आज नवरात्रि की पंचमी तिथि पर मां स्कंदमाता और आयुष्मान योग, सर्वार्थ सिद्धि योग एवं अनुराधा नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है इसके प्रभाव से मेष, सिंह, तुला, धनु और मीन राशियों को मां दुर्गा के साथ भगवान शिव की कृपा भी प्राप्त होगी, जिससे इन राशियों को धन धान्य में वृद्धि होगी। आइए जानते हैं आज सोमवार का दिन 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है
आज 7 अक्टूबर दिन सोमवार को आश्विन शुक्ल पक्ष की उदया तिथि चतुर्थी सुबह 9 बजकर 48 मिनट तक रहेगी, उसके बाद पंचमी तिथि लग जाएगी। इस दिन नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता की अराधना की जाती है। भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र कार्तिकेय को स्कंद के नाम से भी जाना जाता है। भगवान स्कंद को माता पार्वती ने प्रशिक्षित किया था, इसलिए मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप को स्कंदमाता कहते हैं, एक पौराणिक कथा के अनुसार, कहते हैं कि एक तारकासुर नामक राक्षस था। जिसका अंत केवल शिव पुत्र के हाथों की संभव था। तब मां पार्वती ने अपने पुत्र स्कंद (कार्तिकेय) को युद्ध के लिए प्रशिक्षित करने के लिए स्कंद माता का रूप लिया था। स्कंदमाता से युद्ध प्रशिक्षण लेने के बाद भगवान कार्तिकेय ने तारकासुर का अंत किया था।स्कंदमाता की कथा पढ़ने या सुनने वाले भक्तों को मां संतान सुख और सुख-संपत्ति प्राप्त होने का वरदान देती हैं आज नवरात्र के पांचवे दिन आयुष्मान योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और अनुराधा नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे दिन का महत्व और भी बढ़ गया है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, नवरात्र के पांचवे दिन बन रहे शुभ योग का फायदा मेष, सिंह, तुला, धनु और मीन राशियों को मिलने वाला है। इन राशियों को किसी पुराने निवेश से अच्छा लाभ होगा और नौकरी करने वालों को अच्छा ऑफर मिलने की संभावना बन रही है। राशियों के साथ कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों को करने से कुंडली में चंद्र देव की स्थिति अनुकूल रहेगी और मां दुर्गा के साथ भगवान शिव की कृपा भी प्राप्त होगी, जिससे इन राशियों के धन धान्य में वृद्धि होगी। आज अभिजीत मुहूर्त – सुबह 11:51 से 12:37 मिनट तक एवं राहुकाल सुबह 07:42 से सुबह 09:10 तक और चंद्रमा वृश्चिक राशि पर संचार कर रहा हैं आज ग्रह नक्षत्र प्रीति और मानस योग बना रहा हैं। जिससे मेष राशि वालों को बिजनेस में अचानक फायदा होने के योग हैं। वृषभ राशि के लोगों को उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है। मिथुन राशि वालों को खुश खबर मिल सकती है। वृश्चिक राशि के बिजनेस में व्यस्तता रहेगी और नौकरी में काम कम होने से राहत मिलेगी। धनु राशि वालों के लिए अच्छा दिन है। मकर राशि वालों के लिए ग्रहों की स्थिति अच्छी है। रुका काम शुरू होने से इनकम बढ़ेगी। तुला राशि के लोगों को बिजनेस में अच्छा ऑर्डर मिल सकता है। इनके अलावा कन्या राशि वालों को बिजनेस में चुनौतियां मिल सकती हैं। जोखिम भरे कामों में दिलचस्पी न लें। बाकी राशियों पर सितारों का मिला-जुला असर रहेगा
डॉक्टर चंद्रशेखर शास्त्री जी महाराज के अनुसार आज सोमवार को 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन……
