आज सौभाग्य योग में गजानन संकष्टी चतुर्थी, भद्रा और पंचक साथ रहेगा पर शोभन योग और शतभिषा नक्षत्र का शुभ संयोग के प्रभाव से मेष, तुला, मकर और कुंभ राशियों को धन व बुद्धि में होगी बढ़ोतरी, आइए जानते हैं बुधवार का दिन 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है।
——————————–
आज 24 जुलाई दिन बुधवार को श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि, शतभिषा नक्षत्र, सौभाग्य योग, विष्टि करण, उत्तर का दिशाशूल, बुधवार दिन और कुंभ राशि का चंद्रमा है और राहुकाल का समय दोपहर 12 बजे से 02;30 बजे तक रहने वाला है। सावन के पहले चतुर्थी को गजानन संकष्टी चतुर्थी कहते हैं. गजानन संकष्टी चतुर्थी के दिन सौभाग्य और शोभन योग बना है. इस दिन भद्रा और पंचक साथ में है. पंचक पूरे दिन रहेगा. हालांकि सोमवार से शुरू हुआ राजपंचक अशुभ नहीं है, ऐसे में आप अपने सभी काम कर सकते हैं. लेकिन सुबह में भद्रा के कारण शुभ कार्य नहीं होंगे. इस भद्रा का वास धरती पर है. हालांकि भद्रा में संकष्टी चतुर्थी की पूजा बाधित नहीं होगी.आज शोभन योग और शतभिषा नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे दिन का महत्व और भी बढ़ गया है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, आज बन रहे शुभ योग का लाभ मेष, तुला, मकर और कुंभ राशियों को मिलेगा। इन राशियों को संतान की ओर से कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा और नौकरी व व्यवसाय में तरक्की के मौके मिलेंगे। राशियों के साथ कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों के करने से कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होगी और गौरी पुत्र गणेश की भी कृपा प्राप्त होगी, जिससे इन राशियों के कामकाज में सभी तरह की अड़चन व परेशानी दूर होंगी और सभी कार्य बनने लग जाएंगे, आज मानस नाम के शुभ योग भी बन रहा हैं। जिससे कन्या राशि वालों के बिजनेस की अंदरूनी व्यवस्था ठीक रहेगी। वृश्चिक राशि वालों की इनकम ठीकठाक रहेगी और नौकरी में परिस्थितियां अनुकूल होंगी। धनु राशि वालों के रुके काम पूरे होंगे और नई योजनाएं भी बनेंगी। मीन राशि वालों को लेनदेन में अचानक फायदा होगा। इनके अलावा वृषभ और मिथुन राशि के नौकरीपेशा लोगों को एक्स्ट्रा काम से परेशानी हो सकती है। सिंह राशि के लोग बिजनेस में ज्यादा फायदे की उम्मीद न रखें। वहीं, बाकी राशियों के लिए मिला-जुला दिन रहेगा
डॉक्टर चंद्रशेखर शास्त्री महाराज के अनुसार आज बुधवार को 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन….
