छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार संबंधी आरोपी, क्षेत्र मे दहशत फैलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही की जा रही है, साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से दहशत फैलाने वालों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है।
थाना लवकुश नगर पुलिस को जेल के पीछे प्रतापपुरा रोड पर एक व्यक्ति के दहशत फैलाने की सूचना प्राप्त हुई। संबंधित स्थान पर पुलिस टीम रवाना हुई। प्रतापपुर रोड में घूम रहे संदेही को रोककर तलाशी ली गई। संदेही पेंट के नीचे कमर मे एक देशी कट्टा खोसे था। जिसे सावधानी पूर्वक निकाला गया। पूछताछ पर नाम करन सिंह पिता देवीसिंह ठाकुर उम्र 19 साल निवासी ग्राम बेडी थाना लवकुशनगर जिला छतरपुर (म0प्र0) का होना बताया । उक्त आरोपी का अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हुआ था। अवैध हथियार 315 बोर का देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस आरोपी के पास से जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना लवकुश नगर में अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी लवकुश नगर नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत सेन, प्रधान आरक्षक पुरूषोत्तम विश्वकर्मा , प्रधान आरक्षक माताबदल पटैल , प्रधान आरक्षक अनीष अहमद, आरक्षक रमाकांत तिवारी , आरक्षक हिर्देश नायक, आरक्षक उमेश वर्मा , आरक्षक बलराम , आरक्षक नरेन्द्र, आरक्षक बनमाली का सराहनीय योगदान रहा ।