पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने अवैध हथियार अवैध शराब, मादक पदार्थ, जुआ सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया है। इसी क्रम में समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब सहित अन्य नशीली सामग्री, अवैध हथियार, जुआ सट्टा के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
थाना लवकुश नगर पुलिस को विगत रात्रि रोड पेट्रोलिंग के दौरान करीब 1 बजे प्रतापपुरा रोड में आईटीआई कॉलेज के सामने कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी लवकुश नगर नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लवकुश नगर निरीक्षक प्रशांत सेन एवं पुलिस टीम थाना मोबाइल वाहन अन्य मार्ग में परिवर्तित कर गोपनीय तरीके से संदेहियों के पास पहुचे। स्ट्रीट लाइट के नीचे जूए का फड़ चल रहा था, घेराबंदी करते हुए 4 आरोपियों को पकड़ा गया, तलाशी ली गई। जुआ के फल एवं चारों आरोपियों के पास से कुल 32100 रुपये नगद राशि व जुआ में प्रयुक्त ताश की गड्डी 52 पत्ते सहित जप्त किये गए।
जुआ खेल रहे चारों जुंवारियो पप्पू उर्फ आशिक खान पिता बसीर मोहम्मद निवासी वार्ड नंबर 1 लवकुश नगर, सोहन सिंह ठाकुर पिता गजराज सिंह ठाकुर निवासी ग्राम सिजई थाना लवकुश नगर, जीतू अहिरवार पिता राम आसरे निवासी वार्ड नंबर 1 लवकुश नगर एवम लोकेंद्र सिंह ठाकुर पिता मीरा सिंह निवासी मुडेरी थाना लवकुश नगर को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। उक्त आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट में अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही की गई।
अभियुक्त पप्पू उर्फ आशिक खान एक आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध अवैध शराब, मारपीट, अवैध हथियार, जुंआ के 4 अपराध एवं लोकेंद्र सिंह के विरुद्ध अवैध शराब संबंधी अपराध पूर्व से दर्ज हैं।
विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक माता बदल पटैल, आरक्षक रमाकांत तिवारी, आरक्षक उमेश वर्मा , आरक्षक बलराम , आरक्षक अनिल यादव , आरक्षक देव सिंह , आरक्षक सतीश सिंह , आरक्षक ह्देश नायक, आरक्षण उदय सिंह, आरक्षक चाँद खान, आरक्षक अभिषेक त्रिपाठी की भूमिका रही ।