*मेष राशि वालों के लिए सोमवार के दिन का उपाय…………..*
*पूरे परिवार के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना करें और शिवलिंग पर अक्षत, बेल पत्र, गंगाजल, दूध, फल आदि चीजें अर्पित करें*
पॉजिटिव- दैनिक गतिविधियां व्यवस्थित रहेंगी। रिश्तेदारों तथा संबंधियों के साथ संबंध और अधिक मजबूत होंगे। युवा वर्ग अपने भविष्य को लेकर सजग रहें, आपका कोई सपना साकार होने वाला है। किसी समारोह आदि में सम्मिलित होने का निमंत्रण मिलेगा।
नेगेटिव – अपनी ईगो और गुस्से जैसी कमियों पर काबू पाए। हिसाब-किताब के मामले में कुछ गलतियां हो सकती हैं। अपने किसी काम में विघ्न आ जाने से निराशा की स्थिति भी रहेगी। लेकिन हिम्मत हारने की वजह पुनः प्रयास करें, दुबारा किए गए प्रयास सफल रहेंगे।
व्यवसाय- कारोबार में अचानक फायदा होने के योग हैं। किसी के साथ बिजनेस साझेदारी करने की बात चल रही है, उस पर तुरंत अमल करें। सरकारी सेवारत लोग अतिरिक्त कार्यभार की वजह से परेशान रहेंगे। ओवरटाइम भी करना पड़ सकता है।
लव- पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। प्रेमी-प्रेमिका को डेटिंग का अवसर मिलेगा।
स्वास्थ्य- गैस व कब्ज के कारण सुस्ती रहेगी और शारीरिक ऊर्जा में कमी महसूस होगी। इसका मुख्य कारण लापरवाही ही है। हल्का तथा सुपाच्य खानपान रखें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 9
*वृषभ* – पॉजिटिव- आज का दिन मौज मस्ती में व्यतीत होगा। किसी भी परिस्थिति में आप अपना स्वाभिमान तथा आत्म बल कमजोर नहीं पड़ने देंगे। कोई उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना है। युवा अपने भविष्य को लेकर की गई मेहनत के परिणाम पाने में सफल रहेंगे।
नेगेटिव- सहकर्मियों तथा पड़ोसियों के साथ संबंध अच्छे रखें, क्योंकि अकारण ही किसी छोटी सी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है। इस समय उधारी संबंधी लेनदेन बिल्कुल ना करें। वरना इसकी वजह से आपका बजट गड़बड़ा जाएगा। यात्रा करते समय अपने सामान का ध्यान रखें।
व्यवसाय- व्यवसाय में मार्केटिंग संबंधी कामों में सफलता मिल सकती है। फायदे की स्थिति सामान्य रहेगी, इसलिए अच्छे समय का इंतजार करें। नई योजनाओं पर निवेश न करें। सरकारी कामकाज बनते नजर आ रहे हैं, सिर्फ उच्चाधिकारियों के साथ अच्छा तालमेल रखने की जरूरत है।
लव- दांपत्य संबंधों में मस्ती भरी नोकझोंक रहेगी। ध्यान रखें, एक्स्ट्रा मैरिटल संबंधों में रुचि लेना आपकी मान-हानि करवा सकता है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के मामले में लापरवाही करना ठीक नहीं है। कोई पुरानी समस्याओं उभर सकती है। मौसम से भी अपना बचाव रखें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 2
*मिथुन* – पॉजिटिव- आज कोई खुशखबरी मिल सकती है, जिसके लिए आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अगर पैतृक संपत्ति संबंधी कोई समस्या चल रही है, तो अनुभवी लोगों के सहयोग से समाधान मिलने की बेहतरीन संभावना है। युवाओं को अपने किसी प्रोजेक्ट में सफलता मिलेगी।
