नोटिस जारी कर नगरपालिका कर रही खानापूर्ति
वार्ड नंबर 7 में अभी भी चल रहा तलघर का निर्माण
छतरपुर। नगर के वार्ड नंबर 7 सिंधी कॉलोनी छतरपुर में व्यावसायिक भवन हेतु बेसमेंट का निर्माण किया जा रहा है। जिससे आसपास के भवनों के गिरने की स्थित बन रही थी। इस पर लोगों ने नगरपालिका में शिकायत की थी कि इस कार्य को रोका जाये। शिकायत को मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने गंभीरता से तो लिया और पत्र क्रमांक 11427/भ.नि.स्वी./नपा छतरपुर/2024 छतरपुर दिनांक 27/12/2024 द्वारा एक म्यादी नोटिस श्रीमती अंजू द्विवेदी पति विश्वस्वरूप द्विवेदी निवासी वार्ड क्रमांक 7 सिंधी कॉलोनी छतरपुर के नाम जारी कर कहा गया था कि मप्र नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 187 एवं 223 के प्रावधानों का उल्लंघन है अत: तत्काल प्रभाव से 24 घंटे के अंदर बेसमेंट के निर्माण कार्य को रोक कर भराव कार्य पूर्ण कर नगरपालिका में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें अन्यथा कार्यवाही की जायेगी, साथ ही किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि के लिए संपूर्ण जिम्मेदारी होगी और यह नोटिस संबंधित जन को 28 दिसंबर को तामील भी हो गया था लेकिन इसके बावजूद भी आज दिनांक तक काम रोका नहीं गया है जिससे ऐसा लगता है कि नगरपालिका द्वारा शिकायतों को ठंडे बस्ते में डालने के लिए नोटिस मात्र जारी कर दिया गया है। वहीं इस संबंध में नगरपालिका के इंजीनियर गोकुल प्रजापति से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि आप सीएमओ से इस संबंध में बात कर लें मैंने तो काम रुकवा दिया था। वहीं जब सीएमओ माधुरी शर्मा से जब बात की गई तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि हमने नोटिस जारी कर दिया है अब देखते हैं कि निर्माण कार्य कैसे चल रहा है। वहीं अभी तक काम न रोके जाने से मोहल्ले के लोगों में जहां आक्रोश फैल रहा है वहीं यह भी चर्चा हो रही है कि लंबा फीलगुड करके इस काम को निरंतर जारी रखने के लिए अभयदान दे दिया गया है।