प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय किशोर सागर द्वारा कायस्थ समाज महिला मंडल के लिए ब्रह्माकुमारीज के समाज सेवा प्रभाग के तहत आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वस्थ एवं स्वच्छ समाज विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम में मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता महिला बाल विकास उपासना सिंहा, नीलू खरे, नीरजा खरे, संध्या खरे,मधु खरे सहित समाज की अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु स्मृति से की गई तत्पश्चात बीके रजनी एवं शिल्पा बहन द्वारा तिलक, पुष्प से सभी का स्वागत किया गया और कु शिवांशी ने स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी रमा बहन ने कहा कि हम इस बदलती दुनिया के साथ कदम मिलाकर चलने का पूरा प्रयास कर रहे हैं और आगे भी बढ़ रहे हैं लेकिन इतना आगे हम न निकल जाए कि हमें रिश्तों की मर्यादाएं, परिवार की खुशियां, हमारी संस्कृति और संस्कार समझ ही न आएं। हमारा सच्चा श्रृंगार हमारी मर्यादाएं, संस्कृति और संस्कार ही है। ईश्वर का साथ लेकर परिवार को ईश्वर के द्वारा दी गई जिम्मेदारी समझकर सर्व की सेवा करना हमारा परम कर्तव्य है। महिलाओं में मैचिंग का गुण विशेष होता है जब हम हर एक चीज की मैचिंग करते हैं तो क्या हम अपने आपसी संस्कारों को मैच करके टकराव की स्थिति को खत्म नहीं कर सकते हैं? जिससे ही हमारे घर में सुख और शांति आएगी।
बीके रीना ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ आध्यात्मिक सशक्तिकरण भी आवश्यक है क्योंकि आध्यात्मिक रूप से सशक्त नारी ही स्वस्थ एवं स्वच्छ समाज की स्थापना में मददगार बन सकती है।
इस मौके पर उपस्थित सभी महिलाओं ने पारिवारिक समरसता बनाए रखने के लिए वर्कशॉप की। कार्यक्रम के अंत में सभी ने ईश्वरीय प्रसाद ग्रहण किया और सभी को ज्ञानयुक्त स्लोगन भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। बीके कल्पना द्वारा अनेक प्रकार की ज्ञानवर्धक एक्टिविटी कराई गईं और मंच का कुशल संचालन किया गया।
कायस्थ समाज की सभी बहनों ने कार्यक्रम के बारे में अपने विचार रखे और कहा कि जब भी हम लोग आपस में मिलते हैं तो किटी पार्टी करते हैं नाचते, गाते हंसी, मजाक करते इसी को इंजॉय कहते हैं लेकिन यह आपसी मिलन आज जो हुआ है यह यादगार रहेगा क्योंकि आज यहां से हमें बहुत अच्छा मार्गदर्शन मिला परिवारिक खुशी को कायम रखने का तरीका सीखा। ज्ञानवर्धक खेल खेलते हुए बहुत ही आनंद का अनुभव किया।