झुग्गियों में चला बुल्डोजर, आधा सैकड़ा परिवार हुए बेघर
छतरपुर। नगरपालिका भले ही आवासहीन लोगों और झुग्गियां बना कर जीवन यापन करने वालों को आवास उपलब्ध नहीं करा पा रही लेकिन उन्हें बेघर जरूर कर रही है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को सिविल लाइन थाने के पास नेशनल हाईवे में देखने को मिला। यहां झुग्गी बना कर रहने वाले आधा सैकड़ा परिवारों की झुग्गियों पर बुलडोजर चलाकर इसलिए बेघर कर दिया । अचानक झुग्गियां हटाने को लेकर रोष देखा गया। कई झुग्गियों में बच्चे सो रहे थे तो कुछ वृद्ध महिलाएं खाना बना रही थी लेकिन उन्हें कोई मौका नहीं दिया गया। ऐसे पीड़ित परिवारों का कहना था कि हम वर्षों से यहां पर झुग्गी बना कर रह रहे हैं और हर साल प्रशासन से आवास की मांग करते हैं लेकिन आज तक आवास उपलब्ध नहीं कराये गए और ऊपर से सर्दी के मौसम में बेघर कर दिया गया। छोटे-छोटे बच्चों को लेकर वह कहां जायें। नगर पालिका के द्वारा उनकी कोई बात सुनी नहीं गई और न ही कोई समय दिया गया। वहीं इस संबंध में नगरपालिका सीएमओ दिनेश तिवारी से जब बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने अपना मोबाइल रिसीव नहीं किया। जिन लोगों की झुग्गियां हटाई गई उन लोगों का आरोप है कि नगरपालिका के अमला ने उनकी महिलाओं के साथ अभद्रता की है और गाली गलौज भी किया है।
इनका कहना
कुछ मिस अंडरस्टैंडिंग हो गई है। केवल सडक़ के किनारे के पत्थर हटाये गए हैं ताकि किसी को लग न सकें और वह लोग वहीं पर हैं चाहे तो आप देख सकते हैं।
अखिल राठौर, एसडीएम छतरपुर
जनपथ दर्शन के लिए हरिओम अग्रवाल की रिपोट