आज पद्मा एकादशी व्रत के दिन शश राजयोग, सर्वार्थ सिद्धि योग,रवि योग और उत्तराषाढ़ नक्षत्र का शुभ संयोग से वृषभ, सिंह, कन्या, मकर और मीन राशियों पर परिवार और कार्यक्षेत्र में चल रही टेंशन से मुक्ति मिलेगी और घरेलू कार्य समय पर पूरा कर सकेंगे, आइए जानते हैं आज का दिन 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है।
आज 14 सितंबर दिन शनिवार को भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है और इस तिथि को पद्मा एकादशी तिथि का व्रत किया जाएगा। पद्मा एकादशी व्रत के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और उत्तराषाढ़ नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे दिन का महत्व भी बढ़ गया है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, पद्मा एकादशी व्रत के दिन शश राजयोग बहुत ही प्रभावशाली रहने वाला है। दरअसल, शनि अभी अपनी स्वराशि कुंभ में गोचर कर रहे हैं जिससे शश राजयोग बना हुआ है। शनिवार के दिन शश राजयोग और भी ज्यादा प्रभावशाली हो जाती है। ऐसे में शनिदेव की कृपा और शश राजयोग के प्रभाव से वृषभ, सिंह, कन्या, मकर और मीन राशि के लोगों के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा। इन राशियों को आज परिवार और कार्यक्षेत्र में चल रही टेंशन से मुक्ति मिलेगी और घरेलू कार्य समय पर पूरा कर सकेंगे। राशियों के साथ कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों को करने से कुंडली में ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति मजबूत होगी और भगवान विष्णु के साथ शनिदेव की भी विशेष कृपा रहेगी।आज अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:55 से लेकर 12 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। राहुकाल दिन प्रातःकाल 09 बजे से 10:30 बजे तक रहेगा। चंद्रमा शनिदेव की राशि मकर पर संचार कर रहा हैं आज ग्रह-नक्षत्र शोभन योग भी बना रहे हैं। जिससे कर्क राशि के लोगों को सितारों का साथ मिल सकता है। सिंह राशि के नौकरीपेशा लोगों को टारगेट पूरा करने से सम्मान और तरक्की मिल सकती है। वृश्चिक राशि वालों को उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है। मकर राशि वालों का रुका काम पूरा होगा। नौकरी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के भी योग हैं। इनके अलावा मिथुन राशि के लोग बिजनेस में सावधान रहें। धोखा हो सकता है। वहीं, बाकी राशियों पर सितारों का मिला-जुला असर रहेगा*
डॉक्टर चंद्रशेखर शास्त्री जी महाराज के अनुसार आज शनिवार का दिन 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन….
*मेष* – पॉजिटिव- अपने अभीष्ट मित्रों व गुरुजनों के सानिध्य में बेहतरीन समय व्यतीत होगा। किसी भी विपरीत परिस्थिति को आप अपनी समझदारी और सहनशीलता से सुलझा लेंगे। युवाओं को किसी प्रतियोगिता आदि की तैयारी में खास लोगों से उचित मार्गदर्शन भी मिलेगा।
नेगेटिव- कभी-कभी ऐसा प्रतीत होगा, कि जैसे भाग्य साथ नहीं दे रहा है। परंतु यह आपका वहम ही रहेगा। इसलिए नकारात्मकता लाने की बजाय अपने काम करने की प्रणाली में बदलाव लाएं। घर के बड़े बुजुर्गों की सलाह और मदद जरूर लें।
व्यवसाय- बिजनेस बढ़ाने की योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है, लेकिन अपने ग्राहकों की सुविधा का ध्यान रखने से अच्छे एग्रीमेंट मिलेंगे। छोटी-मोटी परेशानियां भी रहेंगी। ऑफिस में कोई मुश्किल टारगेट मिल सकता है।
लव- अपने कार्यों में जीवन साथी की सलाह अवश्य ले, इससे आपका मनोबल बढ़ेगा तथा आपसी संबंधों में भी मधुरता आएगी।
