छतरपुर। जनपद पंचायत गौरिहार के अंतर्गत पांडे पुरवा पंचायत में परकोलेशन टैंक के निर्माण और पंचायत भवन की बाउंड्री वॉल के निर्माण में भारी भ्रष्टाचार किया गया है। यहां पर परकोलेशन टैंक का निर्माण मशीन के माध्यम से किया गया लेकिन मजदूरों की फर्जी मस्टर लगाकर सरपंच ने राशि निकाल ली। सरपंच का कहना है कि ऊपर से नीचे तक 30 से 40 प्रतिशत कमीशन देना पड़ता है। इस तरह सरपंच ने जनपद पंचायत कार्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार की पोल खोली। इतना ही नहीं सरपंच ने पंचायत भवन की बाउंड्री बॉल का निर्माण कराया लेकिन उसके निर्माण में भी घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया जिस कारण बाउंड्री में जगह-जगह दरारें आ गई हैं। अगर दो- चार दिन लगातार बारिश हो जाये तो वाउंड्री वॉल धराशाई हो जायेगी। प्रशासन को चाहिए कि पंचायतों में हो रहे इस तरह के भ्रष्टाचारों की जांच कराई जाये और इनकी भरपाई संबंधित एजेंसियों से की जाये।