छतरपुर। थाना सिविल लाइन के अंतर्गत ग्राम गठेवरा निवासी रवि राजा बुन्देला उम्र 17 वर्ष को गांव के ही चाहत राजा बुन्देला व तीन अन्य लोग घर से लिवा कर ले गए और उसके साथ जमकर मारपीट की। जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में रवि राजा बुन्देला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रवि राजा का आरोप है कि उसे कुल्हाड़ी भी मारी गई है। घटना की रिपोर्ट घायल के द्वारा थाना सिविल लाइन में की गई है। सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर मामला जांच में लिया है।