जेल से छूटे गंडे ने वृद्ध दंपत्ति पर चढ़ा दी कार
———-_—————————————————
बड़ामलहरा। थाना अंतर्गत घुवारा तिगड्डा पर किराना की दुकान चलाने वाले वृद्ध दंपत्ति ने उधार गुटखा नहीं दिया तो जेल से छूटे गुंडे ने उनपर गाड़ी चढ़ा दी जिससे उनको चोटे आईं साथ ही उसके पुत्र रोहित अग्रवाल और अनूप अग्रवाल के साथ भी मारपीट की जिसकी रिपोर्ट थाने में की गई है। जानकारी के अनुसार रामकृपाल एवं अंजना अग्रवाल घुवारा तिगड्डे पर किराना की दुकान चलाते हैं। अभी हाल ही में जेल से छूटे मंजू पटैरिया अपने साथी दिनेश चौबे के साथ उसकी दुकान पर बीते रोज शाम साढ़े 7 बजे पहुंचे और उधार गुटखा मांगा लेकिन दुकान बंद होने के कारण वृद्ध दंपत्ति ने गुटखा देना मना कर दिया। जिससे आक्रोश में आकर मंजू पटैरिया ने वृद्ध दंपत्ति पर गाड़ी चढ़ा दी। पुत्र रोहित अग्रवाल व अनूप अग्रवाल के साथ भी मारपीट की जिसकी रिपोर्ट थाने में की गई तो अब धमकी दी जा रही है जिससे अग्रवाल परिवार पर जान का खतरा बना हुआ है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। ्र