आज 23 जुलाई दिन मंगलवार को सावन मास की कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है और इस तिथि को मंगला गौरी का व्रत किया जाता है। इस दिन आयुष्मान योग, द्विपुष्कर योग, सौभाग्य योग और धनिष्ठा नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे दिन का महत्व और भी बढ़ गया है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, आज बन रहे शुभ योग का फायदा वृषभ और कर्क, राशियों को मिलने वाला है। इन राशियों को परिवार के किसी सदस्य से शुभ समाचार मिलेगा और धन व संपदा में अच्छी बढ़ोतरी भी होगी। राशियों के साथ कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों के करने से कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति अनुकूल रहेगी और पवन पुत्र बजरंगबली का आशीर्वाद भी मिलेगी, जिससे इन वृषभ और कर्क राशियों के सभी कष्ट व अड़चन दूर होंगी। आज अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:00 से 12:54 मिनट तक रहेगा। राहुकाल दोपहर 15:49 से 17:31 मिनट तक रहेगा और चंद्रमा कुंभ राशि में मौजूद रहेंगे। जिसके प्रभाव से मेष राशि के नौकरीपेशा लोगों को मनमुताबिक जिम्मेदारी मिल सकती है। मिथुन राशि वालों के कार्यक्षेत्र में किसी खास इंसान से होने वाली मुलाकात तरक्की और जीत के लिए मददगार होगी। कर्क राशि वाले एक्स्ट्रा इनकम की योजनाएं बना सकते हैं। सिंह राशि वालों के लिए अच्छा दिन है। बिजनेस में फायदा होने की संभावना है। तुला राशि वालों को बिजनेस में सितारों का साथ मिल सकता है। धनु राशि के लोगों को सितारों का साथ मिलेगा। कुंभ राशि वालों को सितारों का साथ मिलेगा। नौकरी में पदोन्नति मिलने के योग हैं। मीन राशि वालों को नौकरी में मन मुताबिक जिम्मेदारी मिल सकती है। इनके अलावा बाकी राशियों के लिए मिला-जुला दिन रहेगा
डॉक्टर चंद्रशेखर शास्त्री जी महाराज के अनुसार आज मंगलवार को 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन…..
मेष– पॉजिटिव- आज दिन भर कई तरह की गतिविधियों में व्यस्तता रहेगी। समाज सेवा संबंधी कार्यों में भी समय व्यतीत होगा और कई तरह के लोगों से मिलना-जुलना रहेगा, यह संपर्क आपके लिए फायदेमंद ही साबित होंगे। घर की सुख-सुविधा संबंधी वस्तुओं की खरीदारी भी संभव है।
नेगेटिव- किसी भी विपरीत परिस्थिति में मन में नकारात्मक विचार ना उठने दें। वार्तालाप करते समय ध्यान रखें कि किसी के मन को ठेस ना पहुंचे। किसी महत्वपूर्ण वस्तु के चोरी होने की भी आशंका है, इसलिए अपनी सुरक्षा स्वयं करें।
व्यवसाय- निजी कामों को लेकर आप बिजनेस में ज्यादा ध्यान नहीं दे पाएंगे। कार्यक्षेत्र की गतिविधियों को नजरअंदाज न करें, वरना कर्मचारियों से नुकसान होने की आशंका है। नौकरीपेशा लोगों को मन मुताबिक कार्यभार मिलने से सुकून रहेगा।
लव- परिवार जनों का आपसी सामंजस्य रहने से घर में उचित व्यवस्था बनी रहेगी। परिवार के संग घूमने का भी प्लान बन सकता है।
स्वास्थ्य- अत्यधिक कार्यभार की वजह से थकान हावी हो सकती है। हालांकि आपके आत्मविश्वास व आत्मबल में कोई कमी नहीं आएगी।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 1
वृषभ राशि वालों के लिए मंगलवार का उपाय…………
शत्रुओं और बाधा मुक्ति के लिए मंगलवार को व्रत करें और 21 दिन तक एक ही जगह पर हनुमान मंदिर में बजरंग बाण का पाठ करें।
