सरफिरा फिल्म पोस्टर – फोटो : इंस्टाग्राम @akshaykumar सरफिरा बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार की लगातार कई फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं। दर्शकों को उनकी इस फिल्म से उम्मीदें थीं। मगर ये फिल्म भी कुछ खास कमाल दिखाने में असफल साबित हुई है। फिल्म की कमाई पहले दिन काफी निराशाजनक रही है। चार दिन में ही फिल्म दर्शकों के लिए तरसने लगी है। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में थोड़ा सुधार देखने को मिला था, मगर पहले सोमवार को इसकी कमाई में काफी गिरवाट देखने को मिली। रविवार को फिल्म ने 5.1 करोड़ रुपये की कमाई की थी। चौथे दिन सरफिरा ने 1.40 करोड़ रुपये की कमाई की। इसी के साथ फिल्म ने अब तक 13.40 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।