मेष राशि वालों के लिए बुधवार का उपाय………………
मनोकामना पूर्ति के लिए सात बुधवार तक मूंग के लड्डुओं का भोग गणेशजी को लगाएं। इससे कुंडली में बुध की स्थिति भी मजबूत होती है।
पॉजिटिव- दिनचर्या के सभी काम व्यवस्थित रूप से संपन्न होते जाएंगे। परिवार संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से सुकून और शांति का वातावरण बनेगा। किसी धार्मिक गतिविधि में भी शामिल होने का शुभ अवसर मिलेगा।
नेगेटिव- अपने निजी कामों में ध्यान रखें। दूसरों के मामले में दखलअंदाजी करने से आपको नुकसान हो सकता है। इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके गुस्से और अहम की वजह से नजदीकी दोस्त से नाराजगी हो सकती हैं।
व्यवसाय- स्टाफ तथा कर्मचारियों का भरपूर सहयोग रहेगा। हालांकि व्यक्तिगत व्यस्तताओं की वजह से कार्यक्षेत्र पर आपकी उपस्थिति बहुत ही कम रहेगी, परंतु सभी कार्य सुचारू रूप से बनते जाएंगे। नौकरीपेशा लोगों को अतिरिक्त कार्यभार की वजह से परेशानी होगी।
लव– मित्रों तथा संबंधियों के साथ गेट टुगेदर संबंधी प्रोग्राम बनेंगे। विवाह के लिए इच्छुक लोगों के लिए खुशखबरी आ सकती है।
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर और अत्यधिक थकान से राहत पाने के लिए कुछ समय अपने आराम के लिए भी जरूर निकालें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 8
वृष – पॉजिटिव- पुरानी दुविधा का समाधान निकलेगा। धन प्राप्ति की दिशा में किए गए सारे प्लान गति में आएंगे। फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है। संतान को लेकर चल रही कोई समस्या दूर होने से राहत मिलेगी।
नेगेटिव- किसी सदस्य के स्वास्थ्य को भी लेकर कुछ चिंता रहेगी। प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को पढ़ाई में और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। व्यर्थ की मौज मस्ती से दूर रहें। अगर घर में कुछ कार्य करवा रहे हैं, तो वस्तु संबंध नियमों का भी ध्यान रखें।
व्यवसाय- बिजनेस के नए प्रोजेक्ट को आप जितना सरल और सहज समझ रहे हैं, उसमें मुश्किलें बनी रहेगी। सहयोगियों तथा कर्मचारियों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें। नौकरीपेशा लोग अपने दस्तावेज बहुत संभालकर रखें।
लव- पति-पत्नी के बीच भावनात्मक संबंध मजबूत होंगे। प्रेम संबंधों को पारिवारिक स्वीकृति मिलने से उमंग और खुशी भरा माहौल रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु अपनी दिनचर्या और खान-पान को संयमित ही रखें। और बदलते मौसम से भी अपना बचाव करें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6
मिथुन – पॉजिटिव- कई तरह के मामलों में एक साथ निर्णय लेने पढ़ेंगे। दिल की बजाए दिमाग से काम लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। प्रॉपर्टी को लेकर अनुभवी लोगों के साथ कोई गंभीर और लाभदायक विचार-विमर्श होगा और नतीजा भी मिलेगा।
नेगेटिव- कुछ चुनौतियां भी बनी रहेगी। धैर्य बनाए रखें। अन्यथा आवेश में आकर संबंध खराब भी हो सकते हैं। किसी प्रकार की यात्रा अथवा बाहरी गतिविधियों को आज स्थगित ही रखें। बच्चों के करियर को लेकर अत्यधिक व्यस्तता रहेगी।
व्यवसाय- प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी। इन संपर्कों का उपयोग अपने व्यवसायिक कार्यप्रणाली संबंधी योजनाओं को बनाने में करें। कमीशन से संबंधित कोई कार्य बनने से अच्छी रकम हाथ में आएगी। नौकरी में कार्यभार बहुत अधिक रहेगा।
लव- घर का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। लव लाइफ में दिक्कतें बढ़ सकती हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। स्त्री वर्ग अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल ना बरतें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 9
