थाना बमनोरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटोरा धसान नदी के उस पार एक मंदिर निर्माण में कुछ लोग गए हुए थे, साथ ही चरवाहे भी जानवर चरा रहे थे। धसान नदी का जल स्तर अचानक बढ़ जाने के कारण ग्रामीण धसान नदी के उस पार टापू में फंसे हुए थे। पुलिस कंट्रोल रूम एवं स्थानीय लोगों के माध्यम से सूचना प्राप्त होते ही छतरपुर पुलिस एवं प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही एसडीआरएफ की टीम बचाव संसाधन के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस प्रशासन एवं राज्य आपदा बचाव टीम बचाव कार्य में जुट गई। टीम नदी पार कर टापू पर पहुंची। सावधानी पूर्वक टापू में फंसे 59 ग्रामीण लोग चरवाहे सहित सुरक्षित टापू से वापस लाया गया।
पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा चलाए गए इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीएम श्री प्रशांत अग्रवाल एसडीओपी बड़ा मलहरा श्री रोहित अलावा थाना प्रभारी बमनौरा उपनिरीक्षक मनोज गोयल चौकी प्रभारी घुवारा उप निरीक्षक प्रमोद रोहित, एस डी ई आर एफ टीम के कमांडेंट भूपेंद्र सिंह एवं प्लाटून कमांडर संजय कौल बचाव संसाधन सहित टीम के साथ एवं स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस टीम उपस्थित रहे।