भाजपा क़ी सदस्यता न लेने पर चार अज्ञात लोगों ने युवक के साथ मारपीट करने वाले चार अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज
दिनाँक 17-9-2024 को मानवेंद्र सिंह यादव पिता राजाराम यादव इन्द्रहटा अजनर महोबा उ प्र की रिपोर्ट पर बमीठा थाना में धारा बी एन एस 2023, 296,बी एन एस, 2023, 115(2), बी एन एस, 2023 351(2) के तहत चार अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया
भाजपा की सदस्यता न लेने पर युवक के साथ की मारपीट : युवक दहशत में
भाजपा की सदस्यता न लेने पर युवक के साथ की मारपीट : युवक दहशत में
पुलिस से कार्यवाही की मांग
अब भाजपा की सदस्यता लेने के लिए लोगों से मारपीट भी की जा रही है।
छतरपुर जिले के देवगांव टोल प्लाजा पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने युवक के भाजपा सदस्य ना बनने पर उसके साथ मारपीट कर दी। बीजेपी के कार्यकर्ताओं देवगांव टोल प्लाजा पर एनएचएआई के ड्राइवर के साथ मारपीट करने के आरोप लगे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने युवक को भाजपा का जबरदस्ती सदस्य बनाने की कोशिश की। व्यक्ति द्वारा भाजपा का सदस्य ना बनने के कारण उसकी मारपीट की गई।
छतरपुर जिले के देवगांव टोल प्लाजा पर मानवेंद्र सिंह यादव जो की एनएचएआई में वाहन चालक के पद पर कार्यरत है के साथ आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट कर दी गई। टोल प्लाजा में मानवेंद्र सिंह यादव के साथ हुई मारपीट के बारे में उसने मीडिया को बतलाया
मानवेंद्र महोबा जिला यूपी का रहने वाला है छतरपुर जिले में एनएचएआई मैं ड्राइवर का काम करता है जब मैं टोल प्लाजा देवगांव पर गया तो दो से तीन लड़के एक मोटरसाइकिल पर आए और उन्होंने कहा की आपको बीजेपी का सदस्य बनना है आप हमें अपना मोबाइल दीजिए तो मैंने कहा मैं यूपी का रहने वाला हूं मैं कैसे बन सकता हूं लेकिन उनका कहना था कि नहीं आपको हम जबरन सदस्य बनेंगे नहीं तो आपको हम देख लेंगे और इस समय मेरा मोबाइल छीन लिया तो मैं विरोध किया इस समय दोनों मोटरसाइकिल से नीचे उतरे और मुझे पीटना शुरू कर दिया और कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है आपको बीजेपी की सदस्यता लेनी पड़ेगी
इस अधिकारी की गाड़ी चलाता है ( प्रोजेक्ट मैनेजर) मानवेंद्र सिंह यादव एनएचएआई में वाहन चालक के रूप में कार्यरत है। वह जब देवगांव टोल प्लाजा पर कुछ कार्य कर रहा था इस वक्त करीब तीन चार लड़के उसके पास आए और उससे भाजपा की सदस्य लेने के लिए दबाव बनाने लगे मानवेंद्र सिंह द्वारा भाजपा की सदस्यता लेने से मना करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। पुलिस इस मामले में एनएचएआई के कैमरे की सहायता से अपराधियों को चिन्हित कर सकती है एवम उसे उक्त सभी अपराधियों की जानकारी भी मिल सकती है।
उक्त मारपीट के बाद मानवेंद्र सिंह यादव काफी डरा सहमा हुआ है।
*अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो*