कलेक्टर के निर्देश पर बागेश्वर धाम के आस –पास अवैध मदिरा विक्रय करने वाले मदिरा तस्कर पर की गई कार्यवाही
खेत में बने मकान में छिपा कर रखी गई थी अवैध शराब
आबकारी विभाग की टीम ने की कार्यवाही
छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में गढ़ा के पास ग्राम सदना में अवैध मदिरा विक्रय करने वालों पर कार्यवाही की गई। आबकारी अधिकारी बी.आर. वैद्य ने बताया कि आरोपी अभिषेक तिवारी पिता कौशल तिवारी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सदना के कब्जे से 37.9 लीटर देशी एवं विदेशी मदिरा जब्त की गई। आरोपी पर म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)क के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। संबंधित आरोपी ग्राम सदना स्थित अपने खेत से अवैध मदिरा विक्रय करता है। कार्रवाई में जब्त अवैध मदिरा का कुल अनुमानित मूल्य लगभग 18 हजार रूपए है। अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
जनपथ दर्शन न्यूज चैनल के लिए चैनल हेड मनेन्दु पहारिया की रिपोर्ट।