चोरी की घटना से जुड़े गिराफ्तार आदतन अपराधी चेनू कुशवाहा के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट गुंडा एक्ट चोरी मारपीट सहित आधा दर्जन अपराध पंजीबद्ध
फरार आरोपी इदरीस के विरुद्ध चोरी, बलवा, हत्या का प्रयास, एनडीपीएस, अवैध हथियार, गैंगस्टर एक्ट जैसे आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध
माह जून में फरियादी पवन मिश्रा ग्राम खुर्दा के घर से रात्रि में सोने चांदी के जेवरात व नगद राशि चोरी के संबंध में थाना नौगांव में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। थाना नौगांव पुलिस द्वारा घटनास्थल का भौतिक निरीक्षण कर भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए गए। दौरान विवेचना हर संभावित स्थानों में चोरी की घटना से जुड़े आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा चोरी की घटना से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ₹8000 का इनाम उद्घोषित किया गया था।
थाना नौगांव पुलिस द्वारा घर में घुसकर चोरी की घटना कारित करने वाले तीन अन्तर्राज्यीय आरोपी जय सिंह परमार उर्फ छोटे राजा पिता गणेश उम्र 35साल निवासी चरखारी महोबा, तेज प्रताप उर्फ पोके राजा पिता करन सिंह बुंदेला उम्र 35 साल निवासी ग्राम खुर्दा थाना नौगांव एवम चैनू कुशवाहा पिता गोरेलाल कुशवाहा उम्र 40साल निवासी ग्राम मकरबई थाना कबरई महोबा को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। अभियुक्तों द्वारा घर में घुसकर चोरी की घटना स्वीकार किया गया। अभियुक्तों के पास से सोने के आभूषण बजनी लगभग 19 तौला कीमती करीबन 13.5 लाख चांदी के आभूषण बजनी करीबन 900 ग्राम कीमती करीबन 70 हजार, नगद रुपए 61000 बरामद किए गए। साथ ही आरोपी जय सिंह परमार एवं आरोपी चेनू कुशवाहा के कब्जे से 315 बोर के एक एक देशी कट्टा व 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। घटना में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो कीमती करीबन 15 लाख रूपये व आरोपियों द्वारा घटना समय में उपयोग किए गए मोबाइल 3 नग कीमती करीब 14000 रुपए मसरुका बरामद किए गए।
बाइट एसपी
चोरी की घटना से जुड़े शेष तीन आरोपी इदरीश खान निवासी मकरबई महोबा, अनिल ठाकुर निवासी ग्राम मुड़हरा थाना प्रकाश बम्होरी एवं देवीदीन उर्फ छिंगा निवासी मटोन्ध जिला बांदा
की तलाश व विवेचना कार्यवाही जारी है।
चोरी की घटना से जुड़े आदतन अपराधी चेनू कुशवाहा के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट गुंडा एक्ट चोरी मारपीट सहित आधा दर्जन अपराध पंजीबद्ध हैं एवं फरार आरोपी इदरीस के विरुद्ध चोरी, बलवा, हत्या का प्रयास, एनडीपीएस, अवैध हथियार, गैंगस्टर एक्ट जैसे आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं।
चोरी की घटना के खुलासे, संपत्ति की बरामदगी व, आरोपियों की गिरफ्तारी में एसडीओपी नौगांव श्री चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन में निरीक्षक सतीश सिंह, नेहा सिंह चौकी प्रभारी गर्रौली, बलराम सिंह चौकी प्रभारी लुगासी, लाखन, हरीशंकर, जितेन्द्र राय, राजकुमार, आरक्षक धर्मेंद्र, प्रहलाद, जितेन्द्र, पंकज वर्मा, गौरव, सोनू यादव, भूपेन्द्र , हरदीन, रीना, अंकिता, रामकुमार जाट, आदित्य, अजय, आकाश, विवेक, हरेंद्र सायबर सैल छतरपुर से किशोर, आरक्षक धर्मराज, विजय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।