स्वास्थ्य- व्यवस्थित दिनचर्या और खानपान को रखें। किसी भी तरह की जोखिम वाली गतिविधि से भी परहेज रखें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6
*वृषभ राशि वालों के लिए पद्मा एकादशी व्रत का उपाय……………*
*एकादशी के दिन भगवान विष्णु के मंदिर में जाकर 9 बत्तियों वाला दीपक जलाएं और दही एवं चांदी का दान करें। ऐसा करने से आपकी सभी इच्छाएं पूरी होंगी।*
पॉजिटिव- पारिवारिक गिले-शिकवे दूर करने का समय है। आपके लिए फायदेमंद और खुशियों वाली परिस्थिति बन रही है। समय का उचित सदुपयोग करें। विद्यार्थी अपने परिणाम को लेकर संतुष्ट रहेंगे।
नेगेटिव- आत्म अवलोकन करते रहे।कभी-कभी आप अपनी जिद की वजह से ही अपना नुकसान कर सकते हैं। इस समय मेहनत अधिक और लाभ कम जैसी स्थिति रहेगी। परंतु तनाव लेना समस्या का हल नहीं है। इनकम टैक्स, लोन आदि से संबंधित कुछ दिक्कतें रहेंगी। किसी अनुभवी की मदद ले।
व्यवसाय- पार्टनरशिप के बिजनेस में गतिविधियां अच्छे से चलती रहेंगी। बहुत व्यस्तता के चलते अपने निजी काम अधूरे छोड़ने पड़ सकते हैं। मार्केटिंग और कॉन्टैक्ट बढ़ाने का समय है।
लव- आपसी तालमेल की कमी से परिवार का माहौल तनावपूर्ण हो सकता है। परिस्थितियों को शांति से सुलझाने की कोशिश करें।
स्वास्थ्य- नींद ना आने जैसी समस्या रह सकती हैं। ध्यान और मेडिटेशन उसका उत्तम इलाज है। अपने स्वास्थ्य का ध्यान प्राथमिकता पर रखें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 5
*मिथुन* – पॉजिटिव- यह समय पिछली कमियों से सीख लेकर आगे बढ़ने का है। ऐसा करने से आप कुछ ऐसी उपलब्धि भी हासिल करने में सक्षम रहेंगे, जिसकी पिछले काफी समय से आपको चाह थी। प्रतिष्ठित लोगों से लाभदायक मुलाकात रहेगी।
नेगेटिव- अन्य गतिविधियों में व्यस्तता की वजह से व्यक्तिगत कार्यों के लिए समय नहीं मिलेगा। बनते कामों में कुछ रुकावटें आ सकती हैं। समस्याओं से घबराने के बजाय उनका समाधान ढूंढने का प्रयास करें। अपनी महत्वपूर्ण चीजों की संभाल खुद ही करें।
व्यवसाय- बिजनेस में आपके साथ धोखा हो सकता है, इसलिए अपने खास मामलों में किसी का भी दखल न होने दें, हालांकि मीडिया और जनसंपर्को से आपको फायदा भी होगा। ऑफिस के माहौल में कुछ राजनीति जैसा वातावरण रहेगा, इसलिए दूसरों के मामलों से खुद को दूर रखें।
लव- परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। उनके स्वास्थ्य तथा परिवार का ध्यान रखना आपका दायित्व है।
स्वास्थ्य- गले में किसी प्रकार की इन्फेक्शन की समस्या हो सकती है। लापरवाही ना बरतें। तथा उचित इलाज लें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5
*कर्क* – पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थिति आपको कुछ बेहतरीन देने का प्रयास कर रही हैं। अतः समय का उचित सदुपयोग करें। बहुत समय से प्रतीक्षित मेहमानों के आगमन से घर में खुशी भरा माहौल बनेगा। घर में भी अनुशासन तथा व्यवस्था बनाए रखने में आपका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।
नेगेटिव- भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त करते समय पेपर आदि अच्छी तरह अवश्य चेक कर ले। ध्यान रखें कि कोई आपका नजदीकी मित्र ही आपके साथ विश्वासघात भी कर सकता है। किसी भी विपरीत परिस्थिति में से खुद को निकालने के लिए खुद को ही प्रयास करने होंगे।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र की अंदरूनी व्यवस्था पर पूरा ध्यान दें, लेकिन किसी भी प्रकार का बाहरी काम और यात्रा को स्थगित रखना ही उचित रहेगा। सरकारी गतिविधियों से संबंधित व्यवसाय में बेहतरीन मुनाफा होने की संभावना है।
लव- कुछ समय परिवार व जीवन साथी के साथ भी अवश्य व्यतीत करने से आपसी मधुरता रहेगी। युवाओं के प्रेम संबंध और अधिक गंभीर तथा मजबूत होंगे।
स्वास्थ्य- अत्यधिक कार्यभार की वजह से कुछ चिड़चिड़ापन और थकान जैसी स्थिति हावी रहेगी। गुस्से के बजाए शांति और संयम समाधान निकालें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 9
*सिंह राशि वालों के लिए पद्मा एकादशी व्रत का उपाय…………….*
*एकादशी के दिन भगवान विष्णु के मंदिर में एक साबुत श्रीफल और 125 ग्राम साबुत बादाम चढ़ाएं, ऐसा करने से आरोग्य की प्राप्ति होगी और सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।*
पॉजिटिव- कोई भी कार्य करने से पहले उसके ऊपर पूरी योजना बनाले। तथा अपनी सोच को सकारात्मक रखें। इससे आपको एक नई दिशा प्राप्त होगी। घर में किसी परिवर्तन संबंधी योजना बन रही है, तो वास्तु के नियमों का जरूर अनुसरण करें।
नेगेटिव- बहिर्मुखी होना भी जरूरी है। कभी-कभी आपका आत्म केंद्रित हो जाना तथा सिर्फ अपने बारे में सोचना नजदीकी संबंधियों के साथ कटुता ला सकता है। विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई से भटककर व्यर्थ की गतिविधियों में लगेगा।
व्यवसाय- कारोबारी गतिविधियां पहले की तरह ही चलती रहेंगी और मनचाहे नतीजे भी मिलेंगे। नौकरीपेशा लोगों को टारगेट पूरा करने से सम्मान और तरक्की मिल सकती है। कंसल्टेंसी संबंधी व्यवसाय में मान-सम्मान और पैसा दोनों बेहतर होंगे।
लव- पारिवारिक सदस्यों के बीच प्रेम भाव बना रहेगा। व्यर्थ के प्रेम संबंधों में समय व्यतीत करना आपको अपने लक्ष्य से भटका सकता है।
स्वास्थ्य- खांसी-जुकाम जैसे दिक्कत महसूस हो सकती हैं। लापरवाही ना करें, क्योंकि वर्तमान नकारात्मक स्थितियों में अपना ध्यान रखना अति आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 7
*कन्या राशि वालों के लिए पद्मा एकादशी व्रत का उपाय…………….*
*एकादशी के दिन सुबह पीपल की जड़ में दूध, जल, शक्कर अर्पित करें और धूप दीप से पूजा करें। फिर शाम के समय पीपल के नीचे 5 मुख वाला घी का दीपक जलाएं। ऐसा करने से जीवन का हर सुख प्राप्त होगा।*
पॉजिटिव- घर में मेहमानों का आगमन होगा। जिसकी वजह से आप दैनिक कार्यक्रम में भी परिवर्तन करेंगे। अपनी इच्छा और रुचि के अनुसार दिन व्यतीत होगा। महत्वपूर्ण संपर्क ओर संबंधों का दायरा विस्तृत होगा।
नेगेटिव- घर अथवा वाहन को लेकर कोई बड़ा खर्चा सामने आएगा। अनावश्यक गतिविधियों में ही दिन का अधिकतम समय व्यतीत हो जाएगा। जिसकी वजह से अपने और अपने परिवार के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। किसी नजदीकी मित्र को भी पैसा उधार देना पड़ सकता है।
व्यवसाय- व्यवसायिक कामों में आपको अपनी मेहनत और कार्य क्षमता के अनुभव से नतीजे मिलेंगे। सिर्फ थोड़ा संघर्ष रहेगा। ऑफिस मे अधिकारियों और साथियों से अच्छा सामंजस्य रखने की जरूरत है।
लव- घर में सुख-शांति का माहौल रहेगा। प्रेमी-प्रेमिका का आपसी सामंजस्य तथा भावनात्मक लगाव मजबूत रहेगा।
स्वास्थ्य- अत्यधिक थकान की वजह से कमजोरी और सिरदर्द रह सकती हैं। उचित आराम भी लेना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- गहरा पीला, भाग्यशाली अंक- 1
*तुला* – पॉजिटिव- आज मनचाहे कामों में दिन बीतेगा। मनोरंजन संबंधी प्रोग्राम भी बनेंगे। पारिवारिक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने में आपका विशेष योगदान रहेगा। ससुराल पक्ष के साथ कोई विवाद दूर होने से संबंधों में मधुरता आएगी।
नेगेटिव- एकाग्रता की कमी के कारण आप अपने व्यक्तिगत कार्यों को उचित प्रारूप नहीं दे पाएंगे इसलिए बेहतर होगा कि कोई खास कार्य स्थगित ही रखें या पूरी सावधानी बरतें। बच्चों की गतिविधियों तथा संगति पर भी नजर रखना जरूरी है।
