एडीएम मिलिंद नागदेवे ने ग्रामीणों की समस्या को लिया गंभीरता से : ग्रामीणों की एसडीएम से अपने मोबाईल से कराई बात
छतरपुर। जनपद पंचायत लवकुशनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत रगौली के पठवापुरवा निवासी ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को जनसुनवाई में एक ज्ञापन दिया है कि वह पठवापुरवा हरिजन बस्ती के रहने वाले हैं। 80 सालों से खसरा नंबर 480 पर उनके परिवार रह रहे हैं। इसी भूमि से लगे खसरा नंबर 460 एवं 461 की भूमि पर ग्राम बरौहा से उनके आवागमन का रास्ता है। रामदेवी सोनी और देवका सोनी ने हल्का पटवारी प्रमोद प्रजापति के साथ ग्राम बरौहा में हरिजन बस्ती के आम रास्ते को बाहरी तौर पर मापकर रास्ते पर रोक लगा दी और देवका और रामदेवी द्वारा हरिजन बस्ती के सभी लोगों को निकलने नहीं दिया जा रहा जिससे लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल यह रास्ता चालू कराया जाये ताकि उन्हें आवागमन में दिक्कत न हो। एडीएम मिलिंद नागदेवे ने ग्रामीणों की इस समस्या को लिया गंभीरता से लेते हुए समस्या के निराकरण हेतु ग्रामीणों की एसडीएम से अपने मोबाईल से बात कराई। एडीएम मिलिंद नागदेवे ने ग्रामीणों की समस्या का जल्दी निराकरण करने हेतु ग्रामीणों को आश्वासन दिया साथ ही एसडीएम को भी मामले में व्यक्तिगत रुचि लेकर निराकरण करने के निर्देश दिए।