नेगेटिव- एक्स्ट्रा जिम्मेदारी लेने की बजाए ना करना भी सीखें, वरना आपके खुद के कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं। कुछ ऐसी गतिविधियों से भी जुड़ने की जरूरत है, जहां आपको समान व्यवहार के लोगों से मिलने का मौका मिले। आलस और लापरवाही से दूर रहें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रखें तथा सभी गतिविधियां अपनी देखरेख में ही करवाएं। अपनी टैक्स लोन आदि से संबंधित फाइलों को व्यवस्थित रखें, वरना कोई इंक्वायरी बैठ सकती है। मीडिया या फोन द्वारा बड़ा ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।
लव- पति-पत्नी के बीच शक और वहम की वजह से कुछ मनमुटाव रहेगा। प्रेम संबंधों को विवाह हेतु पारिवारिक निर्णय लेने के लिए समय अनुकूल है।
स्वास्थ्य- आपके संतुलित दिनचर्या और खानपान की वजह से स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 1
*कर्क* – पॉजिटिव- आज भविष्य संबंधी योजनाओं पर विचार-विमर्श कर सकते हैं, सिर्फ कोई भी निर्णय लेने से पहले उचित योजना बनानी होगी। दिन के उत्तरार्ध में कोई उधार दिया हुआ पैसा भी वापस मिलने की संभावना है। किसी नए संपर्क की ओर अग्रसर होंगे।
नेगेटिव- किसी प्रिय वस्तु के खोने या चोरी होने की स्थिति बन रही हैं। अपने खास तथा महत्वपूर्ण वस्तुओं को सहेजकर रखें। घर में भी छोटी सी बात पर अकारण ही तनाव उत्पन्न हो सकता है। ज्यादा क्रोध करने से बचें। कुछ समय किसी आध्यात्मिक गतिविधि पर व्यतीत करने से शांति मिलेगी।
व्यवसाय- इस समय कार्यक्षेत्र पर आपकी उपस्थिति रखना अनिवार्य है। कोई पार्टनरशिप संबंधी निर्णय लेने से पहले पेपर वर्क करना अथवा कॉन्ट्रैक्ट बनाना जरूरी है। अपने स्टाफ और कर्मचारियों की सलाह पर भी ध्यान दें। सरकारी नौकरी में कार्यभार कुछ कम होने से राहत मिलेगी।
लव- परिवार तथा बच्चों की सुख-सुविधाओं और जरूरतों का ध्यान रखना आपका प्रयास रहेगा। युवाओं के प्रेम संबंध और अधिक मजबूत होंगे।
स्वास्थ्य- अत्यधिक थकान और तनाव की वजह से सिर दर्द और माइग्रेन की समस्या बढ़ सकती है। अपनी मनोस्थिति का अवलोकन करते रहे।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 4
*सिंह राशि वालों के लिए सोमवार के दिन का उपाय………………*
*शुभ फलों की प्राप्ति के लिए मां दुर्गा की कपूर व लौंग के साथ आरती करें। साथ ही शिव मंदिर में सुबह-शाम शिव चालीसा का पाठ करें और गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करें।*
पॉजिटिव- वर्तमान बेहतरीन समय का भरपूर सदुपयोग करें। दोपहर बाद अप्रत्याशित सकारात्मक स्थिति बन रही है। आप अपनी सकारात्मक और संतुलित सोच द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अपने सभी कार्यों को क्रियान्वित करते जाएंगे।
नेगेटिव- पारिवारिक वस्तुओं की खरीददारी में फिजूलखर्ची भी हो सकती है। अपने बजट का ध्यान जरूर रखें। क्योंकि अभी आय के स्त्रोत ज्यादा प्रशस्त नहीं है । विपरीत परिस्थितियों में घबराने की बजाय उसका समाधान ढूंढना आपको चिंता मुक्त करेगा।
व्यवसाय- मीडिया, मार्केटिंग आदि से संबंधित व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए नई उपलब्धियां मिल सकती है। शेयर और स्टॉक मार्केट से जुड़े लोग सावधान रहें, बल्कि कुछ समय तक गतिविधियों को स्थगित ही रखे तो उत्तम रहेगा। कोई ऑफिशियल टूर भी संभव है।
लव- पारिवारिक गतिविधियों में अपना योगदान अवश्य दें। बच्चों की किसी समस्या को लेकर कुछ आपसी वाद-विवाद हो सकता है।