व्यवसाय- बिजनेस के काम पूरे होने में कुछ रुकावटें आ सकती हैं। कोई भी डील करते समय जल्दबाजी न करें। तनाव लेने की बजाय धैर्य रखना ज्यादा उचित रहेगा। युवा वर्ग को इस कंपटीशन के माहौल में करियर को लेकर अत्यधिक मेहनत की जरूरत है।
लव- घर में सुख-शांति का माहौल रहेगा। विवाह योग्य व्यक्तियों के लिए उत्तम रिश्ता आने की संभावना है।
स्वास्थ्य- पॉल्यूशन और भीड़भाड़ वाले स्थान पर सावधानी बरतें। खांसी-जुकाम जैसा इंफेक्शन हो सकता है। इस समय परंपरागत इलाज ज्यादा उचित रहेगा।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 2
*वृश्चिक* – पॉजिटिव- अपनी किसी नकारात्मक बात को छोड़ने का संकल्प करें। इससे आपके मनोबल और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद और स्नेह भी बना रहेगा। कोई उधार दिया हुआ पैसे की वापसी होने से चिंता दूर होगी।
नेगेटिव- उलझनें और समस्याएं तुरंत सुलझाने की कोशिश करें, वरना परिस्थितियां बिगड़ भी सकती हैं। अपने प्रतिद्वंद्वियों और विरोधियों की गतिविधियों पर नजर रखें। युवा वर्ग अपने लक्ष्य को हासिल करने के प्रति आलस ना करें।
व्यवसाय- ऑफिस अथवा दुकान के स्टाफ पर कड़ी नजर रखें। परंतु संबंधों में कटुता ना आने दे। छोटी-छोटी सावधानियां रखने से कार्यक्षेत्र में उचित व्यवस्था बनी रहेगी। संपर्क सूत्रों को और मजबूत करें। ये संपर्क आपकी तरक्की में फायदेमंद साबित होंगे।
लव- व्यस्तता की वजह से घर परिवार पर अधिक समय नहीं दे पाएंगे। प्रेम प्रसंगों में भी समय और पैसा बर्बाद ही होगा।
स्वास्थ्य- घर के किसी वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है। डायबिटिक लोग भी अपना विशेष ध्यान रखे।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 4
*धनु* – पॉजिटिव- दिन की शुरुआत में ही अपने महत्वपूर्ण कार्यों की रूपरेखा बना ले। नई गतिविधियां शुरू करने का उचित समय है। अपने संपर्क सूत्रों तथा मित्रों से मेल मुलाकात लाभदायक रहेगी। विवाह योग्य लोगों के लिए कोई अच्छे रिश्ते से संबंधित बातचीत शुरू हो सकती है।
नेगेटिव- स्थित दिनचर्या रखे तथा दूसरों पर निर्भर ना रहे। इस समय कोई भी रिस्क ना ही ले, तो अच्छा है। आप किसी कानूनी पचड़े में पड़ सकते हैं। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना आपको मुसीबत में डाल देगा।
व्यवसाय- व्यवसायिक कार्य प्रणाली संबंधी योजनाएं सफल रहेंगी। मार्केटिंग तथा संपर्क सूत्रों को और अधिक बेहतर बनाएं। ऑनलाइन गतिविधियों की भी जानकारी ले। ऑफिस में अपना टारगेट हासिल करने के लिए उच्चाधिकारियों की मदद अवश्य लें।
लव- पारिवारिक सदस्यों के बीच उचित संबंध से रहने से घर में खुशनुमा माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में गलतफहमी की वजह से दूरी आ सकती है।
स्वास्थ्य- किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी लापरवाही बिल्कुल ना करें। अपनी दिनचर्या और आहार विहार मौसम के अनुरूप ही रखें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 4
*मकर राशि वालों के लिए पद्मा एकादशी व्रत का उपाय……………..*
*भगवान विष्णु के सामने पूजा के समय कुछ सिक्के रखें, फिर पूजा के बाद उन सिक्कों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या पर्स में रख दें। ऐसा करने से धन का आगमन हमेशा बना रहेगा।*
पॉजिटिव- अनुभवी तथा खुशमिजाज लोगों के संपर्क में रहें। इससे आपकी विचार शैली में भी सकारात्मक परिवर्तन आएगा। कोई रुका हुआ काम पूरा होने से चिंता दूर होगी। विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता आदि में की गई मेहनत के उचित परिणाम मिलेंगे।