कर्क – पॉजिटिव- समय बहुत ही संतोषजनक है। थोड़े स्वार्थी रहें और खुद के लिए काम करें। नजदीकी लोगों से मुलाकात होगी, जो कि बहुत सकारात्मक रहेगी। मित्रों तथा संबंधियों की तुलना में आपका जीवन स्तर बेहतर होगा।
नेगेटिव- दूसरों पर ज्यादा डिसिप्लिन ना रखकर अपने व्यवहार में लचीलापन लाएं तथा आपसी सहमति से विवादों तथा गलतफहमियों को दूर करने का प्रयास करें। युवा वर्ग सजग रहें, वरना सूझबूझ की कमी से अच्छे अवसर गंवा सकते हैं।
व्यवसाय- कारोबार संबंधी वित्तीय मामलों में सुधार आएगा। कर्मचारियों की निष्ठा और मेहनत से व्यवसायिक कार्यों में गति आएगी। इस समय कोई भी यात्रा स्थगित रखना ही उचित है। नौकरी पेशा लोगों पर जिम्मेदारियो की वजह से अतिरिक्त कार्यभार रहेगा।
लव- जीवनसाथी और परिवार वालों से पूरा सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंधों में भी एक दूसरे के प्रति प्रेम और विश्वास की भावना रहेगी।
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर और शुगर जैसी समस्या बढ़ सकती हैं। अपनी दिनचर्या और खानपान पूरी तरह व्यवस्थित रखें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 8
सिंह – पॉजिटिव- सामाजिक गतिविधियों में रुचि रहेगी। घर में नजदीक के संबंधियों के आगमन से खुशनुमा माहौल रहेगा। साथ ही संतान के भविष्य को लेकर कुछ लाभदायक योजनाएं भी फलीभूत होंगी। विदेश जाने के लिए प्रयासरत लोगों की बाधाएं दूर होगी।
नेगेटिव- जल्दबाजी में कोई भी प्रॉमिस अथवा डील ना करें। कोई व्यक्ति जलन की भावना से आपके बारे में कुछ अफवाह फैला सकता हैं। जिसका प्रभाव आपके मान-सम्मान पर नकारात्मक रूप से पड़ेगा।
व्यवसाय- ज्यादा अनुकूल समय नहीं है। व्यवसाय में इस समय अधिक लाभ की उम्मीद ना रखकर पूरी तरह मेहनत करने की जरूरत है। भविष्य में यही काम आपको फायदा भी देंगे। ऑफिस में दूसरों की गतिविधियों पर हस्तक्षेप ना करें।
लव- वैवाहिक जीवन में सहयोगात्मक तथा भावुकता भरे संबंध रहेंगे। दोस्तों के साथ भी मनोरंजन संबंधी कार्यक्रम बनेंगे।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम का आपके स्वास्थ्य पर कुछ नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। थोड़ी सी सावधानी से स्वास्थ्य उत्तम ही रहेगा।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 9
कन्या – पॉजिटिव- धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों के प्रति आपकी आस्था बढ़ेगी। वरिष्ठ लोगों का मार्गदर्शन और सहयोग बना रहेगा तथा आप अपने अंदर बहुत ही शांति और सुकून महसूस करेंगे। विवाह योग्य लोगों के लिए अच्छा रिश्ता आने की भरपूर संभावना है।
नेगेटिव- अपने गुस्से और आवेश पर काबू रखना बहुत जरूरी है। कभी-कभी आपके हस्तक्षेप की वजह से घर के सदस्य परेशान भी हो सकते हैं। अपने स्वभाव को सहज बनाकर रखें। अनावश्यक खर्चों पर काबू पाए अन्यथा बजट गड़बड़ा जाएगा।
व्यवसाय- कारोबार में रुकावटें आएंगी, लेकिन शांति से दिन बीत जाएगा। साझेदारी संबंधी व्यवसाय में भी अभी स्थिति सामान्य ही रहेगी। ऑफिस के कामों को लेकर अधिकारियों से मीटिंग के सकारात्मक नतीजे मिलेंगे।
लव- घर-परिवार में सुखद और सामंजस्य पूर्ण वातावरण रहेगा। प्रेम संबंधों में अपना समय नष्ट ना करें।
स्वास्थ्य- जोखिमभरे कामों से दूर ही रहे। तथा वाहन भी सावधानीपूर्वक चलाने की जरूरत है। गिरने या चोट लगने जैसी स्थिति बन रही है।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 4
तुला राशि वालों के लिए बुधवार का उपाय………….
