महिला डिब्बा में सफर करने चढ़े युवक के साथ
आर पी एफ जवान ने की जमकर पिटाई
युवक का हाथ भी तोड़ा
बमीठा. दादर सेंटल एक्सप्रेस से कल्याण जंगशन मुंबई के लिए सफर करने खजुराहो रेलवेस्टेशन से दो भाई अंकित शुक्ला पिता राज नारायण शुक्ला बमीठा एव उसका छोटा भाई ट्रेन में भीड़ होने के कारण महिला डिब्बा में बैठ गए आर पी एफ पुलिस के जवानो ने चैकिंग के दौरान दोनों लडको को ट्रेन से नीचे उतारकर ऑफिस में लेजाकर अंकित शुक्ला की डंडों से मारपीट की अंकित शुक्ला का वहां हाथ तोड़ा, हाथ पैर नाक एव शरीर में कई जगह चोटें आईं यदि अंकित शुक्ला जनरल की टिकिट पर महिला डिब्बा में सफर कर रहा था तो उसके खिलाफ अर्थदंड लगाकर केश दर्ज करने का अधिकार आर पी एफ पुलिस को था मारपीट कर गुंडागर्दी का अधिकार नहीं है।
अमित यादव टी आई आर पी एफ खजुराहो रेलवे स्टेशन ने इस घटना क बारे मैं बतलाया की अंकित शुक्ला एवं उसका छोटा भाई महिला डिब्बा में सफर कर रहे थे पुलिस ने विशेष चैकिंग के दौरान दोनों को पकड़ा एवं महिला डिब्बा में सफर करने तथा शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर जमानत पर छोड़ा एवं पुलिस जवान के खिलाफ भी विभागीय जांच के लिए लिखा है।
रिपोर्ट – अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो