कलेक्टर ने होनहार दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कुशलक्षेप जाना और रक्षाबंधन की बधाई दी
समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र सीआरसी छतरपुर के व्यवसायिक विभाग के माध्यम से दिव्यांग बच्चों कृति अग्रवाल, सुरभी अग्रवाल, शादाब ने अपने हाथों से बनाई राखी कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर पार्थ जैसवाल को बांधी। कलेक्टर ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कुशलक्षेप जाना और रक्षाबंधन की बधाई दी। साथ ही बच्चों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी अगम जैन को भी अपने राखी बांधी। अरुणा सराठे द्वारा उक्त बच्चों को व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया गया है। इस दौरान मुकेश पटेल पुनर्वास अधिकारी उपस्थित रहे।