कैलाश यादव पूर्व सरपंच ग्राम पठापुर की हत्या में शामिल 10,000/- रूपये का ईनामी आरोपी ऋषि मिश्रा गिरप्तार
थाना कोतवाली पुलिस ने फोरलेन डोरमेटरी के पास पूर्व सरपंच की हत्या फरार 10,000/- रूपये के ईनामी आरोपी ऋषि मिश्रा को गिरप्तार कर भेजा जेल
आरोपी के पास घटना में प्रयुक्त .32 बोर की लायसेंसी पिस्टल, पिस्टल का लायसेंस व चार पहिया थार वाहन जप्त
आरोपी वेदांत तिवारी, निवासी बेनीगंज मोहल्ला छतरपुर की गिरफ्तारी होना शेष
दिनाँक 18 दिसंबर 2023 को मृतक कैलाश यादव पूर्व सरपंच ग्राम पठापुर. उम्र 41 वर्ष की गोली लगने के कारण हत्या की सूचना प्राप्त हुई थी, मर्ग कायम कर जाँच की गई। एकत्रित साक्ष्य , मर्ग जाँच, परिजनों के कथनों, चिकित्सी रिपोर्ट के आधार पर थाना कोतवाली में हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
हत्या की घटना से संबंधित आरोपीगण मुलायम सिंह यादव पिता प्रभु दयाल यादव, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम लखरावन, सतेन्द्र सिंह ठाकुर पिता गनेशजू राजा, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम निवारी थाना गढ़ीमलहरा, जिला छतरपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
*प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत रखते हुये मामलें के मुख्य आरोपी रिषी उर्फ रिषेन्द्र मिश्रा की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा 10,000/- रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया था।*
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा फरार आरोपी की तलाश हर संभावित स्थानों में की जा रही थी। आज दिनाँक 22.07.2024 को मामलें में 10,000/- रूपये के फरार ईनामी आरोपी ऋषि उर्फ रिषेन्द्र मिश्रा पिता नाथूराम मिश्रा, उम्र 38 वर्ष, निवासी नारायणपुरा रोड सीताराम कालोनी छतरपुर को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। मेमोरेण्डम के आधार पर आरोपी से घटना में प्रयुक्त लायसेंसी .32 बोर की पिस्टल, पिस्टल का लायसेंस व चार पहिया महिंद्रा थार जप्त की गई। अभियुक्त को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है।
प्रकरण में आरोपी वेदांत तिवारी, निवासी बेनीगंज मोहल्ला छतरपुर की गिरफ्तारी होना शेष है जिसकी तलाश लगातार की जा रही है। उ
क्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में निरीक्षक अरविंद कुमार कुजूर, थाना प्रभारी कोतवाली छतरपुर, प्रधान आरक्षक-संदीप तोमर, अजय गुप्ता, आरक्षक-विकाश खरे, अभिषेक सिंह, आशीष खरे, राजकुमार राजपूत, बीरेन्द्र कुमार एवं प्रधान आरक्षक चालक अशोक तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।