पॉजिटिव- अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित बनाकर रखने के लिए कुछ प्लानिंग करेंगे और उसमें कामयाब भी रहेंगे। साथ ही अनुभवी लोगों का भी मार्गदर्शन बना रहेगा। आपको अपने अंदर मानसिक शांति व भरपूर ऊर्जा महसूस होगी।
नेगेटिव- लापरवाही के कारण आप के कुछ महत्वपूर्ण काम अधूरे भी रह सकते हैं। इस समय आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दें। अपनी योजनाओं और गतिविधियों को किसी अनजान व्यक्ति के समक्ष भी जाहिर ना करें।
व्यवसाय- कारोबारी मामलों में सावधान रहने की जरूरत है। उपलब्धियों वाला समय है। इसको बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल करना आना चाहिए। कागजों को व्यवस्थित और कंप्लीट रखें। अनुशासित होना भी जरूरी है।
लव- घर-परिवार में सुखद माहौल रहेगा। किसी पुराने मित्र के मिलने से खुशनुमा यादें ताजा होंगी।
स्वास्थ्य- इस समय वर्तमान वातावरण से अपना बचाव रखना जरूरी है। अपना इम्यून सिस्टम मजबूत रखने के लिए भरपूर प्रयास करें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6
मिथुन – पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से चल रही बाधाओं को दूर करने में सफल रहेंगे। जिससे आप में आत्म संतुष्टि का भी भाव रहेगा। राजनीतिक व सामाजिक गतिविधियों में विशेष योगदान रहेगा। कार्यभार अधिक रहेगा, परंतु उसके परिणाम भी बेहतरीन ही मिलेंगे।
नेगेटिव- बच्चों का मनोबल बनाए रखने के लिए उनका मार्गदर्शन करना जरूरी है। भाइयों के साथ तालमेल कुछ कमजोर हो सकता है। आय के साथ-साथ खर्चों की भी अधिकता रहेगी। किसी भी गैर कानूनी कार्य अथवा नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें।
व्यवसाय- किसी के साथ भी व्यवसाय की साझेदारी करते समय नुकसान फायदे की स्थिति पर जरूर विचार करें। कार्यक्षेत्र में किसी खास इंसान से होने वाली मुलाकात तरक्की और जीत के लिए मददगार होगी। नौकरी में अपने टारगेट को पाने में कामयाबी हासिल होगी।
लव- घर का वातावरण सुखद रहेगा। किसी प्रियजन से अचानक ही मुलाकात होना सबको खुशी प्रदान करेगा।
स्वास्थ्य- वाहन या मशीन संबंधी उपकरणों का सावधानीपूर्वक प्रयोग करें। क्योंकि किसी प्रकार की चोट या एक्सीडेंट की आशंका बन रही है।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 4
कर्क राशि वालों के लिए मंगलवार का उपाय………
भाग्य वृद्धि के लिए हनुमानजी के सामने एक जल का पात्र रखें और 21 दिनों तक हनुमान बाहुक का पाठ करें। पाठ के बाद हर रोज जल को ग्रहण करें और दूसरे दिन दूसरा जल रखें।
पॉजिटिव- आपके जीवन में आज कोई खुशी आने वाली है। परिवार से संबंधित किसी समस्या का समाधान मिलने से आप प्रफुल्लित और ऊर्जावान महसूस करेंगे। परिवार जनों के साथ किसी विशेष मुद्दे पर विचार विमर्श भी होगा। आपकी प्रतिभा से लोग प्रभावित होंगे।
नेगेटिव- किसी भी नकारात्मक परिस्थिति अथवा विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का प्रयास करें। वाद-विवाद से स्थिति बिगड़ सकती है। साथ ही अफवाहों पर ध्यान ना दें। समस्याओं की वजह से मन कुछ विचलित रहेगा इसलिए बेहतर है, कि इस समय अपने विशेष कार्य स्थगित ही रखें।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में कुछ सुधार आएगा। अतिरिक्त आय से संबंधित भी कुछ योजनाएं बनेंगी। अपना व्यावसायिक दायरा बढ़ाए, इससे कुछ महत्वपूर्ण कनेक्शन मिलेंगे। नौकरी सेवारत लोग अपना काम बेहतरीन तरीके से पूरा करने में सक्षम रहेंगे।