नौकरी व व्यवसाय में उन्नति के लिए बुधवार को सवा पाव मूंग उबालकर उसमें घी व शक्कर मिलाकर गाय को खिला दें।
पॉजिटिव- कुछ चुनौतियां रहेंगी लेकिन आप अपनी योग्यता से समाधान ढूंढने में सफल भी रहेंगे। पारिवारिक जिम्मेदारियों को घर के सदस्यों के बीच बांट लेने से आप राहत महसूस करेंगे। घर में विवाह, मांगलिक कार्य, धार्मिक आदि संबंधी किसी गतिविधि की योजना भी बनेगी।
नेगेटिव- बाहरी गतिविधियों में जरूरत से ज्यादा समय ना दें। ऐसा करने की वजह से आपके अपने व्यक्तिगत काम अटक जाएंगे। बच्चों पर अधिक रोक-टोक ना लगाएं, क्योंकि इसकी वजह से घर की व्यवस्था बिगड़ सकती है। कभी-कभी अकारण ही आपका गुस्सा आपके लिए भी नुकसानदेह रहेगा।
व्यवसाय- बिजनेस की अंदरूनी व्यवस्था ठीक रहेगी। छोटी-मोटी परेशानियां सामने आएंगी लेकिन सूझबूझ से सॉल्यूशन निकाल लेंगे। मशीनरी आदि से जुड़े व्यवसाय में अच्छा मुनाफा रहेगा। कोई ऑफिशियल टूर भी संभव है।
लव- वैवाहिक संबंधों में मधुरता रहेगी। ध्यान रखें कि विवाहेत्तर संबंध का असर आपकी सामाजिक छवि को खराब कर सकता है।
स्वास्थ्य- गैस व कब्ज की दिक्कत से परेशान रहेंगे। खानपान व दिनचर्या को व्यवस्थित रखना आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 9
वृश्चिक – पॉजिटिव- अपनी आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। साथ ही सामाजिक गतिविधियों में भी आपका निस्वार्थ योगदान आपको मानसिक सुकून देगा। प्रॉपर्टी आदि से संबंधित कोई कार्य बनने की बेहतरीन संभावना है।
नेगेटिव- ध्यान रखें, कि अन्य गतिविधियों में उलझकर आप अपने लक्ष्य से भटक भी सकते हैं। रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों में रुचि ना लें। किसी भी वरिष्ठ व्यक्ति का आपके द्वारा अपमान ना हो। अपनी भावनाओं और आवेश पर संयम रखें।
व्यवसाय- आय की स्थिति अभी मध्यम ही रहेगी। धैर्य और शांति से उचित समय का इंतजार करें। व्यवसाय संबंधी कोई यात्रा भविष्य में आपके लिए उत्तम रास्तों को प्रशस्त करेगी। नौकरी में परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी।
लव- अपनी योजनाओं में जीवन साथी को भी जरूर शामिल करें। इससे संबंधों में नजदीकियां बढ़ेगी। प्रेम संबंधों में भी मधुरता रहेगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें। एलर्जी अथवा यूरिन इन्फेक्शन जैसी दिक्कत रह सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 1
धनु – पॉजिटिव- नई योजनाएं बनेंगी तथा रुके हुए मामले भी निपट सकते हैं। अपने उसूलों व सिद्धांतों पर अडिग रहना आपके मान-सम्मान को बढ़ाएगा। अपने संपर्क सूत्र को और अधिक मजबूत बनाएं। कुल मिलाकर खुशी और संतोष भरा दिन व्यतीत होगा।
नेगेटिव- अहम और गुस्से की स्थिति अपने स्वभाव पर ना आने दे। इससे नजदीकी लोगों के साथ संबंध बिगड़ सकते हैं। भूमि संबंधी कार्यों में ज्यादा लाभ की उम्मीद ना रखें। परिस्थितियों से समझौता करें। सरकारी मामलों को नियत समय पर सुलझा ले।
व्यवसाय- व्यवसाय में लाभ प्राप्ति के लिए किए गए अनुबंध विकसित होंगे। तथा किसी नए काम की भी शुरुआत होने की संभावना है। वर्कर्स की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करे। बेहतर होगा कि सभी गतिविधियां अपनी निगरानी में ही करवाएं।
लव- दांपत्य सुख और प्रेम बना रहेगा। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता बनी रहेगी।
स्वास्थ्य- बदलते मौसम और पॉल्यूशन की वजह से त्वचा संबंधी एलर्जी की आशंका है। धूप में जाने से परहेज करें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 2
मकर राशि वालों के लिए बुधवार का उपाय……….
