अवैध शराब तस्कर नीरज शिवहरे के विरुद्ध मारपीट सहित जिला रीवा में भी अवैध शराब के अपराध पूर्व से दर्ज
छतरपुर पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। विगत रात्रि थाना थाना कोतवाली मोबाइल, एफआरव्ही एवं चीता मोबाइल नियमित रात्रि गश्त पर भ्रमण पर थे। रात्रि भ्रमण के दौरान राजनगर बायपास रोड से एक स्कॉर्पियो बिना नंबर के गुजरने की सूचना प्राप्त हुई। चीता मोबाइल व थाना मोबाइल द्वारा स्कॉर्पियो बिना नंबर संदिग्ध होने के कारण बड़ी बगराजन मंदिर के पास घेराबंदी कर रोका गया। स्कॉर्पियो वाहन के पास जाकर देखा तो उसमें अवैध शराब की पेटियां रखी हुई थी, वाहन चालक को नीचे उतारा गया, पूछताछ पर नाम नीरज शिवहरे पिता उत्तम शिवहरे ग्राम बरठ थाना नौगांव का होना बताया।
स्कॉर्पियो में रखी अवैध शराब 23 पेटी अंग्रेजी देशी शराब जिसमें 7 पेटी प्लेन मदिरा प्रिंस, 5 पेटी प्रिंस लाल मसाला, 10 पेटी गोवा अंग्रेजी व्हिस्की, 1 पेटी सनी अंग्रेजी व्हिस्की पाई गई। जिसकी मात्रा 200 लीटर से अधिक आँकी गई। अवैध शराब व अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो कीमत करीब साढ़े 11 लाख रुपये जप्त कर आरोपी नीरज शिवहरे को अभिरक्षा में लिया गया। थाना कोतवाली में अवैध शराब का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है। अभियुक्त नीरज शिवहरे के विरुद्ध मारपीट, जिला रीवा में अवैध शराब के दो अपराध पूर्व से दर्ज है। विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर, उप निरीक्षक कांति जाटव, प्रधान आरक्षक संदीप तोमर, जगदीश यादव, सत्येंद्र परिहार, पवन सोनी एवं आरक्षक धर्मवीर, अंतिम चौहान, अभय व चीता मोबाइल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।