थाना गुलगंज पुलिस को विगत दिवस गुलगंज क्षेत्र अंतर्गत एक घायल व्यक्ति मिला, सिर में चोट थी तथा मानसिक रूप से कमजोर भी था, नाम पता बताने में असमर्थ था। पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से जिले के समस्त थानों में सूचना दी गई। थाना गुलगंज पुलिस ने चिकित्सीय सुविधाओं व पुलिस बल के साथ घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया। उपचार करवाया गया, उपचार पश्चात व्यक्ति के स्वस्थ होने पर संबंधित पते की जानकारी लगी। उक्त व्यक्ति मनोज मिश्रा जिला बलिया उत्तर प्रदेश का निवासी है, जो थाना बमीठा क्षेत्र के धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम अपनी माता जी के साथ आया हुआ था। परिजनों से बिछड़ जाने के बाद वह किसी तरह थाना गुलगंज क्षेत्र आ गया था। उक्त व्यक्ति की सूचना परिजनों को देकर जिला अस्पताल बुलाया गया। थाना गुलगंज पुलिस ने घायल गुम व्यक्ति के उपचार पश्चात स्वस्थ हो जाने पर सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया गया।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बड़ा मलहरा श्री रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गुलगंज उनि. गुरूदत्त शेषा , प्रआर. कैलाश राजपूत , सोहराब अली की मुख्य भूमिका रही।