारत को विश्व गुरु के शिखर तक पहुंचाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा उन्होंने कहा की संघ के कार्य को गांव गांव तक ले जाने के लिए स्वयंसेवकों को अधिक से अधिक समय निकालकर राष्ट्र के कार्य के लिए देना होगा उन्होंने पंच परिवर्तन के सामाजिक समरसता कुटुंब प्रबोधन पर्यावरण संरक्षण, स्वा का बोध नागरिक कर्तव्य के विषय में विस्तार से चर्चा की । उन्होंने कहा कि संघ की ज्योति को गांव-गांव तक पहुंचाना होगा और घर-घर हिंदुत्व को जगाना होगा। तभी भारत विश्व गुरु के शिखर तक पहुंच सकता है