रिश्वत के आरोप में ललपुर सचिव हटाये गए
खजुराहो। जनपद पंचायत राजनगर की ग्राम पंचायत ललपुर के दौरे पर गए अरविंद पटेरिया ने पंचायत सचिव प्रमोद दुबे को तत्काल प्रभाव से हटवा दिया साथ ही विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को स्पष्ट हिदायत दी है कि अगर ग्रामीणों गरीबों से रिश्वत ली या मांगी तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। दरअशल मामला ग्राम पंचायत ललपुर का हैं जहां विधायक जी राशन की पर्चियां वितरित करने गए थे,उन्होंने ग्रामीणों से पूछा कि पर्ची वितरण में किसी ने पैसा तो नहीं मांगा,तो ग्रामीणों ने पंचायत सचिव प्रमोद की शिकायत की कि कई गाँव बालो ने विधायक जी को बताया की हमारे सचिव बंटी महराज ने कई लोगो से 500 से 1000 रूपए तक लिए हैं तो विधायक अरविंद पटेरिया ने जनपद सीईओ को मौके से ही मोबाइल लगाकर तत्काल प्रभाव से सचिव प्रमोद दुबे को जनपद अटैच करने को कहा और सभी अधिकारियो को हिदायत दी की मेरी विधानसभा मे किसी भी भ्रष्टाचार की गतिविधि को पनपने नहीं दूंगा और जो भी अधिकारी भ्रष्टाचार मे संलिप्त पाया गया तों उसका यही अंजाम होगा,उक्त कार्यवाही से ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार जताया।
इनका कहना
राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया ने ललपुर सचिव प्रमोद दुबे को राजनगर कार्यालय अटैच करने के निर्देश मिले हैं।
राकेश कुमार शुक्ला,सीईओ जनपद पंचायत राजनगर