लव- पति-पत्नी के आपसी सहयोग और सामंजस्य से घर में सुकून भरा वातावरण रहेगा। अपने लव पार्टनर को कुछ उपहार अवश्य दें।
स्वास्थ्य- आपके संयमित खान-पान और दिनचर्या से स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा। इससे मानसिक सुकून और मन प्रसन्न रहेगा।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 5
सिंह– पॉजिटिव- बेहतरीन समय है। आपकी योग्यता और कार्यप्रणाली को देखकर लोग आश्चर्यचकित हो जाएंगे। समाज तथा निकट संबंधियों में आपकी उपलब्धियों की सराहना होगी। घर के बड़े बुजुर्गों का सहयोग और आशीर्वाद बना रहेगा।
नेगेटिव- सभी कार्यों में सफल होने के लिए अत्यधिक मेहनत की भी जरूरत है। भाग्य भरोसे रहने से अक्सर अच्छे अवसर हाथ से निकल जाते हैं। आपके अपने ही कुछ लोग जलन की भावना से आपके प्रति बुराइयां और गलतफहमी उत्पन्न कर सकते हैं। इन बातों पर ध्यान ना दें।
व्यवसाय- बिजनेस में बहुत फायदा होने की संभावना है। आप जिस काम को जटिल समझकर छोड़ रहे थे। उस पर दुबारा कार्य शुरू करें। इसमें उचित सफलता मिलेगी। ऑफिस का माहौल तनाव मुक्त रहेगा। लंबित पड़े हुए सरकारी मामले भी हल होंगे।
लव- घर में रिश्तेदारों के आगमन से खुशी भरा माहौल रहेगा। वैवाहिक संबंधों में मधुरता रहेगी।
स्वास्थ्य- नकारात्मक विचारों का असर आपके कार्य क्षमता और आत्मविश्वास पर पड़ेगा। जिससे आप उर्जा और विश्वास में कमी भी महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3
कन्या – पॉजिटिव- कुछ प्रतिकूलता रहेगी, लेकिन समाधान भी मिलते जाएंगे। सिर्फ अपने कार्यों को सफल बनाने के लिए आपको दृढ़ निश्चयी होकर काम करना है। घर के रखरखाव संबंधी सामान की ऑनलाइन शॉपिंग में मधुर समय व्यतीत होगा।
नेगेटिव- व्यर्थ की बातों में ध्यान ना देकर अपने कार्यों में ही मस्त रहें। किसी नजदीकी संबंधी के साथ मनमुटाव की स्थिति बनती है, तो इसके जिम्मेदार आप ही होंगे। इस पर मनन और चिंतन करना जरूरी है। इस समय आय के साथ-साथ खर्च की भी अधिकता रहेगी।
व्यवसाय- व्यवसायिक लोगों से मेल मुलाकात होगी और कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिलेंगी। प्रॉपर्टी से संबंधित व्यवसाय में कोई महत्वपूर्ण डील संभव है। सरकारी नौकरी में एक्स्ट्रा जिम्मेदारी के कारण ओवर टाइम करना पड़ेगा।
लव- घर में सुखद और शांतिपूर्ण माहौल रहेगा। विवाहेत्तर संबंध आपके लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं।
स्वास्थ्य- गैस और कब्ज जैसी दिक्कतों से राहत पाने के लिए ज्यादा गरिष्ठ और तले-भुने भोजन के सेवन से परहेज रखें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6
तुला – पॉजिटिव- व्यर्थ की गतिविधियों से ध्यान हटाकर आत्म अवलोकन करने का प्रयास करें। जिससे आपको बहुत शांति और तनाव से मुक्ति मिलेगी। प्रभावशाली लोगों से मुलाकात करने तथा सामाजिक सक्रियता बढ़ाने से आपको बेहतरीन उपलब्धियां हासिल होंगी।