नेगेटिव- कोई भी विपरीत परिस्थिति होने पर आपको संयमित और मानसिक रूप से मजबूत भी बनना होगा। किसी जरूरी काम के लिए बजट कम पड़ सकता है। लेकिन पैसे के लेनदेन संबंधी कोई भी उधारी करना नुकसानदायक रहेगा।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में किसी भी तरह का निवेश न करें। इस समय नुकसानदायक स्थितियां बनी हुई हैं। साझेदारी संबंधी कार्य लाभदायक स्थिति में रहेंगे। नौकरी में आपके ऊपर कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी भी आ सकती है।
लव- जीवनसाथी तथा परिवार के साथ कुछ समय मनोरंजन और शॉपिंग में व्यतीत होगा। प्रेम संबंधों में भी निकटता बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- कभी-कभी थकान की वजह से कमजोरी रह सकती है। कुछ समय अपने स्वयं के लिए भी निकालना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 8
*कुंभ* – पॉजिटिव- आप अपने कर्म और पुरुषार्थ के माध्यम से कोई उपलब्धि हासिल करने में सक्षम रहेंगे। उचित मार्गदर्शन भी मिलेगा। संतान के भविष्य से संबंधित कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होने से बहुत सुकून और राहत मिलेगी।
नेगेटिव- कोई आपका रिश्तेदार अथवा मित्र जलन की भावना से आपकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकता है। किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले उसके सभी पहलुओं पर विचार विमर्श अवश्य करें।
व्यवसाय- कारोबारी मामलों में कुछ ना कुछ दिक्कतें बनी रहेंगी। हिम्मत बनाए रखें तथा किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह भी अवश्य ले। नौकरी पाने के लिए प्रयासरत व्यक्तियों को इंटरव्यू ओर प्रतियोगी परीक्षा में ज्यादा मेहनत की आवश्यकता है।
लव- पारिवारिक सदस्यों के बीच तालमेल ना रहने से व्यवस्था कुछ अस्त-व्यस्त रहेगी। प्रेम संबंध गंभीर और सौहार्दपूर्ण रहेंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य संबंधी कोई पुरानी समस्या दोबारा उभर सकती है। लापरवाही ना करके डॉक्टर से अवश्य संपर्क करें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 2
*मीन राशि वालों के लिए पद्मा एकादशी व्रत का उपाय……………..*
*एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करें। साथ ही विष्णु सहस्त्रनाम और कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें। ऐसा करने से हर समस्या दूर होगी।*
पॉजिटिव- कोई भी समस्या आने पर घबराएं नहीं, बल्कि उनका समाधान ढूंढने की कोशिश करें। इससे आपको अपनी प्रतिभा निखारने का भी मौका मिलेगा और आत्मिक खुशी भी मिलेगी। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में की गई मेहनत के अच्छे परिणाम हासिल होंगे।
नेगेटिव- विवादित मामलों को सुलझाने में बहुत अधिक मेहनत मशक्कत करनी पड़ेगी। बेहतर होगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन ले। अपने किसी व्यक्तिगत कार्य में व्यवधान आने से मन में कुछ उदासी रह सकती हैं, परंतु घबराने की बजाय पुनः प्रयास करें।
व्यवसाय- नौकरी और बिजनेस दोनों जगह कुछ परेशानियां रहेंगी, संयम रखें। समय अनुसार परिस्थितियां अनुकूल हो जाएंगी। फिलहाल व्यवसाय संबंधी कार्यों में भी गति धीमी ही रहेगी। इस समय वर्तमान स्थिति पर ही ध्यान दें।
लव- घर और व्यवसाय दोनों जगह सामंजस्य बना रहेगा। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। लव पार्टनर का अपमान ना करें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ मौसम के बदलाव की वजह से सिर में दर्द जैसी दिक्कत महसूस हो सकती हैं। परंतु चिंता की कोई बात नहीं है।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9










