पन्ना में आदिवासी मजदूर की चमकी किस्मत, अब तक का सबसे बड़ा हीरा, नायाब हीरे की अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ तक की हो सकती है।
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती ने भीषण गरीबी में गुजारा करने वाले एक आदिवासी परिवार को मालामाल कर दिया है। पन्ना में मजदूर चुनवादा आदिवासी निवासी अहिरगुवा की को कृष्णा कल्याणपुर पटी की उथली हीरा खदान से 19 कैरेट 22 सेंट के वजन का हीरा मिला है।