नेगेटिव- अपने कार्यों को सहज तरीके से संपन्न करें। योजनाएं बनाने के साथ-साथ उन्हें क्रियान्वित करने की भी कोशिश करते रहे वरना सोच-विचार में समय निकल सकता है। कहीं भी निवेश करने से पहले उससे संबंधित उचित जानकारी हासिल करें।
व्यवसाय- कारोबारी मामलों के लिए ग्रह स्थिति बहुत अनुकूल है। अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए या किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए समय उत्तम है। साझेदारी संबंधी व्यवसायिक गतिविधियां भी सुचारू रूप से चलती रहेंगी। ऑफिशियल यात्रा भी संभव है।
लव- दांपत्य जीवन मधुर रहेगा। मित्रों से मुलाकात तथा आपसी मेलजोल संबंधों में और अधिक निकटता लाएगा।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम की वजह से स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल भी ना बरतें। अपना आहार-व्यवहार मौसम के अनुकूल ही रखें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 2
वृश्चिक – पॉजिटिव- संतान की किसी उपलब्धि को लेकर गर्व महसूस होगा। अपने रुचि पूर्ण कार्यों में भी समय व्यतीत करेंगें। वाहन खरीदने की भी योजना बन सकती है। किसी मित्र द्वारा कोई उचित सलाह भी मिलेगी।
नेगेटिव- किसी व्यक्तिगत कार्य में कोई अवरोध आने पर तनाव की स्थिति रहेगी। अपने नजदीकी मित्रों से सलाह लेने पर आपको कुछ राहत मिलने की संभावना है। अभी परिश्रम करने पर अनुकूल परिणाम नहीं मिलेंगे। युवा वर्ग गलत कार्यों में रुचि ना लें।
व्यवसाय- बिजनेस में आपकी कोशिशों के अनुकूल नतीजे मिल सकते हैं। जरूरत के मुताबिक ऑर्डर मिल सकते हैं। इनकम मध्यम रहेगी। गैर कानूनी कामों में दिलचस्पी लेने से आपकी परेशानी बढ़ सकती है।
लव- घर वालों का पूरा सहयोग आपको मिलेगा। किसी धार्मिक यात्रा का भी प्रोग्राम बनेगा। प्रेम संबंधों में अपना समय नष्ट ना करें।
स्वास्थ्य- आपको अपना मनोबल बढ़ाने की आवश्यकता है। पर्यावरण के नजदीक रहे और मेडिटेशन भी करें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9
धनु – पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थिति आपको बेहतरीन देने के पक्ष में है। आप अपनी प्रतिभा को पहचाने और पूरी ऊर्जा के साथ अपनी दिनचर्या व कार्यप्रणाली को व्यवस्थित रखें। विदेश जाने के लिए प्रयासरत लोगों के लिए खुशखबरी मिल सकती है।
नेगेटिव- जल्दबाजी और लापरवाही में कोई निर्णय लेना नुकसानदायक रहेगा। बिना सोचे-समझे किसी की बातों में ना आएं। रुपए-पेसे संबंधी लेनदेन करते समय उचित सावधानी बरतने की जरूरत है। वरना आप मुसीबत में भी पड़ सकते हैं।
व्यवसाय- व्यवसाय के विस्तार संबंधी किसी भी योजना को अभी स्थगित रखें। गैर कानूनी कार्यों के प्रति ध्यान केंद्रित हो सकता है, परंतु सावधान रहें इसकी वजह से कुछ मुश्किलें उत्पन्न होंगी। फिक्र ना करें जल्दी ही समय की चाल आपके अनुकूल हो जाएगी।
लव- घर की सुख-शांति व अनुशासन बनाए रखने में आपका विशेष सहयोग रहेगा। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम से अपना बचाव रखें। जुकाम, खांसी जैसी एलर्जी होने की आशंका है।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 1
मकर – पॉजिटिव- दिन की शुरुआत में ही अपने महत्वपूर्ण कार्य संबंधी प्लानिंग कर ले। अपने कर्म पर विश्वास रखें, भाग्य स्वत: ही मजबूत होगा। अपने अंदर अद्भुत आत्मविश्वास महसूस करेंगे। किसी खास संबंधी द्वारा कोई शुभ सूचना मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।
