राजपत्रित अधिकारियों द्वारा निरंतर भ्रमण कर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण, कानून व्यवस्था हेतु ड्यूटी में तैनात बल को दिए निर्देश
एस ए एफ, एस डी आर एफ, क्यू आर टी बल तैनात, ड्रोन व सीसीटीवी कैमरा व सीसीटीवी मोबाइल कंट्रोल से निरंतर की गयी निगरानी, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निरंतर मॉनिटरिंग
मोहर्रम पर्व दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर जिला छतरपुर श्री संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन के निर्देशन में जिले के समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखते हुए पर्व शांतिपूर्वक संपन्न करवाया गया।
जिले में मुख्यालय छतरपुर के साथ-साथ नगरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मोहर्रम पर्व पर जुलूस निकाला गया। छतरपुर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
छतरपुर मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा निरंतर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। साथ ही अपर कलेक्टर श्री मिलिंद नागदेव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री विक्रम सिंह एवं एस डी एम श्री अखिल राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा मुख्यालय क्षेत्र में निरंतर भ्रमण पर रहे।
इसी तरह नौगांव अनुभाग में एसडीओपी चंचलेश मरकाम, बिजावर अनुभाग में एसडीओपी बिजावर श्री शशांक जैन, खजुराहो अनुभाग में एसडीओपी खजुराहो श्री सलिल शर्मा, लवकुश नगर अनुभाग में एसडीओपी लवकुश नगर श्री नवीन दुबे, बड़ा मलहरा अनुभाग में एसडीओपी बड़ा मलहरा श्री रोहित अलावा द्वारा क्षेत्र में निरंतर भ्रमण कर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कानून व्यवस्था ड्यूटी संबंधी निर्देश भी दिए।
मुख्यालय सहित जिले के सभी आयोजित कार्यक्रम एवं जुलूस वाले क्षेत्रों में पुलिस ड्यूटी पर सक्रियता के साथ तत्पर रही।
स्थाई एवं अस्थाई सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी कंट्रोल मोबाइल के माध्यम से निगरानी रखी गई।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मीडिया सेल द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही थी। जिला पुलिस बल सहित राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, विशेष सशस्त्र बल, क्यू आर टी बल ड्यूटी में मुस्तैद रहा, फायर ब्रिगेड, चिकित्सा हेतु चिकित्सा संसाधन, एम्बुलेंस की व्यवस्था रही।
महिला सुरक्षा व्यवस्था हेतु महिला पुलिस बल अपनी ड्यूटी में मुस्तैद है। सीसीटीवी मोबाइल कंट्रोल, बलवा नियंत्रक वाहन, थाना मोबाइल, निर्भया मोबाइल निरंतर क्षेत्र भ्रमण पर रहे।
सक्रिय यातायात व्यवस्था भी रही, जुलूस वाले मार्गो से यातायात अन्य मार्ग में परिवर्तित किया गया है यातायात पुलिस हर पॉइंट पर अपनी ड्यूटी में रहे।
जिले के मुख्यालय सहित विभिन्न नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में अपने अपने स्थानों से जुलूस प्रारंभ होकर सामूहिक रूप से एकत्र हुवे। अलाव जलाकर सांस्कृतिक प्रदर्शन हुए। तत्पश्चात ताजिया निर्धारित स्थानों में विसर्जित किए गए।
छतरपुर मुख्यालय की ताजिया बड़ा तालाब, खजुराहो, राज नगर के डैम में, थाना ईसानगर के पचेरघाट, चंदनगर चौकी के राजगढ़ तलाब, अलीपुरा के अलीपुरा तालाब, बकस्वाहा के भदभदा तालाब, थाना मातगुंवा के मामोन बंधा, गढ़ी मलहरा के सुखसागर तालाब, भगवा के सुजारा बांध व हरपालपुर, घुवारा, बारीगढ़, कुर्राहा सहित समस्त क्षेत्र के ताजिया समिति द्वारा निर्धारित स्थानों में विसर्जित किए गए।