बुद्धि बल के विकास के लिए गणेशजी को दूर्वा अर्पित करें और गणेश चालीसा का पाठ करें।
पॉजिटिव- अपने महत्वपूर्ण योजनाओं को क्रियान्वित करने का अनुकूल समय है। फाइनेंस संबंधी गतिविधियां भी बेहतर होंगी। अनुभवी लोगों के मार्गदर्शन से आपकी सोच सकारात्मक व संतुलित होगी। इस समय सभी कार्य योजनाबद्ध तरीके से होते जाएंगे।
नेगेटिव- योजनाओं को तुरंत क्रियान्वित करें। ज्यादा सोच-विचार करने से मौके हाथ से निकल भी सकते हैं। खर्चों की अधिकता रहेगी। परंतु साथ ही लाभ की स्थितियां भी बनेगी। इसलिए चिंता ना करें। युवा वर्ग अपने भविष्य को लेकर सचेत रहें।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी महत्वपूर्ण योजनाएं क्रियान्वित करने का समय आ गया है, लेकिन फिर भी सावधानी तो बरतनी होगी। पब्लिक डीलिंग से संबंधित कार्यों में फायदा मिलेगा। सरकारी सेवारत लोगों को आज कोई विशेष कार्यभार मिलेगा।
लव- वैवाहिक संबंध मधुर रहेंगे। युवा वर्ग प्रेम संबंधों में समय व्यर्थ करने की बजाय अपने करियर पर अधिक ध्यान दें।
स्वास्थ्य- वात बढ़ाने वाली चीजें और गरिष्ठ खाद्य पदार्थों के सेवन से परहेज करें। गैस, एसिडिटी की समस्या परेशान करेंगी।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 5
कुंभ राशि वालों के लिए बुधवार का उपाय……….
आर्थिक कष्टों से मुक्ति के लिए गणेशजी को सिंदूर अर्पित करें और हरे कपड़े में पांच मुट्ठी साबुत हरी मूंग बांधकर पोटली बना लें और उसे गणेश मंत्रों के साथ जल में प्रवाहित कर दें।
पॉजिटिव- आपका व्यापारिक दृष्टिकोण आपकी तरक्की में सहायक रहेगा। आज कुछ दिक्कतें आने के बावजूद आप अपने सकारात्मक दृष्टिकोण व संतुलित सोच के साथ आगे बढ़ते जाएंगे तथा अपने कार्यों को समय पर संपन्न करने में सक्षम रहेंगे।
नेगेटिव- ध्यान रखें, कुछ लोग जलन की भावना से आपको भावनात्मक रूप से कमजोर करने के लिए आपके प्रति नकारात्मक बातें करेंगे। ऐसे लोगों से सावधान रहें। विद्यार्थी वर्ग अपनी पढ़ाई के प्रति लापरवाही ना बरतें।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में परिवार के वरिष्ठ जनों की सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। काम में बढ़ोतरी होगी। लेनदेन में अचानक फायदा होगा। सरकारी सेवारत लोगो को दूरदराज के क्षेत्रों में जाना पड़ सकता है।
लव- पारिवारिक सदस्यों के बीच उचित सामंजस्य और प्रेम बना रहेगा। प्रेम संबंधों में भी मधुरता बनी रहेगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु मौसम के विपरीत खानपान की वजह से पेट में किसी तरह की दिक्कत उत्पन्न हो सकती है।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 8
मीन – पॉजिटिव- दिन सुखद व्यतीत होगा। किसी धार्मिक या सामाजिक गतिविधियों में शामिल होने का निमंत्रण मिलेगा। तथा लोगों के बीच आपका विशेष रुतबा बना रहेगा। प्रॉपर्टी से संबंधित कोई कार्यवाही हो सकती है। संतान प्राप्ति के लिए इच्छुक लोगों को कोई खुशखबरी मिलेगी।
नेगेटिव- आर्थिक मामलों में कुछ दिक्कतें आने की आशंका है। अपने बजट का ध्यान रखें। जल्दी सफलता हासिल करने के चक्कर में जल्दबाजी में लिए गए निर्णय गलत हो सकते हैं। विद्यार्थी अपने प्रोजेक्ट को लेकर परेशान रहेंगे।
व्यवसाय- व्यवसायिक योजनाओं को कार्य रूप देने का उचित समय है। अंदरूनी व्यवस्था में बदलाव करने से स्थिति बेहतर होगी। पब्लिक डीलिंग से जुड़े व्यवसाय में सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा लोग अपने कार्यभार को लेकर परेशान रहेंगे।
लव- पति-पत्नी के बीच सुखद संबंध रहेंगे। और प्रेम संबंधों को संयमित और मर्यादित रखें।
स्वास्थ्य- अधिक गरिष्ठ व तला-भुना खानपान की वजह से लीवर पर दबाव पड़ सकता है। दिनचर्या को व्यवस्थित रखें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 9