नेगेटिव- बच्चों की गतिविधियों और कार्यों पर निगरानी रखें तथा उनका मार्गदर्शन करते रहें। आलस की वजह से भी कुछ महत्वपूर्ण काम रुक सकते हैं। बोलचाल का लहजा नरम रखें। गलत भाषा के प्रयोग से कुछ लोगों में नाराजगी उत्पन्न हो सकती हैं।
व्यवसाय- बिजनेस करने वालों के लिए समय ठीक नहीं है। बनते कामों में कुछ रुकावटें आएंगी, लेकिन पब्लिक डीलिंग और मार्केटिंग से जुड़े बिजनेस में फायदा हो सकता है। कर्मचारियों पर तथा माल की क्वालिटी पर पूरी नजर रखें।
लव- आप घर परिवार को प्राथमिकता देंगे। कुछ समय उनके साथ मनोरंजन तथा घूमने-फिरने में भी व्यतीत होगा। लव अफेयर्स के मामले में भाग्यशाली रहेंगे।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम की वजह से सिर में दर्द जैसी दिक्कत रहेगी। परंतु चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है। सिर्फ अपना ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 1
कुंभ – पॉजिटिव- सामाजिक गतिविधियों में रुचि रखने से आपके अच्छे संपर्क बनेंगे और फायदा भी होगा। अपने मन मुताबिक कार्यों पर अपना ध्यान केंद्रित रखें। कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग आप के लिए परेशानी भी खड़ी करने की कोशिश करेंगे, परंतु उनकी यह साजिश विफल रहेगी।
नेगेटिव- अपनी क्षमता के अनुसार ही किसी से वादा करें। सब को खुश रखने के प्रयास में आप अपना नुकसान भी कर सकते हैं। अपनी वस्तुओं की संभाल खुद करें, खोने या रखकर भूलने की आशंका है। जिस वजह से आप समस्या में भी पड़ सकते हैं।
व्यवसाय- उत्तम ग्रह स्थिति बनी हुई है। इनका उपयोग करना आपकी कार्य क्षमता पर निर्भर करता है। कुछ नए प्रपोजल भी मिलेंगे। नौकरी में भी की उचित कार्य क्षमता के बल पर आपकी पदोन्नति भी सुनिश्चित है।
लव- पति-पत्नी के बीच खट्टी-मीठी नोकझोंक रहेगी। अविवाहित लोगों के लिए विवाह के योग बन रहे हैं।
स्वास्थ्य- पेट संबंधी कोई दिक्कत तो उत्पन्न हो सकती है। खानपान और दिनचर्या व्यवस्थित रखें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 5
मीन – पॉजिटिव- अपनी योग्यता व क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल करें। किसी भी अवरोध की परवाह न करते हुए आप आगे बढ़ेंगे। घर में मेहमानों का आगमन होगा। जिससे सभी परिवार जन खुशनुमा समय व्यतीत करेंगे
नेगेटिव- घर में किसी बुजुर्ग के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। घर में अधिक डिसिप्लिन बनाकर भी रखना पारिवारिक लोगों के लिए परेशानी उत्पन्न कर सकता है। आर्थिक निवेश सोच-समझकर करें। बहसबाजी में पड़ने की बजाय संयमित व्यवहार बनाए रखें।
व्यवसाय- मशीनरी तथा कारखाने से संबंधित व्यवसाय में लाभदायक ऑर्डर हासिल करेंगे। परंतु किसी पर आंख मूंदकर विश्वास करना उचित नहीं है, आपके साथ धोखा हो सकता है। नौकरी पेशा लोगों को कोई मन मुताबिक कार्यभार मिलने से प्रसन्नता रहेगी।
लव- दांपत्य जीवन में आपसी सामंजस्य का अभाव रहेगा। बाहरी लोगों को अपने पारिवारिक मामलों से दूर ही रखें।
स्वास्थ्य- गैस, बदहजमी जैसी परेशानियां आपको अस्त-व्यस्त रखेंगी। अपने खान-पान और दिनचर्या को व्यवस्थित रखें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3