सुमधुर भजनों से सजी शाम -अंताक्षरी प्रतियोगिता ने किया धमाल
छतरपुर में धर्म संस्कृति का त्यौहार दशलक्षण पर्व हो और भजन संगीत की शाम ना हो तो सबकुछ सूना सा लगता है। तों इसी उत्तम त्याग धर्म के सुअवसर पर श्री अतिशय क्षेत्र डेरा पहाड़ी मंदिर जी,चेतगिरी कॉलोनी मंदिर जी में संगीतमय अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
श्रीमती स्मिता जैन ने बताया कि श्री डेरा पहाड़ी मंदिर में सुमधुर कार्यक्रम का संचालन श्रीमान के सी जैन जी ने अपने चित परिचित मधुर और स्नेहिल वातावरण में किया । मुख्य अतिथि के रूप में मंच की शोभा जज श्रीमान अरविंद जैन जी ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती रचना जी के साथ गरिमामय उपस्थित दर्ज कराई और सांगानेर से पधारे श्रीमान जितेन्द्र शास्त्री जी रहे। सभी टीम के सदस्यों ने बहुत ही शानदार भजन प्रस्तुत किए और भक्तजन झूमते रहे।
चेतगिरी मंदिर जी में भी अंताक्षरी प्रतियोगिता आयोजित हुई।
एवं बजरिया स्थित बड़ा मंदिर की में विजय माता पाठशाला ,(मेला ग्राउंड )और विद्यासागर पाठशाला के बच्चों ने बहुत सुंदर-सुंदर प्रस्तुति दी जिसमें बच्चों ने एक नाटिका के माध्यम से आने वाले समय में धर्म किस तरह से विलीन हो रहा है के बारे में बताया और संस्कारों के बारे में प्रेरणा दी और बच्चों को रोज पाठशाला भेज कर उनकी नीव की पक्की करें पाठशाला की संचालिका अदिति बड़कुल, लेशन्सी जैन, साक्षी जैन बिंदु दीदी ,ज्योति दीदी बच्चों को बहुत सुंदर तरीके से पाठशाला पढ़ाती हैं और धर्म से संस्कारित कर रही है।
इसी श्रृंखला में अक्षय निधि प्रतियोगिता का आयोजन
पारसनाथ हटव्रारा जैन मंदिर जी में पियूष औलिया और पियूष सिंघई के द्वारा हुई जिसके प्रायोजक जिनेन्द्र/देवेंद पहाड़गाँव वाले और ऋषभ औलिया/शांत औलिया थे
जिसमे अनन्या जैन बाजना प्रथम स्थान पर,शांत औलिया -दूसरे और आयुषी औलिया तीसरे स्थान पर रही।
समाज के अध्यक्ष श्रीमान अरुण कुमार जैन, उपाध्यक्ष अजय फट्टा, उपाध्यक्ष रितेश जैन और जैन समाज कमेटी के द्वारा सभी बच्चों की प्रशंसा करते हुए बच्चों को पुरस्कृत किया ।
भारी संख्या में जैन समुदाय उपस्थित रहे।
जनपथ दर्शन न्यूज चैनल के लिए हरिओम अग्रवाल की रिपोर्ट।