कार्यालय में नहीं चाय की गुमटी में बैठ कर ऑफिस चला रहा जनपद का लेखापाल
छतरपुर। जनपद पंचायत छतरपुर भ्रष्टाचार के मामले में इन दिनों काफी सुर्खियों में है। जनपद पंचायत में बिना कमीशन के सरपंचों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। सरपंचों का आरोप है कि जब तक जनपद पंचायत में उनके द्वारा फील गुड नहीं किया जाता तब तक उनके कार्यों का भुगतान नहीं होता है और वह जनपद के चक्कर लगा-लगाकर परेशान होते हैं। इसका मुख्य कारण यह भी है कि जनपद का लेखापाल कार्यालय में कम जनपद के सामने चाय की गुमटी में अधिक बैठा मिलता है। जब भी कोई सरपंच उसे कार्यालय में देखने जाते हैं तो कार्यालय खुला जरूर मिलेगा लेकिन लेखापाल चाय की गुमटी में बैठा मिलेगा। अब पूरे दिन में चाय की गुमटी में यह लेखापाल क्या करता है यह वही बता सकता है लेकिन जनपद के बाहर यह चर्चाएं हैं कि लेखापाल चाय की गुमटी में बैठ कर सरपंचों और अन्य लोगों से दलाली का काम करता है। जनपद सीईओ के सीधेपन का वह नाजायज फायदा भी उठा रहा है। चूंकि सरपंचों का पूरा काम लेखापाल के माध्यम से होता है इसलिए सरपंच खुलकर विरोध भी नहीं कर पा रहे हैं।