स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम की वजह से कुछ हरारत रहेगी। इसलिए भरपूर आराम भी लेने की जरूरत है।
भाग्यशाली रंग- आरेंज, भाग्यशाली अंक- 3
*कन्या* – पॉजिटिव- दिन की शुरुआत में कोई घरेलू समस्या रहेगी, लेकिन जल्दी ही उसका समाधान भी मिल जाएगा। धार्मिक तथा आध्यात्मिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ कुछ समय व्यतीत करना आपको मानसिक सुकून देगा। किसी शुभचिंतक की मदद से लंबे समय से अटका हुआ कार्य पूर्ण होने की संभावना है।
नेगेटिव- किसी भी परिस्थिति में अपने स्वभाव में मधुरता और सौम्यता रखें। अत्यधिक इगो रखने की वजह से आपके बनते काम बिगड़ भी सकते हैं। दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना करें और ना ही बिन मांगे सलाह दें। संबंधियों से संपर्क में रहे।
व्यवसाय- बिजनेस में चुनौतियां मिल रहेगी, लेकिन लंबे समय से जिस काम की योजना बना रहे थे, उसे आकार देने में कामयाब हो जाएंगे। इस समय किसी भी तरह के जोखिम भरे काम में दिलचस्पी न लें, क्योंकि नुकसान होने की स्थिति बनी हुई है। ऑफिस में शांतिपूर्ण माहौल रहेगा।
लव- परिवार जनों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव बढ़ेंगे, जिसकी वजह से घर का वातावरण भी डिस्टर्ब हो सकता है। प्रेम संबंधों में आपसी तालमेल बेहतर करें।
स्वास्थ्य- चिंता और तनाव जैसी परिस्थितियों को अपने ऊपर हावी ना होने दें। गैस और बदहजमी की समस्या से निजात पाने के लिए अपना खान-पान संयमित रखें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6
*तुला राशि वालों के लिए सोमवार के दिन का उपाय……………*
*देवी के मंदिर में लाल रंग की ध्वजा जाकर चढ़ाएं। साथ ही शिवलिंग पर जल में काले तिल मिलाकर अर्पित करें और महामृत्युंजय मंत्र का जप करते रहें।*
पॉजिटिव- हिसाब-किताब में पारदर्शिता रखना आपको कई परेशानियों से बचाएगा। आज आप जिस काम को मन में ठान लेंगे, उसे पूरा करके ही दम लेंगे। सम्मान जनित स्थितियां भी बनेंगी। युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का भी मौका मिलेगा।
नेगेटिव- भाग्य भरोसे बने रहना भी ठीक नहीं है, खुद को सक्षम करें। विद्यार्थियों का ध्यान आज व्यर्थ की गतिविधियों में लगा रहेगा। उन्हें अपनी पढ़ाई पर ज्यादा फोकस होने की जरूरत है। घर की जरूर संबंधी गतिविधियों पर भी फोकस रहे।
व्यवसाय- कारोबार में इस समय कोई बेहतरीन आर्डर मिल सकता है। पार्टनरशिप में भी मुनाफा दायक स्थितियां बनी हुई है। लेकिन सेल-परचेज के कार्यों को लेकर किसी सहयोगी के साथ बहस हो सकती है। ऑफिस में अकाउंट्स को लेकर पारदर्शिता रखें।
लव- पारिवारिक वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। कोई मनोरंजन यात्रा संबंधी प्रोग्राम भी बनेगा।
स्वास्थ्य- ज्यादा तनाव और थकान की वजह से आपकी पाचन प्रणाली प्रभावित हो सकती हैं। सकारात्मक बने रहे, तथा मेडिटेशन अवश्य करें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 3
*वृश्चिक* – पॉजिटिव- सक्रिय और सकारात्मक रहने से तथा योजनाबद्ध तरीके से दिनचर्या व्यवस्थित करने में सफल रहेंगे। सामाजिक अथवा राजनीतिक गतिविधियों में दिन का अधिकतर समय व्यतीत होगा। साथ ही महत्वपूर्ण लोगों से लाभदायक संपर्क भी बनेंगे। कोई रुका हुआ आय का स्त्रोत भी शुरू हो सकता है।
