जर्जर भवनों का आंकलन कर डिस्मेंटल करने के निर्देश
कलेक्टर छतरपुर पार्थ जैसवाल ने बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर विभिन्न बिन्दुओं पर दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, एडीएम मिलिंद नागदेवे, सहायक कलेक्टर काजोल सिंह, संयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, सीएमओ, जनपद सीईओ सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री जैसवाल ने लाड़ली बहनों के खातों में रक्षाबंधन पर तोहफे के रूप में 10 अगस्त को श्योपुर से होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से 250 रूपए की राशि का अंतरण किया जाएगा। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिला एवं पंचायत स्तर पर दिखाए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने 13 से 15 अगस्त हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के जनपद एवं निकाय स्तर पर पर्याप्त तिरंगे झण्डों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही आमलोगों को अपनों घरों में तिरंगा झण्डा लगाने के लिए जागरूक करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही 11 से 15 अगस्त तक गांव एवं वार्डों में विभिन्न गतिविधियों आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा तिरंगे झण्डे को लगाते समय झण्डा संहिता के नियमों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। साथ ही तिरंगा रैली निकालने, ह्यूमन चैन बनाने, रंगोली, पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने सभी निकायों पर झण्डे के साथ सेल्फी प्वाइंट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी शासकीय कार्यालयों, भवनों आदि में हर घर तिरंगा अभियान में झण्डा लगाया जाए। कलेक्टर ने जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों सौंपे गए दायित्यों के निर्वहन के निर्देश दिए।
बेसमेंट में संचालित कोचिंग, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर कार्यवाही के निर्देश
कलेक्टर श्री जैसवाल ने सड़क विभाग के संबंधित अधिकारियों को सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि पुल, रिपटों आदि पर पानी होने से वहां से लोग नहीं निकले, इसके पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल सहित अन्य भवन जो जीर्णशीर्ण हो उनका आंकलन कर मरम्मत कराने एवं जर्जर होने पर डिस्मेंटल की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कोचिंग संस्थानों, शॉपिंग मॉल सहित अन्य व्यवसायिक संस्थान जहां बेसमेंट में संचालन किया जा रहा हो। उन्हें रोकें। दूसरी जगह शिफ्ट नहीं करने पर कार्यवाही करें और नल एवं विद्युत कनेक्शन कांटे। साथ ही सभी की सुरक्षात्मक बिन्दुओं की जांच करते हुए फायर एवं विद्युत सेफ्टी का प्रमाण पत्र चेक कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ बिना परेशानी के समय से मिले। कार्यालयों में रिकॉर्ड व्यवस्थित रहे। उन्होंने कहा अधिकारी अवकाश स्वीकृति के बाद ही छुट्टी पर जाएं। साथ ही सीएम हेल्पलाइन, टीएल प्रकरणों एवं जनसुनवाई में आने वाली आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।