विद्यार्थियों के आइडिया और जोश मुझ में एक नई ऊर्जा का संचार करते हैं – मुख्यमंत्री मोहन यादव । बुधवार को राजस्थान कोटा में विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होते हुए मुख्यमंत्रीमोहन यादव ने कहा कि विद्यार्थी नवीन सोच का सागर होते हैं। मैं जब भी विद्यार्थियों से मिलता हूं; इनके आइडिया और जोश मुझमें एक नई ऊर्जा का संचार करते हैं; इनका नजरिया मुझे भी एक नई दृष्टि प्रदान करता है। इसलिए विद्यार्थियों से संवाद करना मुझे बेहद पसंद है।
आज विद्यार्थियों के सपनों के शहर कोटा में आयोजित ‘विद्यार्थी संवाद’ कार्यक्रम में सहभागिता कर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि जीवन में आप जिस भी मार्ग पर चलेंगे वहां सफलता आपका इंतजार करेगी पढ़ाई के साथ-साथ शरीर पर भी पूरा ध्यान दें एक निश्चित टाइम टेबल बनाएं और उस पर आगे बड़े एक सकारात्मक दृष्टिकोण बनाते हुए अपने जीवन में जुनून के साथ आगे बढ़े ।कोटा में अपने सपनों को पूरा करने आए ये विद्यार्थी वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान स्थापित कर देश व मध्यप्रदेश का नाम रोशन करें; मेरी यही शुभकामनाएं हैं।