नेगेटिव- कुछ लोग आपको लक्ष्य से भटकाने के लिए अड़ंगा डाल सकते हैं, परंतु निश्चिंत रहें, इससे आपका कुछ भी अहित नहीं होगा। इस समय किसी भी तरह का लेनदेन करना संबंधों में खटास ला सकता है। कोई भी निर्णय लेते समय अपना कॉन्फिडेंस बनाए रखें।
व्यवसाय- कारोबार में बहुत अधिक व्यस्तता रहेगी। मशीनरी, स्टाफ आदि से जुड़ी छोटी-मोटी परेशानियां रहेंगी, हालांकि आपकी गंभीरता और संजीदगी से उस पर काम करना आपको परेशानियों से निकाल भी देगा। नौकरीपेशा लोगों पर कार्यभार कम रहने से राहत मिलेगी।
लव- घर में किसी मांगलिक कार्य को लेकर विचार-विमर्श होंगे। युवा वर्ग प्रेम संबंधों में पड़कर अपने करियर के साथ समझौता ना करें।
स्वास्थ्य- घुटनों और टांगो के दर्द की समस्या बढ़ सकती हैं। वायु, बादी वाली चीजों के खानपान से परहेज रखें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5
*धनु राशि वालों के लिए सोमवार के दिन का उपाय……………..*
*मनोकामना पूर्ति के लिए मां दुर्गा को 7 इलायची और मिश्री का भोग लगाएं और शिवलिंग पर शहद, घी, दूध, काले तिल में से किसी एक चीज को अर्पित करें*
पॉजिटिव- उत्तम समय है। अपनी मेहनत और क्षमताओं का उचित उपयोग करके सफलता पाने में सक्षम रहेंगे। व्यवस्थित रहने के लिए गहन चिंतन और सोच-विचार करना आपके व्यक्तित्व में परिवर्तन लाएगा। प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त से संबंधित कार्यों को तुरंत क्रियान्वित करना उचित रहेगा।
नेगेटिव- कुछ चुनौतियां आएंगी, लेकिन धीरे-धीरे स्थिति अनुकूल भी हो जाएगी। मन में बच्चों की किसी नकारात्मक बात के वजह से गुस्सा व चिड़चिड़ापन महसूस होगा। घर में जो सुधार की योजनाएं बन रही थी, उस पर भी पुनर्विचार अवश्य करें।
व्यवसाय- व्यवसाय में जितनी मेहनत करेंगे, उतने ही बेहतर परिणाम भी मिलेंगे, लेकिन मार्केटिंग संबंधी किसी भी कार्य में जल्दबाजी ना करें। इस समय आर्थिक मंदी रह सकती हैं। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिलने से कार्यभार बढ़ेगा।
लव- किसी भी असमंजस की स्थिति में जीवनसाथी का भी परामर्श अवश्य लें। इससे संबंधों में भी नज़दीकियां आएंगी। विवाह योग्य लोगों के लिए आज उत्तम प्रस्ताव आने वाला है।
स्वास्थ्य- कफ प्रकृति के लोग वर्तमान वातावरण से अपना उचित बचाव अवश्य रखें। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक सेवन करें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 1
*मकर* – पॉजिटिव- उत्तम ग्रह स्थिति बन रही है, इसका भरपूर फायदा उठाएं। रुके हुए कार्यों को अपने मन मुताबिक तरीके से करने का प्रयास सफल रहेगा। कोई पारिवारिक विवाद भी आज सुलझ सकता है। अगर घर के बदलाव संबंधी कोई योजना बन रही है, तो समय बहुत ही अनुकूल है।
नेगेटिव- पब्लिक प्लेस पर किसी बात को लेकर विवादित स्थिति बन सकती है। वार्तालाप करते समय उचित शब्दों का चयन करें। युवाओं में आलस की वजह से काम को कुछ टालने की प्रवृत्ति भी रहेगी। किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले भ्रमित होने से बचें।
व्यवसाय- व्यवसाय में कोई रुका हुआ कार्य पुन शुरू होने से इनकम भी बढ़ेगी। पार्टनरशिप संबंधी कार्यों में लाभदायक परिस्थितियां बन रही हैं। किसी भी काम में आपके सहयोगी की सलाह फायदेमंद रहेगी। साथ ही अपने माल की गुणवत्ता पर अधिक ध्यान दें।
