छतरपुर। अहिल्याबाई होल्कर जन्म त्रिशताब्दी समिति द्वारा दिनांक 13 अगस्त 2024 को छतरपुर के स्थानीय नरसिंह मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में अहिल्याबाई होल्कर जी के बारे में स्थानीय महिला वक्ताओं द्वारा अपने विस्तार से विचार रखे गए इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में स्थानीय मातृशक्ति उपस्थित हुई इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने महारानी अहिल्याबाई होल्कर जी के बारे में बताया कि आपने 18वीं शताब्दी में मालवा राज्य में शासन किया राजमाता अहिल्याबाई होल्कर भारत देश की एक दूरदर्शी महिला थी आपने धर्म को फैलाने और औद्योगीकरण को बढ़ावा देने में बहुत बड़ा योगदान दिया कार्यक्रम में पधारे सभी गणमान्य लोगों द्वारा महारानी अहिल्याबाई होल्कर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस आयोजन में भाग्यश्री नातू जी के निर्देशन में छायाचित्र पर पुष्पअर्पण का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन मानसी ताम्रकार ने किया इस कार्यक्रम के आयोजन में छतरपुर नगर से वंदना बुंदेला डॉ शुभ कीर्ति सिन्हा निशा गुप्ता प्रभा जी बरखा जी संध्या जी और अधिक संख्या में गणमान्य मातृशक्ति उपस्थिति रही इस समिति द्वारा बताया गया की अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी वर्ष के कार्यक्रम वर्ष भर चलेंगे इनका शुभारंभ हो गया है समिति द्वारा नगर की मात्र शक्तियों से आवाहन किया गया कि इस त्रिशताब्दी वर्ष में होने वाले कार्यक्रमों में अपना योगदान एवं समय जरूर दें 🙏🚩