पार्किंग व्यवस्था हेतु पार्किंग स्थल किए गए निर्धारित, श्रद्धालुओं का आवागमन बाधारहित
छतरपुर जिले में थाना बमीठा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गढ़ा में बागेश्वर धाम धार्मिक स्थल है जहां अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन रहता है। रेल, बस एवं व्यावसायिक वाहनों में आने के साथ-साथ निजी वाहनों एवं ऑटो रिक्शा वाहनों में यात्रियों का आवागमन रहता है।
आज गुरु पुर्णिमा पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं के आवागमन व सुरक्षा को देखते हुए छतरपुर पुलिस पर्याप्त बल के साथ ड्यूटी पर तैनात है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ-साथ आवागमन हेतु बाधा रहित यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
इस हेतु जिले के फोर्स, महिला फोर्स के साथ-साथ विशेष सशस्त्र शाखा की टुकड़ी भी ड्यूटी पर तैनात है।
धाम में आवागमन हेतु साधन एकत्र न हो पाए इस हेतु धाम परिसर के बाहर वाहनों के पार्किंग हेतु प्रथक प्रथक स्थान में पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गई है। मार्ग व्यवस्था सेक्टर में विभाजित किए गए हैं जिनका निरीक्षण निरंतर किया जा रहा है। निर्धारित पार्किंग स्थलों में वाहन पार्क होते हैं अनावश्यक रोड में खड़े नहीं होते। श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु ऑटो एवं ई-रिक्शा वाहन निर्धारित स्थानों में व्यवस्थित स्टैंड हैं। प्रतिबंधित स्थलों में अनावश्यक प्रवेश हेतु स्टॉपर लगाए गए हैं। मंदिर परिसर, परिक्रमा मार्ग, अन्नपूर्णा एवं दरबार स्थल में श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु उचित बल का प्रबंध किया गया है। श्रद्धालुओं के आवागमन एवं कथा स्थल प्रांगण में अन्य कोई असुविधा नहीं होती है। दरबार एवं कथा स्थल पंक्तिबद्ध तरीके से विभाजित है, निकास हेतु प्रथक प्रथक व्यवस्था है। प्रत्येक पंक्ति में पुलिस फोर्स तैनात है। धार्मिक स्थल परिसर में शिकायत कर्ताओं की शिकायत हेतु कंट्रोल रूम पुलिस चौकी एवं पुलिस सहायता केंद्रों में पुलिस बल उपस्थित है एवं आवश्यक सहायता की जाती है।