लव- पति-पत्नी के बीच घर की व्यवस्था को लेकर कुछ मनमुटाव की स्थिति बन सकती है। मनोरंजन तथा शॉपिंग में समय व्यतीत करने से आपसी संबंधों में अधिक मधुरता आएगी।
स्वास्थ्य- व्यस्ततम दिनचर्या में से कुछ समय अपने आराम के लिए भी जरूर निकालें। सर्वाइकल और कंधों में दर्द जैसी स्थिति रह सकती है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3
*कुंभ* – पॉजिटिव- उत्साहित बने रहें, इससे चुनौतियां को आसानी से सुलझा लेंगे। कुछ समय से चल रही आपकी लगन और मेहनत का आज अप्रत्याशित लाभ मिलने वाला है। युवाओं को अपने भविष्य संबंधी रास्तों को समझने का अवसर मिलेगा। मित्रों के साथ बातचीत करके अच्छा महसूस होगा।
नेगेटिव- अपनी व्यक्तिगत मामलों में दूसरों से ज्यादा उम्मीद ना करें। अपनी योग्यता और निर्णय द्वारा ही अपने कार्यों को संपन्न करें। अभिभावकों को अपने बच्चों की एक्टिविटी पर नजर रखना जरूरी है। युवा वर्ग अपनी बात रखने से पहले उससे संबंधित आंकलन जरूर कर लें।
व्यवसाय- व्यवसाय में भविष्य संबंधी योजनाओं पर काम शुरू हो सकता है। सिर्फ आधुनिकता से जुड़ी गतिविधियों की तकनीक समझने की जरूरत है। पब्लिक डीलिंग और मीडिया से संबंधित कार्य में बहुत अधिक ध्यान दें। मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों को नए अवसर मिलेंगे।
लव- परिवार में सुख-शांति रहेगी। किसी विपरीत लिंगी मित्र से मुलाकात या वार्तालाप होगी और पुरानी खुशनुमा यादें ताजा होगी।
स्वास्थ्य- शारीरिक थकान की वजह से कुछ कमजोरी महसूस होगी। पानी अधिक से अधिक मात्रा में सेवन करना जरूरी है। वर्तमान मौसम से अपना बचाव रखें तथा व्यवस्थित दिनचर्या बनाएं।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 8
*मीन राशि वालों के लिए सोमवार के दिन का उपाय………………*
*भाग्य वृद्धि के लिए मखाने के साथ सिक्के मिलाकर देवी मां को अर्पित करें और शिवलिंग पर दूध, जल, दही, बेलपत्र, अक्षत, धतूरा, गंगाजल आदि पूजा की चीजें अर्पित करें। फिर शिव चालीसा व दुर्गा चालीसा का पाठ करें*
पॉजिटिव- आज कुछ चुनौतियां रहेंगी, लेकिन परिवार वालों की मदद से समाधान मिल जाएगा। सामाजिक गतिविधियों तथा अनुभवी लोगों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा तथा आप अपने अंदर अद्भुत शांति महसूस करेंगे। अपने व्यक्तिगत कार्यों के लिए भी समय मिल जाएगा।
नेगेटिव- घर के वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य और मान-सम्मान का ध्यान रखें और उनके मार्गदर्शन पर जरूर अमल करें। कहीं भी पैसा उधार देते समय सावधान रहें क्योंकि वापसी की संभावना मुश्किल है। समय का उचित सदुपयोग करना भी जरूरी है।
व्यवसाय- व्यवसायिक कामकाज का दबाव बना रहेगा, जिसके लिए बहुत अधिक मेहनत भी करनी पड़ेगी। युवा अपने करियर को लेकर जिस कार्य में उचित मुकाम हासिल करना चाहते हैं, उसे पाने के लिए आज पूरी शिद्दत से प्रयास करें। सफलता निश्चित है। नौकरी में मनचाहा तबादला संभव है।
लव- जीवनसाथी के साथ चल रहे मनमुटाव को समय रहते सुलझा लें, तो ठीक रहेगा अन्यथा गलतफहमियां बढ़ सकती हैं।
स्वास्थ्य- अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सजग रहें, किसी प्रकार का इंफेक्शन हो सकता है। वर्तमान मौसम में बहुत अधिक व्यवस्थित रहने की जरूरत है।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 7