[आदतन अपराधी मंजू पटेरिया और उनके साथियों द्वारा एक दुकानदार पर जानलेवा हमला और मारपीट के मामले में धाराएं बढ़ाने और दुकानदार को सुरक्षा प्रदान करने हेतु अग्रवाल समाज ने एसपी को सोपा ज्ञापनl
: रामकृपाल अग्रवाल घुवारा तिगडे पर चाय पान व गुटके की दुकान चलाते है 30 नवंबर की शाम 7:30 बजे जब वे
दुकान बंद कर जा रहे थे तभी शराब के नशे में दिनेश चौबे वहां पहुंचा और कहने लगा कि साले रोहित हमें देखकर दुकान बंद करता है गुटका दे उसीसमय मंजू पटेरिया वहां पहुंच गया दुकानदार रोहित अग्रवाल ने कहा कि मैं दूसरी दुकान से गुटका लाता हूं उसने दूसरी दुकान से गुटका लाकर दिया मंजू पटेरिया उनके साथियों ने इसके बाद भी दुकानदार रामकृपाल अग्रवाल और उनके परिजनों के साथ मारपीट की तब रामकुमार अग्रवाल के लड़के ने बड़ी मुश्किल से घर वालों को बचाया आदतन अपराधी मंजू पटेरिया अपने साथियों को लेकर चला गया थोड़ी देर बाद वह अपने साथियों के साथ आया और गाली गलौज करते हुए रामकृपाल अग्रवाल के ऊपर कारचढ़ा दी जिससे उनके हाथ में पैर में चोट आई आदतन अपराधी और उनके साथियों ने न केवल रामकृपाल अग्रवाल से मारपीट की बल्कि उनकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट कर गाली गलौज की जिससे परिवार जनों में भय व्याप्त है सोमवार को अग्रवाल समाज ने एसपी आगम जैन को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि अपराधी मंजू पटेरिया और उनके साथियों के ऊपर हत्या की धाराओं के तहत प्रकरण कायम कर रामकृपाल अग्रवाल और उनके परिजनों को सुरक्षा प्रदान की जाए क्योंकि आदतन अपराधी मंजू पटेरिया के खिलाफ अन्य मामले भी लंबित है और वह अपराधी किस्म का व्यक्ति है इसलिए इस मामले में मंजू अग्रवाल के परिवार को सुरक्षा प्रदानकर अपराधियों के खिलाफ सख्त धाराएं लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए अगर ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो इन गुंडा तत्वों के हौसले बुलंद होते हैं और वह समाज के अन्य लोगों को भी इसी प्रकार परेशान करते रहेंगे