छतरपुर कलेक्टर पार्थ जायसवाल के निर्देशन पर तीन और लोगों के खिलाफfir दर्ज
जिन लोगों पर एफआईआर दर्ज है उनके नाम हरगोविंद अग्रवाल ग्राम ईसानगर ब्रिज किशोर प्रजापति ग्राम बिहटा और अशोक रूसिया बीएसएनल टावर के पास गल्ला मंडी छतरपुर
जिला प्रशासन की अवैध खाद भंडारण पर फिर बड़ी कार्यवाही
ईशानगर थाना में अब तक 5 लोगों पर दर्ज एफआईआर, 6 लाख से अधिक कीमत की कुल 1307 बोरी खाद (लगभग 65 मीट्रिक टन) जब्त
कलेक्टर के निर्देश पर 700 बोरी यूरिया (31.82 मीट्रिक टन) खाद जब्त
ईशानगर थाना में 3 संलिप्त लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर
जब्त खाद की कीमत 1 लाख 86 हजार 550 रुपए से अधिक
——
जिला प्रशासन छतरपुर द्वारा एक बार फिर गुरुवार को 700 बोरी अवैध रूप से भण्डारित यूरिया खाद जब्त करने की कार्यवाही की गई है। राजस्व और कृषि विभाग की टीम द्वारा जब्त खाद की अनुमानित कीमत 1 लाख 86 हजार 550 रुपए है।
कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल के निर्देशन में ईशानगर के गोदाम से जब्त अवैध भंडारित यूरिया खाद में संलिप्तता पर तीन संबंधित लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। इनके द्वारा अवैध उर्वरक का व्यापार कर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के नियमों का उल्लंघन किया जाना पाया गया। जो कि दण्डनीय है। संबंधित पर कृषि विकास अधिकारी द्वारा ईशानगर थाने में उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध दर्ज कराया गया है और जब्त खाद डबल लॉक छतरपुर में रखा गया।
इसके पूर्व भी दो अलग-अगल एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसमें एक 557 बोरी विभिन्न अवैध खाद की बोरियां भण्डारित होने एवं 50 बोरी खाद अवैध परिवहन करने संबंधित पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी। जिसकी कीमत लगभग 4 लाख 5 हजार 627 रुपए थी।
अब तक ईशानगर थाना में 5 लोगों पर दर्ज एफआईआर में 6 लाख से अधिक कीमत की कुल 1307 बोरी खाद (लगभग 65 मीट्रिक टन) जब्त की गई है।
हरिओम अग्रवाल की रिपोट