बमीठा। ग्राम पंचायत झमटुली के अंतर्गत हर बच्ची की शादी समारोह में सरपंच ने 5 हजार रुपये देने का संकल्प लिया है। ग्राम पंचायत झमटुली के सरपंच राजू पटेल के द्वारा ग्राम श्यामरा, झमटुली सहित पूर्व पंचायत में 15 कन्याओं की शादी समारोह में 6 जुलाई से 13 अप्रैल में सभी शादियों में शामिल रहे और 13 आदिवासियों और दो दलित बच्चियों की शादी में मदद कर पुण्य का कार्य किया।